TDS (Tax Detected at Source) In Tally.erp9 release 6.0.3 in Hindi/English - tech Gnb

Tuesday, April 17, 2018

TDS (Tax Detected at Source) In Tally.erp9 release 6.0.3 in Hindi/English


TDS On Tally


TDS Stand For Tax Detected at Source (TDS Notes In Hindi/English) 



Introduction : टीडीएस एक तरह का इनकम टैक्स है, जोकि इनकम मिलते समय कंपनी द्वारा काटा जाने वाला टैक्स है , इसे हम एक तरह से एडवांस्ड टैक्स कह सकते है जिसमे सरकार हमे मिलने  वाली राशी का कुछ  हिस्सा अपने पास रख लेती है , यहा आप ध्यान दे की सरकर टैक्स को सुरछित अपने पास रखती है, अर्थात अभी हमारा कोई टैक्स नही लगा है| अब आप सोचने लंगेग की सरकार क्यों हमारा पैसा अपने पास रखेगी? तो सरकार ऐसा इसलिय करती है ताकि टैक्स चोरी को रोका जा सके |
(TDS is a kind of income tax, which is a tax deducted by the company while getting income, we can call it advanced tax in a manner in which the government retains the rightful share of the amount we get, here you pay attention. The government keeps the tax on hold, that is, no tax has been paid to us now. Now you think LONG government will keep our money? So the government does this so that tax evasion can be prevented)


और जब हमारा प्रीवियस इयर पूरा हो जाता है(वह बर्ष जब हमारे द्वारा कमाए गये पेसो पर टैक्स कैलकुलेट होता है ) और फिर उसे असिस्त्मेंट इयर ( वह वर्ष जब हमे कैलकुलेट टैक्स को भरना होता है )  तब हमारे द्वारा भरे जाने वाले टैक्स में से वह राशी कम कर दी जाती है, जो सरकार दुवापहले ही ली जा चुकी है| अगर  इस साल हमारा कोई भी टैक्स कैलकुलेट नही हुआ है तो, जो टीडीएस सरकार के पास जमा है वो टैक्स सरकार द्वारा वापस हमे मिल जाता है|
(And when our previous year is completed (the year when tax calculations are made on our earned pesos) and then it is the assemsnet year (the year when we have to complete the calculate tax) then by our tax The amount is reduced, which has already been taken by the government. If any of our tax calculations have not happened this year, then the TDS government has deposited it with the tax authority.)



उदाहरण : आशा  ट्रेडर्स  कंपनी का Previous year में TDS 25000/- कटा जोकि सरकार के पास सुरछित है, और Previous Year में इनकम टैक्स 60000/- कैलकुलेट हुआ तब आशा ट्रेडर्स को Income Tax केवल 60000-25000= 35000/- शेष 35000/- ही देना रहेगा
 और यदि आशा ट्रेडर्स का इनकम टैक्स 10000/- ही कैलकुलेट हुआ तो 
सरकार दुआर आशा ट्रेडर्स को 10000-25000= -15000/- अर्थात 15000 रूपए सरकार को आशा ट्रेडर्स को वापस करना होगा यानी की आशा ट्रेडर्स को कोई भी टैक्स नही देना होगा |

(Example : Asha Traders is getting the TDS 25000 / - in the previous year, which is secure with the government, and income tax of 60000 / - in the previous year, then Asha Traders can get Income Tax only 60000-25000 = 35000 / - remaining 35000 / - will only pay  And if the Asha Trader's income tax is 10000 / - only thenGovernment Durai Asha Traders will have to pay Rs 10000-25000 = -15000 / - ie Rs 15,000 rupees to the Asha traders, ie, Asha traders will not have to pay any tax)

चलिए देखते है इसे टैली में कैसे करे -

1.)सबसे पहले कम्पनी  ओपन करेंगे 
(The company will first open)

2.) इसके बाद कीबोर्ड पर F11 और फिर F3 की दबाकर "Enable Tax Deducted at source" आप्शन को YES कर लेंगे 
(After this pressing F11 and then F3 on the keyboard, you will do the "Enable Tax Deducted at source" option.)

और इसी के निचे दिए आप्शन "Set/Alter TDS Details को YES करकर डिटेल्स भर देंगे जैसा इस चित्र में दिखाया  गया हैं -
(And the details given below will fill the details by making the "Set / Alter TDS Details YES as shown in this picture -)


"Set/Alter Details of Responsible Person" ? YES करेंगे यहाँ हमे उस व्यक्ति की डिटेल्स देनी है जो कम्पनी में जिमेदार होगा टैक्स काटने में, उस व्यक्ति की सारी डिटेल्स भर देंगे जैसे चित्र में दिखाया गया है -
("Set / Alter Details of Responsible Person"? Yes, here we will give details of the person who will be responsible in the company, in the cutting of tax, will fill all the details of that person as shown in the picture -)


याद रहे, कम्पनी बनाते समय एड्रेस इंडिया सेलेक्ट हो वरना यहाँ ये आप्शन दिखाई नही देगा 
(Remember, while making a remembering company, get selected from Adress India or else this option will not appear here.)
3.) इतना होने के बाद इस सब को सेव कर लेंगे 
( After all this will save all this)
4.) अब एंट्री करने के लिए हमे अकाउंट ओपन करने होंगे मान लीजिये राम से हमने माल ख़रीदा तो अब उसे हम पेमेंट करने वाले है तो उसका पेमेंट अमाउंट 40000 रूपए है जो की टीडीएस के दायरे में आता है तो हम इस राशी पर टीडीएस काट कर रमेश को पेमेंट करेंगे ऐसा करने के लिए हमे निम्न चरण दोहराने होंगे - 
(Let us now open an account to enter the account. Suppose we bought the goods from Ram, now we are going to make payment, then its payment amount is 40000 rupees, which comes under the TDS, then we deduct TDS on this amount to Ramesh To do this, we will have to repeat the following steps -)
सबसे पहले एकाउंट्स इन्फो में जाकर लेजर क्रिएट करेंगे 
जो कुछ इस प्रकार होगा 
(First of all, go to Accounts Info and create ledger Whatever will be)
पहला लेजर राम का बनाया गया है -
(The first ledger is made of RAM -)

इसके  बाद दूसरा लेजर कमीशन का बनाया जायेगा जो इस प्रकार होगा 
(After this the second ledger commission will be made which will be)

और NEW Categories कुछ इस तरह बनाई जाएगी यहाँ कमीशन के हिसाब से आपको टीडीएस परसेंटेज और एक्ट सेलेक्ट करना होगा सैलरी पर अलग रेंट पर अलग और कमीशन पर अलग होगा यहाँ हमने कमीशन पर बनाया है आप अपनी एंट्री के हिसाब से दूसरा बना सकते है -
(And NEW Categories will be created in this way. Here you will have to select TDS Parantage and Act according to the commission on the different tariffs on the salaries and will be different on the commission. Here we have made on the commission. You can make the second according to your entry -)

 और फिर तीसरा लास्ट लेजर बनाया जायेगा जोकुछ  इस प्रकार होगा 
(And then the third Last Ledger will be made, which will be)

 लेजर ओपन होने के बाद एकाउंटिंग वाउचर में एंट्री करेंगे
जर्नल वाउचर (F7) में पहले कैलकुलेशन करंगे जो कुछ इस प्रकार होगी -
 (After opening the ledger, we will enter accounting vouchers Journal voucher (F7) will first calculate which will be as follows -)


यहाँ आप देखंगे की राम को जब हमने 40000 का पेमेंट दिया तो अपने आप ही उसके खाते में 4000 रूपए कम हो गये जो टीडीएस के रूप में जमा हो गये और राम को 36000 रूपए का पेमेंट होगा |
(Here, you will see that when we paid 4,000 rupees to Ram, we lost 4000 rupees in his account, which got deposited in the form of TDS and Ram would get 36,000 rupees)

पेमेंट करने के लिए पेमेंट वाउचर में जाकर एंट्री करेंगे जो इस  प्रकार होगी (To pay, the entry will be entered in the payment voucher which will be as follows)



और अंत  में हमारे द्वारा कटा गया टैक्स टीडीएस की एंट्री भी पेमेंट वाउचर F5 में कर देंगे करने के लिए पेमंट वाउचर में Alt + S दबाकर डिटेल्स भर देंगे जो इस प्रकार होंगी 
(And finally we will fill the tax deducted by TDS by entering the payment voucher in F5 to fill in the details by pressing Alt + S in the Payment Voucher which will be as follows.)

या फिर आप डायरेक्ट टीडीएस लेजर लेकर भी एंट्री कर सकते है |
(Or you can also enter with Direct TDS Ledger.)



जिसके बाद इसकी रिपोर्ट डिस्प्ले में Statutory Report में TDS रिपोर्ट्स में देख लेंगे 
(After that, its reports will be seen in the TDS reports in Statutory Report)

और जानकरी के लिए ये टीडीएस एंट्री का विडियो देखे-

 For More Information Watch This Video -

                   More Topics:
 
और अधिक --










No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages