Learn English through cricket 🏏
British Council
English Speaking online Course
ब्रिटिश कॉउंसिल से करे अब स्पोकन इंग्लिश कोर्स वह भी घर बैठे। जिसमे आप पायंगे इंग्लिश सीखने के 4 लेवल। कोर्स में ग्रामर, रीडिंग, लिसनिंग और विशेष रूप से इंग्लिश बोलने पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। एक बार कोर्स स्टार्ट करने के बाद आप बेसिक से एडवांस्ड इंग्लिश में परफेक्ट हो जाते है। हर लेवल पर एक क्विज कराया जाता है । जिसे पास करने के बाद हर लेवल पर आपको एक एक सर्टिफिकेट ब्रिटिश कॉउंसिल द्वारा दिया जाता है। कुल मिलाकर आपको 4 सर्टिफिकेट दिए जाते है जिन्हे आप किसी भी जॉब में पूरे भारत मे कहीं भी लगा सकते है।
(He should now sit at home with a Spoken English course from the British Council. In which you will get 4 levels of learning English. The course focuses on grammar, reading, listening and speaking English in particular. Once you start the course, you become perfect in basic to advanced English. A quiz is conducted at each level. After passing it, at every level you are given a certificate by the British Council. In total, you are given 4 certificates, which you can apply in any job anywhere in India.)
यह पूरा कोर्स मसहूर क्रिकेटर कृष श्रीकांत और उनके 7 वर्चुअल अस्सिस्टेंट द्वारा कराया जाता है। क्रिकेट 🏏 के स्टाइल में आपको आज के समय मे बोली जाने वाली इंग्लिश को बढ़ी बारीकी से सीखाया जाता है।
(The entire course is conducted by renowned cricketer Krish Srikkanth and his 7 virtual assistants. In the style of cricket, you are taught the English spoken very closely in today's time.)
अगर आप ऑनलाइन सर्च करंगे तो आपको यही कोर्स कम से कम 2400 रुपये में कराया जाएगा । लेकिन यदि आप यह कोर्स स्किल सेंटर के द्वारा करते है तो नाम मात्र राशि 275 मे पूरा कोर्स हो जाता है।
(If you search online, then you will get this course for at least Rs 2400. But if you do this course through the skill center, then the entire course gets done in a nominal amount of 275.)
All Level Total Fee Only 275/- |
जिसमे आप पायेंगे (In which you will get)
1. आई डी पासवर्ड (Id Password)
2. सीखने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन / कंप्यूटर के लिए वेबसाइट (Mobile application / website for computer learning)
3. कोर्स लैंग्वेज इंग्लिस/हिंदी/तमिल(Course Language English / Hindi / Tamil)
4. चार सर्टिफिकेट (Four certificates)
5. साथ ही पर्सनल्टी डेवलपमेन्ट कोर्स विथ सर्टिफिकेट (As well as the Personality Development Course with certificate)
*English strokes*
1.Basic learning Practice.
2.Beginner course.
3.Intermediate Course.
4.Advanced Course.
*CareerStrokes - Employbility & Job Skills.*
1.Power pack Skills course.
2.Reatail Sales Skils Course.
3.Entrepreneurship Skills Course.
4.Digital literacy Course.
5. Financial Literacy Course
इतना सब आपको मात्र 275 रुपये में मिल जाता है तो टाइम वेस्ट नही इन्वेस्ट कीजिये और आज ही जॉइन करे ब्रिटिश कॉउंसिल इंग्लिश स्ट्रॉक औऱ कैरियर स्ट्रोक के साथ ।
(If you get all this for only Rs 275, then do not invest time waste and join today with British Council English stroke and career stroke.)
रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी डिटेल्स हमें ईमेल *या* व्हाट्सएप करें ।
ईमेल पता - saicomputerguna@gmail.com 'or' व्हाट्स ऐप नम्बर 7000189324
(Email us * or * your details for registration.
