टैली में Contra Voucher Entry कैसे करे ? | Bank Entry in Tally Hindi Notes - tech Gnb

Tuesday, July 14, 2020

टैली में Contra Voucher Entry कैसे करे ? | Bank Entry in Tally Hindi Notes

Contra Voucher In Tally Erp9



कॉण्ट्रा वाउचर टैली का एक प्रमुख वाउचर है जिसकी मदद से हम बैंक से हुए लेनदेन की एंट्री इसमे कर सकते है यह वाउचर केवल कैश और बैंक लेजर को ही दिखाता है |

जैसा कि हम जानते है कि जब भी पैसों का भुगतान किया जाता है तो एंट्री पेमेंट वाउचर में करते है और जब भी पैसे प्राप्त करते है तो एंट्री रिसीप्ट वाउचर में होती है लेकिन जब हम पैसे अपने बैंक में ही जमा करते है तब हम इसकी एंट्री पेमेंट में नही करेंगे और इसी तरह जब हम पैसे बैंक से निकालेंगे तब भी एंट्री रिसीप्ट वाउचर में एंट्री नही करेंगे | 

बैंक में पैसे जमा करने की एंट्री कॉण्ट्रा वाउचर में की जाएगी और इसी तरह बैंक से जब भी पैसे निकालेंगे तब भी एंट्री कॉण्ट्रा वाउचर में ही होगी | 

टैली में कॉण्ट्रा वाउचर की एंट्री कैसे करे ?

मान लीजिये बैंक में 25000 रूपये जमा किये अब यह एंट्री पेमेंट वाउचर में नही होगी क्यूंकि पैसा वास्तव में जा नही रहा बस रूपए कैश से बैंक में ट्रान्सफर हो रहे है, रूपये तो वह हमारे पास ही है, यदि पैसे किसी दुसरे व्यक्ति को दिए होते तब एंट्री पेमेंट वाउचर में की जाती | 

बैंक 25000/- में रुपये जमा किये इस एंट्री को टैली में कुछ इस तरह किया जायेगा |

1. सबसे पहले एकाउंटिंग वाउचर में जाये |

2. अब कीबोर्ड पर F4 दबा कर कॉण्ट्रा वाउचर सेलेक्ट करे |

3. अब चेक करे की डेबिट क्रेडिट दिखाई दे रहे है या नही यदि नही तब आप कीबोर्ड पर F12 दबाये और Use Single entry Mode for payment / Receipt / Contra voucher ऑप्शन को NO करे |

4. To/Cr में बैंक का नाम टाइप करे फिर राशी टाइप करे जैसे - 25000 

5. By/Dr में कैश का लेजर सेलेक्ट करे फिर वही 25000 की राशी टाइप करे |

6. एंट्री को सेव करें |

contra voucher in tally


बैंक से 15000/- रूपये निकाले इस एंट्री को कॉण्ट्रा वाउचर में कुछ इस तरह किया जायेगा |

1. सबसे पहले एकाउंटिंग वाउचर में जाये |

2. अब कीबोर्ड पर F4 दबा कर कॉण्ट्रा वाउचर सेलेक्ट करे |

3. अब चेक करे की डेबिट क्रेडिट दिखाई दे रहे है या नही यदि नही तब आप कीबोर्ड पर F12 दबाये और Use Single entry Mode for payment / Receipt / Contra voucher ऑप्शन को NO करे |

4. To/Cr में कैश का लेजर टाइप करे फिर राशी टाइप करे जैसे - 15000 

5. By/Dr में बैंक का लेजर सेलेक्ट करे फिर वही 15000 की राशी टाइप करे |

6. एंट्री को सेव करें |

Contra Voucher in Tally Hindi Notes


तो जब भी बैंक में रूपये जमा किये जाये और निकाले जाये बस केवल तभी ही कॉण्ट्रा वाउचर एंट्री आप करे | 

एंट्री आप Display - DayBook में चेक कर सकते है | या फिर Accounts Books में Bank Ledger में भी चेक कर सकते है|


------------------------------------------------------------------------

Tally Notes in Hindi 












No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages