Stock Journal Voucher | Stock Transfer in Tally in Hindi | Tally erp 9 hindi notes

Stock Journal Voucher | Stock Transfer in Tally in Hindi | Tally erp 9 hindi notes

Stock Journal Voucher | Stock Transfer in Tally in Hindi | Tally erp 9 Hindi Notes

टैली में आप स्टॉक ट्रान्सफर की एंट्री भी कर सकते है | स्टॉक ट्रान्सफर से मतलब सामान को एक गोदाम से दुसरे गोदाम में ट्रान्सफर करने से है | जब किसी गोदाम में स्टॉक की कमी आती है तब हम स्टॉक दुसरे गोदाम से ट्रान्सफर कर सकते है | उदहारण  के लिए आपकी मेन लोकेशन से टीवी का स्टॉक खत्म हो गया है और आपके किसी दुसरे गोदाम पर टीवी के 100 pcs रखे हुए है तब आप टीवी के कुछ या पुरे pcs को मेन लोकेशन पर मंगा सकते है | इसकी एंट्री टैली में इन्वेंटरी वाउचर में स्टोक जर्नल में की जाती है |


टैली में स्टॉक ट्रान्सफर की एंट्री कैसे करे ?

स्टॉक जर्नल वाउचर की मदद से हम टैली में स्टॉक ट्रान्सफर की एंट्री कर सकते है |

स्टॉक जर्नल एंट्री करने के लिए निचे दिए गये चरणों का पालन करे -

1.) सबसे पहले आपके पास पहले से गोदाम बने होने चाहिए और स्टॉक भी रखा होना चहिये यदि नही है तो आप पहले स्टॉक की परचेस एंट्री कर ले | जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

2.) स्टॉक ट्रान्सफर के लिए सबसे पहले Inventory Voucher में जाये 

3.) स्टॉक जर्नल वाउचर अपने आप आ जायेगा यदि न आये तो कीबोर्ड पर Alt + F7 दबा कर सेलेक्ट कर लें |

4.) अब आपके सामने दो विंडो दिखाई देगी पहली सोर्स और दूसरा डेस्टिनेशन, सोर्स में वह स्टॉक आइटम सेलेक्ट करे जिसे आप निकालना चाहते है फिर वह गोदाम सेलेक्ट करे जिस गोदाम में वह स्टॉक रखा है फिर कितनी quantity में निकालना है वह टाइप करे |

5) इसी प्रकार डेस्टिनेशन पर फिर से वही स्टॉक आइटम सेलेक्ट करे जो आपने अभी गोदाम से निकाला था और अब वह गोदाम सेलेक्ट रके जहाँ आप स्टॉक रखना चाहते है| और quantity टाइप करे | 

6.) इसके बाद इसे सेव करे ले | 

7.) रिपोर्ट देखने के लिए Display में Inventory Books में स्टॉक ट्रान्सफर में चेक कर ले |


Stock Transfer in tally Hindi Notes
inventory Voucher 

Stock Journal Voucher in tally
Stock Transfer entry In tally

Check Godown Report


------------------------------------------------------

Tally Notes in Hindi 












Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post