Set company Logo In Tally.erp9
"टैली में लोगो सेट करने के लिए सबसे पहले एक इमेज तैयार कर ले जोकि 100 पिक्सल से कम और jpg या bmp फॉर्मेट में हो जिसे अपनी किसी एक लोकल डिस्क ड्राइव D:\ या F:\ किसी भी ड्राइव में रख ले|
इसके बाद टैली में कंपनी में ओपन करे कीबोर्ड पर F11 और F1 की को दबाये फिर आपको एक आप्शन मिलेगा Enable Company Logo उसे YES करे फिर लोकेशन में वह एड्रेस टाइप करे जिस एड्रेस पर आपने लोगो रखा था और उसी नाम को लिखे जैसे D:\logo.jpg
बस आपका लोगो सेट है आप आप किसी भी सेल्स बिल को प्रिंट कर कर देखे लोगो आ जायेगा "
इमेज कैसे तैयार करे जाने
वेसे लोगो हर कंपनी का बना होता है बस उस का फॉर्मेट सेट करना होता है तो देखेते है कैसे उसे ठीक करे
- आपका लोगो या तो कंप्यूटर किसी फोल्डर में होगा या फिर आपकी ऑफिस के वेबसाइट या ईमेल पर होगा वहा से आप पहले लोगो अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करे
- अब उस इमेज पर राईट क्लिक करे और OPEN WITH पर क्लिक कर Paint में ओपन करे
- पेंट में आने के बाद resize pr click करे और पिक्स्ल में 100 type कर ओके करे
File Menu में जाकर Save As Pr click करे और कंप्यूटर में ड्राइव चूस करे जैसे Local Disk (D) या Local Disk (F)
- फिर उसका एक नाम दे जैसे logo
- उसी के निचे टाइप में Jpeg सेलेक्कट करे
सेव पर क्लिक करे
इसके बाद आपको टैली ओपन करना है और फिर आपको कम्पनी फीचर्स में जाना है F11 और फिर F1 से
निचे Enable Compnay Logo YES करदें
अब वह लोकेशन टाइप करें जिस लोकेशन पर आपने लोगो/इमेज सेव की थी |
जैसे F:\Logo.jpg और फिर सेव करे लें
अब आप जब भी सेल्स बिल प्रिंट करेंगे अपने आप लोगो आ जायेगा
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे -
और अधिक --
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box