टैली के सभी वाउचर की एंट्री कैसे करे?
टैली में कुल लगभग जितने तरह के वाउचर होते है उन सभी की एंट्री नीचे दी गयी है-
For Tally Prime New Notes Click Here
Tally में वाउचर के कई प्रकार होते है उन सभी तो यहाँ समझाया गया है वाउचर का अर्थ आप बिल या रसीद से ले सकते है अर्थात् कितने तरह के बिल होते है यह हम जान सकते है
2.) पेमेंट वाउचर (Payment Voucher) - जब भी बिज़नस किसी को भुगतान करेगा चाहे वह कैश हो या चेक तब एंट्री पेमेंट वाउचर में होगी जैसे राम को ३००० का भुगतान किया| इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY F5 है |
3.) परचेस वाउचर (Purchase Voucher)- जब भी बिज़नस में माल खरीदा जायेगा तब एंट्री हमेशा परचेस वाउचर में होगी परचेस वाउचर की विंडो २ तरह की होती है एक वो जिसमे स्टोक डिटेल्स देनी होती है और एक वो जिसमे केवल Dr. और Cr. बताना होता है दोनों विंडो में स्विच करने के लिए CTRL + V दबाना होता है | इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY F9 है |
4.) सेल्स वाउचर (Sales Voucher )- जब भी बिज़नस से माल बेचा जायेगा तब एंट्री हमेशा सेल्स वाउचर में होगी सेल्स वाउचर की विंडो २ तरह की होती है एक वो जिसमे स्टोक डिटेल्स देनी होती है और एक वो जिसमे केवल Dr. और Cr. बताना होता है दोनों विंडो में स्विच करने के लिए CTRL + V दबाना होता है | इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY F8 है |
5.) कॉण्ट्रा वाउचर ( Contra Voucher) - बैंक से कैश निकला और बैंक में कैश जमा किये इस तरह की एंट्री कॉण्ट्रा वाउचर में होंगी अर्थात जब बिज़नस का कैश उसी के एक अकाउंट से निकल कर दुसरे अकाउंट में जमा होता है जो की उसी बिज़नस का अकाउंट है तब यह एंट्री कॉण्ट्रा होगी जैस कैश टू बैंक , बैंक टू कैश , बैंक टू बैंक आदि | इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY F4 है |
6.) डेबिट नोट वाउचर ( Debit NoteVoucher) - जो माल हमने खरीदा यदि वह गलत या खराब आ जाये तब उस मॉल को वापस करने की एंट्री डेबिट नोट वाउचर में की जाएगी जैसे राम को ३००० का मॉल बापस किया | इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY CTRL + F9 है | यह वाउचर तभी काम करेगा जब हम डेबिट नोट का फीचर इनेबल कर देंगे |
7.) क्रेडिट नोट वाउचर ( Credit Note Voucher) - जो मॉल हमने बेचा यदि वह गलत या खराब निकले तो उस माल को वापस लेने की एंट्री क्रडिट नोट वाउचर में होगी जैसे सुरेश ने २००० का माल हमे वापस किया | इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY CTRL + F8 है | यह वाउचर तभी काम करेगा जब हम क्रेडिट नोट का फीचर इनेबल कर देंगे |
8.) स्टॉक जर्नल वाउचर (Stock Journal Voucher) - यह वाउचर तभी काम करेगा जब गोदाम का फिचर्स इनेबल होगा इस वाउचर में स्टॉक को एक गोदाम से दुसरे गोदाम में जब ट्रान्सफर किया जाता है तब इस वाउचर का उपयोग किया जाता है| इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY ALT +F7 है |
9.) फिजिकल स्टॉक (Physical Stock Voucher)- यदि हमारे गोदाम में स्टॉक की मात्रा और टैली में स्टॉक की मात्रा अलग अलग हो तब हम फिजिकल स्टॉक वाउचर का उपयोग करते है जैसे टैली में मेन लोकेशन पर १०० पेन है जबकि वास्तविकता में मेन लोकेशन पर 98 पेन है तब हम फिजिकल स्टॉक वाउचर से टैली में भी 98 पेन कर देंगे | इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY ALT + F10 है |
10. जर्नल वाउचर ( Jounral Voucher) - दो एकाउंट्स के बीच अमाउंट को एडजस्ट करने के लिए जर्नल वाउचर का उपयोग किया जाता है | या फिर वह एंट्री जो किसी वाउचर में न जाये उसे हम जर्नल वाउचर में कर सकते है| जर्नल वाउचर एंट्री में कैश और बैंक छोड़कर सभी एकाउंट्स आते है | टैक्स टीडीएस कैलकुलेशन भी जर्नल वाउचर में की जाती है | इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY F7 है |
11.) मेमोरेंडम वाउचर ( Memorandum Voucher) - "टैली में Memo Voucher का उपयोगे ऐसी एंट्री करने के लिए किया जाता है जो कुझ समय के लिए की जाती है और जिनका प्रभाव खातो पर नही पड़ता है| अर्थात केवल याद रखने के लिए उपयोग किया जाता है | इसे ही हम मेमो VOUCHER या MEMORANDUM VOUCHER कहते है | इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY CTRL + F10 है | यह वाउचर तभी काम करेगा जब हम ऑप्इशनल वाउचर का फीचर इनेबल कर देंगे |
12.) रिजेक्शन इन ( Rejection In Voucher)- खराब स्टॉक को लेने की एंट्री रिजेक्शन इन में की जाती है | इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY CTRL + F6 है | यह वाउचर तभी काम करेगा जब हम रिजेक्शन आउट का फीचर इनेबल कर देंगे |
13.) रिजेक्शन आउट (Rejection Out Voucher)- खराब स्टॉक देने की एंट्री रिजेक्शन आउट में की जाती है | इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY ALT+ F6 है | यह वाउचर तभी काम करेगा जब हम रिजेक्शन इन का फीचर इनेबल कर देंगे |
14.) POS वाउचर (Pos Voucher)- यह एक तरह का सेल्स का ही वाउचर है जिसका उपयोग तब किया जाता है जब हम माल कस्टमर को बेचते है या जब किसी भी स्टॉक को बस 1 या २ यूनिट में बेचते है यानि कम सेल्स में पॉइंट ऑफ़ सेल्स का उपयोग करना होता है जिससे समय की बचत और एक छोटा सा इनवॉइस प्रिंट आसानी से हो जाता है| इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट KEY F8 ही है | यह वाउचर तभी काम करेगा जब हम वाउचर टाइप्स में जाकर इस वाउचर को बना लेंगे |
15.) परचेस आर्डर (Purchase Order Voucher)- परचेस करने से पहले उस सामान का आर्डर देना होता है जिसे परचेस आर्डर कहा जाता है जिसकी एंट्री परचेस वाउचर में की जाती है | इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट के ALT + F4 है | यह वाउचर तभी काम करेगा जब हम परचेस आर्डर का फीचर इनेबल कर देंगे |
16.) सेल्स आर्डर (Sales Order Voucher) - सेल्स करने से पहले सेल्स का आर्डर लिया जाता है जिसकी एंट्री सेल्स आर्डर वाउचर में की जाती है| इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट |ALT + F5 है| यह वाउचर तभी काम करेगा जब हम सेल्स आर्डर का फीचर इनेबल क्र देंगे |
17.) अटेंडेंस वाउचर ( Attendence Voucher) - स्टाफ में एम्प्लोयी कितने दिन छुट्टी पर थे कितने दिन सिक लीव ली और कितने घंटे ओवरटाइम किया इसकी एंट्री की जाती है CTRL +F5 से एंट्री करते है | यह वाउचर तभी काम करेगा जब हम पेरोल का फीचर इनेबल कर कर पेरोल इफ़ो कर देंगे |
18.) पेरोल वाउचर (Payroll Voucher)- इस वाउचर में स्टाफ को कितनी सैलरी देनी है इसकी कैलकुलेशन की जाती है| CTRL+ F4 इस वाउचर को सेलेक्ट करने के लिए टैली में इसकी शॉर्टकट की है | यह वाउचर तभी काम करेगा जब हम पेरोल का फीचर इनेबल कर कर पेरोल इफ़ो कर देंगे |
Tally Prime Notes In Hindi
टैली एंट्री के कुछ उदाहरण -- आप इन एंट्री की मदद से अभ्यास कर सकते है |
Tally Voucher Entry For Practice
1-Apr 5,00,000 रुपये के साथ शिवम कंप्यूटर शुरू होता है। 1,00,000 रुपये के साथ भारतीय स्टेट बैंक में एक बैंक खाता खोलता है।
2-Apr 30,000 का फर्नीचर और 25,000 का मशीनरी खरीदा।
3-Apr 2,00,000 रुपये का सामान खरीदा।
4-Apr 25,000 रुपये का सामान बेचा।
5-Apr 50,000 रुपये के साथ IDBI बैंक में एक बैंक खाता खोलता है।
6-Apr 25,000 का सामान Micro Computer से खरीदता है।
7-Apr 33,000 का सामान Rajesh को बेचता है।
8-Apr 25,000 का कंप्यूटर अपने व्यवसाय के लिए खरीदता है। SBI चेक के द्वारा भुगतान करता
है।
है।
9-Apr 20,000 रुपये का भुगतान Micro Computer को IDBI चेक द्वारा करता है।
10-Apr 32,500 रुपये नगद राजेश से प्राप्त करता है। उसे 500 रुपये का छूट देता है।
11-Apr 50,000 का सामान Computer World से उधार में खरीदता है।
12-Apr 30,000 का सामान Rajendra को उधार में बेचता है।
13-Apr 5,000 का सामान Computer World को वापस करता है और SBI चेक द्वारा उसका बाकी पैसा देता है।
14-Apr 15,000 का सामान Micro Computer से खरीदकर Raj Computer को 16,500 में बेचता है।
15-Apr 500 का सामान Raj Computers वापस करता है जिसे Micro Computer को वापस कर दिया
जाता है।
जाता है।
16-Apr 25,000 SBI में और 10,000 IDBI में जमा करता है।
17-Apr 10,000 का सामान खरीदता है।
18-Apr 6,000 का सामान Digital Computer को नगद में बेचता है।
19-Apr 14,500 का चेक Raj Computers देता है जिसे IDBI बैंक में जमा किया जाता है।
20-Apr 10,000 का सामान नगद खरीदकर 11,500 नगद में बेचता है।
21-Apr 5,000 IDBI बैंक से मालिक के खुद के उपयोग के लिए निकालता है।
22-Apr 10,000 Micro Computer को SBI चेक द्वारा भुगतान करता है।
23-Apr 5,000 का Printer ऑफिस उपयोग के लिए खरीदता है।
24-Apr 20,000 का सामान Micro Computer से खरीदता है। 15,000 का नगद भुगतान करता है।
25-Apr 1,000 का Telephone Bill IDBI चेक द्वारा भुगतान करता है।
26-Apr 1,500 जा Electricity Bill का भुगतान SBI चेक द्वारा करता है।
27-Apr 25,000 का सामान बेचता है।
28-Apr 45,000 का सामान Ranjan Infotech से खरीदता है और उसे 25,000 देता है।
29-Apr 27,000 का सामान Infotech Computer को बेचता है.
30-Apr 10,000 ऑफिस का किराया और 15,000 वेतन का भुगतान करता है।
Tally With Gst Course in One Video
Join Tally Course With Certified Certificate (Click Here)
--------------------------------------------------------------------------------------------------
Tally Hindi Notes
tally notes, tally all types Voucehr
--------------------------------------------------------------------------------------------------
Tally Hindi Notes
tally notes, tally all types Voucehr
--------------------------------------------------------------------------------------------------
- टैली में कम्पनी कैसे बनाये, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें|
- टैली में पेरोल एकाउंटिंग ,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में जीएसटी एंट्री कैसे करे ,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में बिना स्टॉक जीएसटी एंट्री कैसे करें,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में मेमोरेंडम वाउचर क्या है, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में बैकअप/रिस्टोर कैसे ले,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में चेक प्रिंटिंग कैसे करे,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में बिल में लोगो कैसे सेट करें ,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में प्राइस लिस्ट कैसे बनाये, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें|
- टैली में ऑडिट कैसे करे ,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में टीडीएस एंट्री कैसे करे,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में POS वाउचर कैसे बनाये,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में ट्रैक एडिशनल कास्ट ऑफ़ परचेसकैसे करें,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली कोर्स करने के लिए यहाँ क्लिक करे
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box