टैली में वैट टैक्स क्या है, वैट टैक्स कैसे काम करता है, और टैली में वैट टैक्स एंट्री कैसे करे ?
वैट टैक्स क्या है ?
वैट टैक्स भारत में 1 अप्रेल 2005 में लागू हुआ| वैट टैक्स का अर्थ है वैल्यू एडेड टैक्स अर्थात मूल्य वर्धित कर, जब भी आप कुछ खरीदी या बिक्री करेंगे तब आपको अपने लाभ का कुछ प्रतिशत सरकार को देना होता है लेकिन यदि आपका टर्नओवर पांच लाख से कम है तो आपको कोई वैट टैक्स रजिस्ट्रेशन नही करना होता है |
उदाहरण से समझते है आपने 1000 का सामान खरीदा और 1200 में बेचा आप ने 200 की वैल्यू ऐड की तब आपको 200 रूपए लाभ का कुछ प्रतिशत सरकार को देना होगा कितना पप्रतिशत ये निर्भर करता है आपके सामान पर जैसे 10% है तो १०% वैट टैक्स के हिसाब से 20 रुपये टैक्स देना होगा |
आपको कितना टैक्स चुकाना है ये आप उपर दिए दोनों तरीको में से किसी एक से निकल सकते है |
कितने प्रतिशत टैक्स लगेगा यह वस्तु पर निर्भर करता है जैसे 4%, 5%, 10%,!2%, आदि |
वैट टैक्स किस तरह से काम करता है -
एक उदहारण से समझते है २०००० का कंप्यूटर विनोद के पास है अब वह अपना प्रॉफिट जोड़कर उसे रमेश को २२००० में बेचता है तो अब यहाँ विनोद माना १०% वैट टैक्स लगता है तो रमेश, विनोद को २२०००+१०% टैक्स = 24200 देगा जिसमे से विनोद अपने पास 22000 /- रूपए रख कर 2200 रूपए का टैक्स सरकार को रमेश के नाम से जमा कर देगा तो यहाँ टैक्स रमेश ने दिया जिसे विनोद ने बस सरकार तक पहुँचाया
Vat Tax |
अब रमेश अपना प्रॉफिट जोडकर सामान सतीश को 26000/- में बेचता है तो अब रमेश उसी सामान पर १०% टैक्स लगाकर सतीश से 26000+2600 tax = 28600/- लेता है जिसमे से रमेश 26000 अपने पास रखेगा और सतीश से मिले टैक्स में से वह टैक्स भी अपने पास रख लेगा जिसे उसने विनोद को दिया था अर्थात सतीश से मिले 2600 में से विनोद को दिए 2200 काटकर रमेश सरकार को 400 रूपए जमा कर देगा तो इस तरह सरकार के पास उस सामान का 2600 टैक्स जमा हुआ जो विनोद या रमेश न जमा जोकर केवल सतीश का टैक्स जमा होता है अर्थात विनोद ने और रमेश ने जो टैक्स दिया वह टैक्स उने वापस मिल टैक्स अंत में उसी ने दिया जिसने उस सामान का उपयोग किया जैसे की सतीश|
वैट टैक्स टैली में २ तरह से लगया जाता है पहला टैक्स या तो लेजर पर या फिर स्टोक पर यदि हम टैली में केवल एकाउंट्स मेंटेन कर रहे तो हम अकाउंट/लेजर पर टैक्स लगायेंगे और यदि स्टॉक भी मेंटेन कर रहे है तब हम स्टॉक पर टैक्स लगायेंगे तो पहले हम देखते है कि स्टोक के साथ वैट टैक्स की एंट्री बिल में कैसे करते है |
टैली में वैट टैक्स कैसे लगाये -
सबसे पहले आप अपनी बनाये जिसमे आप जानकारी सही भरे जैसे कम्पनी का नाम उसक एड्रेस और डेट
Create Compnay |
इसके बाद आप टैली में फीचर्स इनेबल करेंगे जिसके टैली F11 फिर F3 दबाना होगा और Enable Value Added Tax :? YES करेंगे और साथ ही Set/Alter Vat Details :? YES कर वैट डिटेल्स भर देंगे जैसे वैट नंबर आदि
Features Enable (Vat Tax) |
अब आप अपनी कंपनी में वैट टैक्स के लिए चार लेजेर बनायेंगे
- Purchase @ Vat Tax - Purchase - Vat - Appliable
Cretae Purchase Vat Tax Ledger In Tally.erp9 - Sales @ Vat Tax - Sales - Vat -Applicable
- Input Vat - Duties & Taxes - Type of Tax - vat
Create Sales Vat Tax Ledger in Tally Create Input Vat Tax Ledger In Tally.erp9 - Output Vat - Duties & Taxes - Type of Tax- Vat
Create Output Vat Tax Ledger
अब आप इन्वेंटरी इन्फो में जाकर स्टॉक ग्रुप बनायेंगे स्टोक बनाते समय आपको यहाँ सामान पर लगने वाला वैट प्रतिशत डालना होगा
Invenory Info - Stock Group - Create
- Computer - Primary - Yes - Vat -Yes - Taxble - 10%
Set Vat Percentage On Stock Group - Keybaord - Primary - Yes -Yes - Taxble - 10%
set vat tax % in tally
अब आप स्टॉक आइटम और यूनिट क्रिएट कर लेंगे
Inventory Info - Stock Item - Create
- Dell Computer - Computer - Pcs
- Hp Keyboard - Keyboard -Pcs
Sales Entry With VAT Tax |
अब आप इस खरीदी विक्री पर लगे टैक्स का भुगतान करेंगे जिसके लिए Accounting Voucher में Payment Voucher में एंट्री करेंगे एंट्री करने से पहले कीबोर्ड पर Alt + S दबाकर vat select करेंगे और डेट सेलेक्ट करेंगे कब से कबतक का टैक्स हम जमा कर रहे है और निम्नानुसार एंट्री करेंगे
Vat Tax Payment In Tally |
रिपोर्ट देखने के लिए आपको डिस्प्ले में Statutory रिपोर्ट में जाकर देखना होगा
उम्मीद है आपको सब समझ आ गया होगा अगर कुछ भी दिक्कत लगे कृपया कर कमेंट्स कर बताये धन्यवाद
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
और अधिक --
- टैली में कम्पनी कैसे बनाये, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें|
- टैली में पेरोल एकाउंटिंग ,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में सर्विस टैक्स एंट्री कैसे करे |जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
- टैली में वैट टैक्स एंट्री कैसे करें,जानने के लिए यहाँ क्लिक करे|
- टैली में जीएसटी एंट्री कैसे करे ,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में बिना स्टॉक जीएसटी एंट्री कैसे करें,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में मेमोरेंडम वाउचर क्या है, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में बैकअप/रिस्टोर कैसे ले,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में चेक प्रिंटिंग कैसे करे,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में बिल में लोगो कैसे सेट करें ,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में प्राइस लिस्ट कैसे बनाये, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें|
- टैली में इम्पोर्ट एक्सपोर्ट की इंट्री कैसे करे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
- टैली में ऑडिट कैसे करे ,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में टीडीएस एंट्री कैसे करे,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में POS वाउचर कैसे बनाये,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली में ट्रैक एडिशनल कास्ट ऑफ़ परचेसकैसे करें,जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- टैली कोर्स करने के लिए यहाँ क्लिक करे
tally erp 9, tally notes, tally erp 9 notes, tally 7.2, tally 9, tally 9.0, tally erp 9 price, tally erp, tally course, tally accounting, tally tutorial, tally erp 9 pdf, tally erp9, tally notes in hindi, tally erp 9 tutorial, learn tally, tally in hindi, tally online, tally new version, computer tally course fees, tally erp 9 in hindi, all in one, online classes, amazon computers, online tally course, online computer, tally basics, tally version, cloud computing services, tally support, tally computer course, tally course in hindi, computer course in hindi, cheque printer, learn hindi online, amazon india mobiles, ms office excel, tally academy, computer tally, amazon site, cloud computing, amazon download, amazon website, hindi typing master download, amazon online india, tally classes, features of tally, excel to tally, tally entries, tally help
what is tally erp 9, tally introduction, certificate courses, payroll in tally, hindi typing master, microsoft excel online, tally erp 9 free download, amazon india
basic computer course, technology news today, tally certificate, tally on mobile, erp 9, tally helpline, hindi input download, tally app, tally solutions help, tally free download, computer excel, top mobiles in india, tally helpline no, computer hardware course, tally online test, complete in hindi, tally login, hindi video youtube, hindi typing
cloud computing courses, 9 in hindi, cost center in tally, tally gst, amazon certification, excel download, hindi typing download, what is tally, typing master download
learn hindi, mangal font hindi typing, typing master for computer, tally course near me, tally mcq, online typing master, how to type in hindi, tally classes near me
ms office download, excel formulas in hindi, , amazon in hindi, hindi typing font, technology news in hindi, hindi c, google hindi input
tds entry in tally, fb comments in hindi, company creation in tally, hindi blog, excel in hindi, learn hindi typing, how to create company in tally, account in hindi, blogging kya hai
computer shortcut keys
audit in hindi
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box