Use Reversing Journal And Optional Voucher In Tally.erp9 Notes in Hindi

Use Reversing Journal And Optional Voucher In Tally.erp9 Notes in Hindi


टैली क्या है ? जाने के लिए यह क्लिक करे
-----------------------------------------------
Use Reversing Journal And Optional Voucher In Tally.erp9 , PDF File



"टैली में Memo Voucher का उपयोगे ऐसी एंट्री करने के लिए किया जाता है जो कुझ समय के लिए की जाती है और जिनका प्रभाव खातो पर नही पड़ता है| अर्थात केवल याद रखने के लिए उपयोग किया जाता है | इसे ही हम मेमो VOUCHER या MEMORANDUM VOUCHER कहते है | इस Voucher को लेने के लिए फिचेर्स इनेबल करने के बाद कीबोर्ड पर  कण्ट्रोल बटन के साथ F10 दबाना होता है |"

तो चलिए जानते है कैसे इसका फीचर्स इनेबल किया जाता  है - 

1.) सबसे पहले कम्पनी ओपन कर लीजिये  इसके बाद कीबोर्ड पर F11 और फिर F1 दबाये |

2.) फिर दिए आप्शन में से  Use Reversing Journal And Optional Voucher को Yes करे |

Use Reversing Journal And Optional Voucher "Memo Voucher"


3.) अब सेव कर ले सेव करने के लिए आप कीबोर्ड पर CTRL+ A भी दबा सकते है |

4.) अब आप गेटवे ऑफ़ टैली की विंडो पर आये और Accounting  Voucher में जाये |


Use Reversing Journal Optional Voucher

5.) आने के बाद कीबोर्ड पर Ctrl + F10 दबा कर Memo Voucher Select करे | 
Memorandum Voucher Entry

6.) अब यह एंट्री करे जो आपका करना है उदाहरण के लिए एंट्री मान लेते है माना की , ऑफिस के लिए कुझ सामान मंगाना है और सामन कितने का आएगा इसका कोई फिक्स् पता नही है , तब हम जो भी सामान लेके आने  वाला है उसे एक अनुमानित राशी दे देंगे जैसे -

ऑफिस के लिए पेन, रजिस्टर , फाइल ,आदि   लाना है तो Raj को  हम २००/- रूपए दे देंगे |

7.) तब इसकी एंट्री आप मेमो वाउचर में करेंगे जैसा दिखाया गया है 
Memo Entry in tally.erp9


8.) अब जब राज सामान लेके आ जायेगा तब राज से हिसाब लेने के बाद  हम मेमो वाउचर वाउचर को पेमेंट वाउचर में बदल देंगे |
Report of Memo Voucher
Memorandum Voucher
Convert Memo Voucher

9.) ऐसा करने के लिए आपको Display - में Expiation Reports में जाकर Memorandum Voucher Select करना होगा |

10.) और यदि २००/-रूपए लेने के बाद किन्ही कारणों से बापस नही आता है या हिसाब नही दे पता है तो हमारा टैली में कैश  ज्यादा और रियल में कैश कम आएगा तब हम वही
Display - में Expiation Reports में जाकर Memorandum Voucherमें देख लेंगे की  कोंन सी एंट्री नही हुयी है |




अधिक जानकारी ले लिए विडियो देखे !



Tally Notes In Hindi
Tally notes in PDF

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post