टैली से चेक प्रिंट करना (Enable Cheque Printing in Tally.erp9)

टैली से चेक प्रिंट करना (Enable Cheque Printing in Tally.erp9)

Cheque Printing in Tally.erp9 

(टैली में चेक कैसे प्रिंट करें)

Introduction:- टैली में आप किसी भी क्रेडिटर या किसी भी प्रकार के भुगतान को चेक द्वारा कर सकते है और इसके लिये आपको हाथ से चेक भरकर देना होता है लेकिन हाथ से भरे चेक में गलतियाँ हो सकती है|


 इसलिए कम्पनी द्वारा अधिकतर चेक प्रिंट कर कर दिए जाते है यहाँ चेक प्रिंट का मतलब चेक में लिखी जानी वाली डिटेल्स जैसे नाम , राशी अंको में , राशी शब्दों में, डेट ,हस्ताछर ये सभी डिटेल्स हम चेक पर पेन से न लिखकर टैली की मदद से चेक पर प्रिंट करा सकते है जिससे चेक साफ सुधरा भी दिखेगा और फ्रोड से भी बचा जा सकता है |





टैली में चेक प्रिंट करें के लिए कुछ चरण है उनका पालन करना होगा 
(There are some steps to follow to print a check in the tally)

1.) सबसे पहले कम्पनी फीचर में F11 और F1 दबाये फिर Enable cheque Printing Option YES करें |

Enable Cheque Printing (Hindi Tally Notes)


2.) अब एकाउंट्स इन्फो में बैंक का लेजर क्रिएट करेंगे 

bank ledger create for cheque printing 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को ग्रुप बैंक में रखेंगे फिर सेट प्रिंट चेक आप्शन को YES करेंगे जैसे ही YES करेंगे सामने स्क्रीन ओपन हो जाएगी 
(You will keep the State Bank of India in a group bank, then set the print check option to YES, as soon as YES does, the screen will open.)

"एक बाद याद रहे यदि आप टैली का न्यू वर्जन उपयोग कर रहे हैं तो आप को काफी आसानी होगी क्यूंकि जब आप डिटेल्स भरेंगे तो डाइमेंशन्स अपने आप आ जायंगे"


  1. बैंक का नाम दीजिये  
  2. अंडर ग्रुप रखिये 
  3. नाम लिखिए 
  4. फिर अकाउंट नंबर 


फिर IFSC कोड लिखिए जैसे ही आप ifsc कोड लिखंगे वैसे ही लिस्ट ऑफ़ बैंक सामने आ जाएँगी आप अपना बैंक सेलेक्ट करें फिर आपके सामने उस बैंक में उपयोग होने वाले चेक की लिस्ट आ जाएगी 

  1. Name the bank
  2. Keep under group
  3. Write the name
  4. Then account number



Cheque Format 

अब आप आपके पास जो चेक है उसे सेलेक्ट करे तब अपने आप ही डाइमेंशन्स आ जायेंगे 




और यदि आपके पास जो चेक है वो सैंपल फॉर्मेट से मैच नही होता है तो आप USER Define आप्शन को चूस करे और फिर  सामने पोंट्स इंटर करे


3.) यहाँ हमसे यह पूछा जा रहा है की कौन सी शब्द कहाँ आये अर्थात जैसे दिनांक कहाँ आये तो हमे यहाँ उस चेक के साइज़ के हिसाब से डाइमेंशन्स सेट करेंगे जैसे टॉप से 10 और लेफ्ट से 180  ऐसा सेट करने पर दिनाकं अपने आप ही उसी जगह जाकर लिखी होगी इसी तरह नाम चेक पर कहाँ प्रिंट हो वो हम यहाँ बता देंगे 



लगभग सभी चेक का साइज़ एक जैसा होता है इसलिए हम निचे दिए पॉइंट्स का उपयोग भी कर सकते है या फिर आप अपने चेक को स्केल से नाप कर पॉइंट निकाल सकते है |



मानक पॉइंट्स निम्न प्रकार है -





5.) अब ये संपेल प्रीव्यू दिखा रहा है-


 अगर हमे लगता है की कुछ गलत है जैसे "राशी" चेक में कुछ ज्यादा निचे आगयी है तब हम अमाउंट के कोलम में लिखे नंबर को कुछ घटा देंगे  |
सब कुछ ठीक होने पर सेव करे देंगे 

6.) अब आप जब भी किसी भी पेमेंट वाउचर में एंट्री करेंगे जिसमे भुगतान करते समय आप बैंक से करे तब अपने आप ही चेक प्रिंट हो जायेगा



7.) और कॉण्ट्रा वाउचर में जब भी पैसे बैंक से निकालने की एंट्री करेंगे तब भी सेव होते ही चेक अपने आप प्रिंट हो जायेगा |



Enable Cheque Printing - 


उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा टैली के और नोट्स पाने के लिए आप यहाँ क्लिक करे  GNB Classes Tally Notes In Hindi/English 









Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post