Excel : File Menu In Excel
फाइल मेनू में हमे वही आप्शन देखने को मिलेंगे जो आप्शन हमे वर्ड पेंट या नोटपैड में दिखे थे
जेसे की सेव करना ओपन करना प्रिंट करना पेज सेट करना काफी महत्पूर्ण कमांड हमे फाइल मेनू में देखने को मिलती है
आईये देखते है फाइल मेनू के कमांड को ..
New इस कमांड की मदद से हम न्यू वर्कशीट एक्सेल के अंदर ले सकते है इसका शोर्टकटCtrl + N
Open इस कमांड की मदद से हम किसी पुरानी सेव की हुयी फाइल को ओपन कर सकते है इसका शोर्टकट Ctrl +O
Close पहले से खुली फाइल को हम बंद कर सकते है इसका शोर्टकट Ctrl +W
Save जेसा की सेव नाम से ही है इसकी मदद से हम एक्सेल में वोर्क्शीट को किसी सुरछित जगह सेव क्र सकते है इसका शोर्टकट Ctrl +S
Save as इस कमांड की मदद से हम जो फाइल पहले से सेव हो उसे हम फिर से नये नाम से सेव कर सकते है इसका शोर्टकट F12 है \
File Search इस कमांड का प्रयोग सेव की हुयी फाइल अगर ओपन से न मिले तब हम फाइल सर्च की मदद से फाइल को खोज सकते है |
Permission इस कमांड से हम फाइल को सिक्योर कर सकते है अर्थात केवल कुझ चुनिन्दा लोगो को ही फाइल दिखा सकते है File menu में permission option के अंतर्गत Do not distribute पर Click करें। permission नाम का dialog box आजायेगा। जिसमे Restrict Permission to this file type के check box पर क्लिक करें। इसके बाद read और change के बॉक्स में उस व्यक्ति का नाम और e-mail address लिखें जिसे permission देना चाहते हैं। इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए ok करें। ताकि जिन्हें हमने distribute किया है उन्हें permission मिल जाये।
Versions इसका उपयोग फाइल के संस्करण के वारे में वातने के लिए क्या जाता है
Page Setup प्रिंट करने से पहले हमे फाइल को सेट करना करना होता है और पेज सेटअप में यही आप्शन देखने को मिलते है
Save As Web Page:- इस option के द्वारा Internet (HTML) की फ़ाइल बनाकर save कर सकते है।
Print Preview प्रिंट होने के बाद हमारा डाटा केसा दिखेगा ये आप्शन हमे यही बताता है इसका सॉर्टकट Ctrl+F2 है |
Print area :जीतन एरिया हम प्रिंट करना चाहते उतना एरिया सेलेक्ट कर कर उसका प्रिंट एरिया इस सोम्मंद की मदद से सेट क्या जाता है
Print इस को मदद से हम हमरे डाटा फाइल को प्रिंट कर सकते है इसका सॉर्टकट Ctrl + P है
Exit इसकी कमांड की मदद से हम एक्सेल को बंद कर सकते है इसका सॉर्टकट Alt + F4 है
New- Create a New File in Excel
Open- Open Any Save File
Close- Close Opend File
Save - Save your All work
Save as- Save your all works with differnt name
Save as wab page - save as on Internet Page
File Serch - search Save file
Page Setup - Set page for print like(Page Size, Page Oriantaion)
Print area - print only Selected Area
Print Previes - Preview before print
Print - Print the file
Properties - See Documents Details Recnetly Open File list
Exit - Close the Window
For Information Watch This Video
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box