TDS
टैक्स दो तरह के होते है पहला डायरेक्ट टैक्स और दूसरा इन डायरेक्ट टैक्स, डायरेक्ट टैक्स उसे कहा जाता है जहाँ कोई व्यक्ति डायरेक्ट टैक्स देता है जबकि इन डायरेक्ट टैक्स अप्रत्यक्ष रूप से दिया जाता है जैसे इनकम टैक्स जमा करना, डायरेक्ट टैक्स है जबकि जब कोई व्यक्ति कोई सामान खरीदता है तो वह उस पर जो टैक्स देता है वह इनडायरेक्ट टैक्स होता है क्यूंकि वह हमारे द्वारा सीखे सरकार को नही दिया जाता है वह दुकानदार हमारा टैक्स सरकार को देता है |
TDS क्या होता है ?
टीडीएस एक प्रकार का इनकम पर लगने वाला कर (tax) है यह किसी व्यक्ति या संस्था या कम्पनी पर तब लगता है जब वह किसी अन्य व्यक्ति या संस्था या कम्पनी से एक सीमा के ऊपर पैसा प्राप्त करते है | उदहारण के लिए यदि A कंपनी का कोई काम जैसे (सेल्स करना, विज्ञापन करना, सर्विस या कोई भी कार्य) किसी अन्य व्यक्ति B द्वारा किया जाता है तो A, B को काम करने के बदले एक धनराशी देगा तब A धनराशी पूरी न देकर उसमे टैक्स काट कर B को भुगतान करेगा
एक छोटी सी कहानी से समझते है TDS के बारे में -
टैली में TDS की एंट्री कैसे करे?
टैली में TDS एंट्री करने के लिए सबसे पहले आपको कम्पनी बनाने के बाद तीन लेजर बनाने होंगे उसके बाद फिर हम वाउचर एंट्री में टीडीएस कैलकुलेट करेंगे फिर टीडीएस और कमीशन का भुगतान करेंगे अर्थात नीचे दी गयी एंट्री को समझे आपको समझ आ जायेगा -
यहाँ हम मान रहे है कि हमारी कम्पनी ने अजय को 5,0000 का कमीशन दिया है चूँकि यहाँ अमाउंट 15000 से ज्यादा है इसलिए हम भुगतान करने से पहले TDS काटेंगे फिर भुगतान करेंगे -
टैली में टीडीएस एंट्री करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें -
1.) सबसे पहले कंपनी ओपन करे जिसमे कम्पनी का एड्रेस सही भरे जैसे इंडिया,मध्यप्रदेश
TDS ऑप्शन YES कर डिटेल्स भरे3.) कमीशन का खाता बनाएं इसमे भी टीडीएस इनेबल करें और Activate करने के बाद क्रिएट पर क्लिक करें
यहाँ डिटेल्स को भरे जैसा सेक्शन में बताया गया है |
4.) अब अंत में TDS का लेजर बनाये और इसमे भी TDS इनेबल करें
5.) अब जर्नल वाउचर में जाकर एंट्री करें
6.) और अब अजय को जो अमाउंट दिखाई दे रहा है वो भुगतान करें
टैली में tds tax का की भुगतान एंट्री कैसे करें?
अपने पुरे समय अवधि में जितना भी टैक्स टीडीएस के रूप में काटा है एक समय बाद जैसे एक महीने के बाद सभी कटे हुए टीडीएस राशी का भुगतान कर सकते है | यह अपने आप ही, जितनी बार अपने tds काटा है वह राशी पहचान लेगा
1.) वाउचर में जाकर पेमेंट वाउचर सेलेक्ट करें
2.) अब कीबोर्ड पर ALT+F दबाएँ या फिर राईट साइड में ऑटो फिल ऑप्शन को सेलेक्ट करें
3.) अब स्टेट पेमेंट सेलेक्ट करें और कब से कब तक का टैक्स भर रहे है वह डेट सेलेक्ट करें सेक्शन जो आपने दिया था वह सेलेस्ट करे और सब भर सेव करे |
4.) अपने आप ही आप टैक्स आ जायेगा एंट्री सेव करे लें |
TDS Entry In Tally Prime Watch Video
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box