Email Address - saicomputerguna@gmail.com 'or' Whats App Number 7000189324)
डिटेल्स में आप हमें भेजे-(You send us in details-)
नाम Name
पिता का नाम Father's Name
माता का नाम Mother's Name
पूरा पता Full Address
वर्तमान में क्या करते है (Current Work)
ईमेल पता (Email Address)
मोबाइल नंबर (Mobile Number)
जन्मदिनांक (Date of Birth)
धर्म (Religion)
जाति (Cast)
आधार नम्बर (Aadhaar Number)
Login here 👇
English Course Login
Personalty Development Course Login http://www.careerstrokes.com/
Mobile Application
How To Use Mobile App- User Manual
(मोबाइल एप्लीकेशन कैसे उपयोगे करे?)
इंग्लिश कोर्स में रजिस्ट्रेशन कैसे करना होगा ?(How to register?)
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपनी डिटेल्स हमे भेजे जैसा ऊपर बताया गया है | व्हाट्सएप या ईमेल पर भेज सकते है| और साथ ही भुगतान राशी 275/- रुपये का भुगतान होने के बाद, कन्फर्मेशन स्क्रीम शॉट ज़रूर भेजे ।
पेमेंट आप डायरेक्ट हमारे अकॉउंट में या फिर ऑनलाइन पेटीएम/फोन पे/ गूगल पे नंबर 7415779673 पर कर सकते है।
(To register, you send us your details as mentioned above. You can send it on WhatsApp or email. Also, after payment of the payment amount of Rs. 275 / -, must send the confirmation scram shot.
You can pay directly in our account or online at Paytm / Phone Pay / Google Pay number 7415779673.)
रजिस्ट्रेशन होने के बाद क्या होगा ?(What will happen after registration?)
जैसे ही आप हमे डिटेल्स और पेमेंट सेंड करेंगे आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा रजिस्ट्रेशन के बाद आपके ईमेल आई डी पर लॉग इन डिटेल्स में आपका लॉग इन आई डी और पासवर्ड पहुँच जायेगा | और किस साईट और मोबाइल एप्लीकेशन पर इसे लॉग इन करना है यह भी ईमेल पर लिखा होगा फिर भी यदि कोई परेशानी आपको आती है तो आप इस नंबर पर 7000189324 सम्पर्क कर सकते है |
(As soon as you send us the details and payment, your registration will be done. After registration, your login ID and password will reach your email ID. And on which site and mobile application it has to be logged, it will also be written on email, yet if you face any problem, you can contact 7000189324 on this number.)
इंग्लिश कोर्स कोर्स कब तक कर सकते है ?(How long can you do english course?)
इस कोर्से को में रजिस्ट्रेशन करने के बाद 6 महीने के अंदर आप कोर्स पूरा कर सकते है| आप एक दिन में जितना टाइम ऑनलाइन देंगे कोर्स उतनी जल्दी कम्पलीट होगा |
(After registering in this course, you can complete the course within 6 months. The more time you give online in a day, the course will be completed sooner.)
इंग्लिश कोर्स सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा ?(How to get English course certificate?)
सर्टिफिकेट आपको आपकी आई डी में प्रोफाइल में मिल जायेगा लेकिन आप यहाँ तभी क्लिक करे जब आप सभी लेवल कम्पलीट कर ले सर्टिफिकेट पर क्लिक करने से पहले अपने प्रोफाइल को चेक ज़रूर कर ले क्योंकि स्पेलिंग या नाम में गलती तो नही है यदि है तो सुधार करें वरना सर्टिफिकेट गलत प्रिंट हो सकता है|
(You will get the certificate in the profile in your ID, but you click here only when you have completed all the levels, make sure to check your profile before clicking on the certificate because there is no mistake in spelling or name, if there is any correction then Otherwise the certificate may be wrong print.)
और अधिक जानकारी के लिए यह विडियो देखे -
-----------------------------------------------------------------------------
साई कंप्यूटर्स, गुना
3rd Floor Nemi Niwas Building B.g. Road Guna 473001
email id saicomputerguna@gmail.com
Cont 7000189324
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box