Maintain Cost Centers In Tally Hindi ( कॉस्ट सेंटर का उपयोग टैली में कैसे करे ? ) - tech Gnb

Thursday, July 4, 2019

Maintain Cost Centers In Tally Hindi ( कॉस्ट सेंटर का उपयोग टैली में कैसे करे ? )

Cost/Profit Center Management 

What is Cost Center In  Tally? 

टैली में कास्ट सेण्टर क्या है?

सरल शब्दों  में बात करे तो कोस्ट सेण्टर का अर्थ एंट्री करते समय होने वाले खर्चो को एंट्री में दिखाना होता है  अर्थात जैसे आपके पास एक एंट्री है की ऑफिस के लिए आपने स्टेशनरी खरीदी तो वेसे जब इस एंट्री को किया जायेगा तो कुछ इस प्रकार होगी

 (In simple terms, the cost of the cost center is to show the entry at the time of entry.That is, you have an entry that if you bought the stationery for office, then when this entry will be done then something like this will be)

Payment Voucher (F5) 
 Dr. Stationary A/c      750/-
 Cr. Cash                              750/-



अब इस एंट्री में एक समस्या ये है की यहाँ इस बात का कोई जिक्र नही है की स्टेशनरी में क्या ख़रीदा जिससे हमे बाद में हिसाब निकालने में दिक्कत आएगी 
 (Now there is a problem in this entry that there is no mention of what is bought in the stationery, which will make it difficult for us to calculate the account later.)

इस समस्या से बचने के लिए हम कॉस्ट सेण्टर का प्रोयोग करते है जिसमे  हम यह बता सकते की हमने स्टेशनरी में क्या खरीदा 
(To avoid this problem, we use the cost centre in which we can tell what we bought in the stationery)

हम एक और उदहारण से समझ सकते है -
मान लीजिये आपने मजदूरी दी
(We can understand with another example -
Suppose you paid the wages)


Payment Voucher (F5)
DR. Wages A/c       800/-
Cr. Cash                         800/-

तब इस एंट्री को में हम यह दिखाना चाहते है की किसको कितनी मजदूरी दी तब भी हम कास्ट सेण्टर का उपयोग करेंगे 
(Then in this entry, we want to show that how much wages are given to us, we will still use the cast center.)
तो अब आप समझ गये होंगे की कास्ट सेण्टर का प्र्योग कब करना है अब जानते है की टैली में कास्ट सेण्टर कैसे चालू करे -
(So now you may have understood when to use the Cast Center, now you know how to turn the Cast Center in the Tally -)


सबसे पहले कंपनी ओपन करेंगे 
(First Open Company)

कीबोर्ड पर F 11 और फिर  F1 की दबायंगे 
(Press F11 And F1 )
फीचर में Maintain Cost Center को YES करेंगे 
(Enable Maintain Cost Center )
और उसी के निचे दिए आप्शन Maintain more then One Payroll And Cost Category Option को YES करेंगे 
(Also Yes Maintain More Then One Payroll And  Cost Category )


और सबको CTRL + A से सेव कर लेंगे 
(Press CTRl + A For Save )

इसके बाद अब Account Info में जाकर  लेजर क्रिएट करेंगे जो कुछ इस प्रकार होंगे 
(After this, going into account info, ledger will create what will be) 

खाते बनाते समय ध्यान रहे को Maintain Cost Enter Option YES हो 
(When making accounts, keep in mind the Maintain Cost Enter Option YES)

इसके बाद Accounting Voucher Windows में जाकर एंट्री करेंगे जैसे हम अभी पेमेंट वाउचर में एंट्री कर रहे है  
(After this, the Accounting Voucher will enter Windows and we are now entering the payment voucher)

DR.  Wages           800/- जैसे ही लिखंगे तब इंटर करने बाद एक विंडो दिखाई देगी 


जिसमे हमे केटेगरी बनानी है बनाने  के लिए Keyboard पर ALT + C दबाए 

Wages नाम से केटेगरी बनाये  इसके बाद  इंटर करे  

फिर कास्ट सेण्टर  भी ALT+C से बनाये केटेगरी उपर Wages सेलेक्ट करे और नाम लिखे जैसे राम को मजदूरी दी तो राम का नाम 
ऐसे हो सभी को बनाये 


 
बनने के बाद 
Cr. Cash           800/-  करे और एंट्री सेव करे 

तो इस तरह हम कास्ट सेण्टर का प्रयोग कर सकते है|
(So in this way we can use the cast center) 
  
और अधिक जानकारी ले लिए विडियो देखे

                  
Tally Notes in Hindi 

More Topics: 

और अधिक --

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages