टैली में ब्याज कि गणना कैसे करें ? Interest Calculation in Tally.Erp 9

टैली में ब्याज कि गणना कैसे करें ? Interest Calculation in Tally.Erp 9

Interest Calculation in Tally.Erp 9 


टैली में ब्याज की गणना - 


टैली हमे एक खास सुविधा भी प्रदान करता है जिसमे हम ब्याज कि गणना कर सकते है वह ब्याज जो हमे या तो किसी से लेना है या फिर देना है |

आगर आप अपने बिज़नस में किसी को रुपया उधार देते है या फिर रुपया उधार लेते है तो उस राशी पर लगने वाले ब्याज की गणना करना ज़रूरी होता है और टैली हमे यह सुविधा प्रदान करता है जिसमे हम सामने वाले व्यक्ति या संस्था का पूरा ब्याज का हिसाब रख सकते है |

उदहारण से समझते है - 


आशा ट्रेडर्स को हमने 1-8-2021  को  20000 रूपए 10% मासिक ब्याज की दर से उधार दिए अब मान लीजिये आशा ट्रेडर्स हमे वह रुपया 4 महीने बाद वापस करता है तो वह 20000 + ब्याज हमे देता है तो यह ब्याज कैसे निकालेंगे -

एक माह का ब्याज - 20000*10/100 = 2000
4 महीने का ब्याज - 2000+2000+2000+2000=8000

अब टैली में हमे इतना कुछ भी करने की ज़रूरत नही है| टैली हमे सुविधा देता है कि आप अपने आप इंटरेस्ट कैलकुलेशन रिपोर्ट में जाकर देख सकते है|


टैली में ब्याज की गणना कैसे करे?


आप निचे दिए चरणों कि मदद से टैली में ब्याज कि गणना कर सकते है-

  1. सबसे पहले टैली में एक कोई भी कम्पनी ओपन करें |
  2. फिर आप टैली में फीचर्स इनेबल करे - 
    • F11 (Company Features) 
    • F1- (Accounting Features) 
    • Activate Interest Calculation - YES 
  3. एंट्री के हिसाब से आप आप लेजर बनाये और लेजर बनाते समय Activate Interest Calculation आप्शन को YES करें इसके बाद आप वह रेट सलेक्ट करें जितने प्रतिशत ब्याज पर आपने ब्याज दिया था जैसे 10%  सेलेट करें और इंटरेस्ट स्टाइल में  30-Day Month या  365 Days Year सेलेक्ट करें |  
  4. अब आप सेव करे ले |
  5. अब आप एकाउंटिंग वाउचर में जाये और F5 दबा कर पेमेंट वाउचर सेलेक्ट करें जो तारीख दी गयी है वह F2 से बदले जैसे - 1-8-2021
  6. अब BY/Dr में आशा ट्रेडर्स का अकाउंट सेलेक्ट करें फिर वह राशी 20000 लिखे |
  7. TO/Cr में Cash या Bank Account सेलेक्ट करें जैसे भी आप देना चाहे |
  8. अब आप एंट्री सेव कर लें |

तो इस तरह आप टैली में ब्याज कि गणना कर सकते है | अब यदि आप रिपोर्ट देखना चाहते है तो आपको तुरंत रिपोर्ट में कुछ भी नही देखेगा एंट्री आज ही 1-8-2021 को हुयी है रिपोर्ट देखने के लिए आपको टैली में कोई भी एक एंट्री करनी होगी एंट्री आप अभी कोई सी भी कर सकते है बस एंट्री करते समय आपको बस तारीख का ध्यान रखना है अर्थात डेट आगे बड़ा दे जैसे 1-10-2021 तो अब हम टैली में  आशा ट्रेडर्स का  २ महीने का ब्याज कितना हुआ यह देख सकते है |

टैली में ब्याज कितना हुआ यह देखने के लिए निचे दिए स्टेप दोहराए-

  1. डिस्प्ले में जाये 
  2. अब स्टेटमेंट ऑफ़ अकाउंट में जाये 
  3. इंटरेस्ट कैलकुलेशन को सेलेक्ट करें 
  4. इंटरेस्ट रेसिअवल पर आप देखे सकते है कि आपको कितना इंटरेस्ट लेना है इस प्रकार आप इंटरेस्ट पेयवल में कितना इंटरेस्ट आपको देना है यह भी चेक कर सकते है लेकिन पहले आपको वाउचर में किसी से पैसे लेने कि एंट्री करनी पड़ेगी |
निचे आपको चित्र कि मदद से समझाया गया है- 

टैली में  कंपनी ओपन करिये 

Interest calculation in tally Hindi (टैली हिंदी नोट्स)


अब F11 फिर F1 दबाये-

 
Activate interest calculation in tally hindi notes



अब अकाउंट इन्फो में जाये और खता बनाये -


Ledger Creation For Interest Calculation



खाता बनाते समय एक्टिवेट इंटरेस्ट कैलकुलेशन YES करें 

activate interest calculation



अब वाउचर में एंट्री करे -

Voucher entry for interest calculation



अब रिपोर्ट देखने से पहले कोई सी एक एंट्री करे और डेट ज़रूर बदल दे -

टैली नोट्स

 
अब डिस्प्ले में जाये और रिपोर्ट देखे 

tally hindi notes


tally hindi notes

report of interest calculation




Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post