एक बात सभी लोग जानते है, कि किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए मेहनत तो करनी पडती है बिना मेहनत के एग्जाम पास करना मुश्किल है|
लेकिन आज से समय में कम्पटीशन इतना बढ़ गया है कि सिर्फ पढाई ही काफी नहीं है, अगर आप आपने स्कोर को बेहतर करना चाहते है तो पढाई के साथ साथ अपनी पढाई को समय समय पर टेस्ट करना भी ज़रूर होता है लेकिन आप अपना टेस्ट कैसे ले सकते है? जाहिर से बात है नही, क्यूंकि टेस्ट किसी दुसरे व्यक्ति ही द्वारा लिया जाता है जो उस विषय का जानकर हो
अब समस्या यह है कि सभी छात्रों के पास जानकर व्यक्ति नही होते है और जो होते है वो भी आपका ज्यादा से ज्यादा दो या चार बार टेस्ट लेंगे | लेकिन आज के इस दौर में इतना अब काफी नही है |
इसका समाधान यह है कि अब आप ऑनलाइन जायंगे और प्रैक्टिस टेस्ट कराने वाली प्राइवेट संस्थाओ की मदद लेंगे जिनके बदले में आपको हजारो रूपए के भुगतान करना पड़ता है|
लेकिन अब सरकार द्वारा काफी सरलता कर दी गयी है Embibe द्वारा आप नाम मात्र फीस पर कई बार अपना प्रेक्टिस टेस्ट दे सकते है और गलतियो में सुधार कर अपने स्क्रोर को बढ़ा सकते है|
यह आल इंडिया से आपके रैंक को दिखता है जिसे आप आपको अपने स्तर का पता चलता है|
पिछले ३ साल का embibe का रिकॉर्ड देखने लायक है| टॉप रंकेर्स से जब आप फाइट करते है तो अपने आप ही आपका स्कोर बढने लगता है|
यदि आप अपने स्कोर को अच्छा करना चाहते है तो आपके लिए इसे अच्छा प्लेटफार्म कहीं नही मिलेगा यहाँ आप पाएंगे बैंक, इंजीनियरिंग, एसएससी, जई रेलवे और नीट जैसे एग्जाम के टेस्ट वो भी डिटेल्स अन्सेर्स के साथ |
आप अपनी रैंकिंग पुरे आल इंडिया में चेक कर सकते है और अपने स्कोर में सुधार कर सकते है|
यहाँ 15000 से भी ज्यादा लीर्निग टॉपिक्स शामिल किये गये है और 100000 से भी ज्यादा क्वेश्चन पेपर आपको मिलते है |
बहुत से प्राइवेट संस्थान यही कोर्स 8 हज़ार या इसे ज्यादा रूपये लेते है लेकिन सीएससी ई -गवर्नेंस की मदद से यह आपको मात्र 1180/- रुपये में पुरे एक साल के लिए दिया जाता है|
इसमे आप इतनी प्रैक्टिस कर लेंगे की आटोमेटिक ही आपका स्कोर 2 ही टेस्ट में २५% बढ़ जायेगा |
Neet Jee Exam, Ssc, Bank, Railway की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है| जिसमे आप पाएंगे -
परीक्षा में 40% छात्र के परीक्षा में किये गए व्यवहार का और 60% उसके ज्ञान का योगदान होता है |
कोई भी परीक्षा एक छात्र की काबिलियत के बारे में पूरी जानकारी नहीं देते हैं | एमबाइब पहली बार यह बताएगा की ऐसी कोनसी चीज़ें हैं जो एक विद्यार्थी को अच्छे अंक लाने में रुकावट पैदा करती है हैं |
एमबाइब ने हजारों छात्रों के अंकों में सुधार लाने में एक अहम भूमिका निभाई है ।
ऐसे कई उदाहरण हैं जहां देखा गया है की एमबाइब पर Test देने वाले छात्रों ने 7 से 28 , 112 से 179 और 320 से 345 अंक लाकर जेईई मेन परीक्षा में सुधार दिखाया है|
Introduction
Embibe
embibe is the only personalized learning platform
equipped to tackle behavior, test taking skills and learning - focused on the student in emerging markets!
DELIVERING THE BEST ACADEMIC CONTENT FOR ALL EXAMS
Starting with Pre-Engineering & Medical content, with a view to tackle 2 of the world’s toughest exams, Embibe has built a platform to facilitate true learning
embibe is helping students to learn & score higher with advanced data analytics, personalisation & content he can trust for exams & regular study.
embibe’s powerful knowledge tree makes learning a continuum across years
JOIN EMBIBE.COM TODAY AND SEE YOUR SCORE IMPROVING DAY BY DAY.
ज्वाइन कैसे करे ?
एमबाइब परीक्षण का स्तर वास्तविक परीक्षा के स्तर जैसा हैं। पिछले 4 वर्षो में मुख्या परीक्षा और एमबाइब परीक्षा में छात्रों को अंकों में 92 % समानता है |
अन्य प्रोडक्ट्स के मुक़ाबले जो ज़्यादा दाम में कम स्टडी मटेरियल और कम टेस्ट्स उपलब्ध करवा रहे हैं , एमबाइब के पास सबसे सस्ती कीमत पर सबसे विशाल कंटेंट है | एमबाइब चैप्टर टेस्ट, यूनिट टेस्ट, मोक टेस्ट और पिछले वर्ष के papers सहित 351 टेस्ट प्रदान करता है।
इस पूरे पैकेज में जिसमे 100,000 से अधिक प्रैक्टिस के लिए प्रश्न और 15,000 से अधिक कॉन्सेप्ट्स के वीडियो के साथ साथ सीखने के लिए important questions भी हैं, इसकी कीमत हर विद्यार्थी के लिए, Rs 1,180 (1000+सेवा कर) प्रति वर्ष है|
यह किसके लिए है?
एमबाइब वर्तमान में उन छात्रों की मदद कर रहा है जो बैंकिंग, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और प्राथमिक स्कूल में परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं । हमारा Paid Product निम्नलिखित विद्यार्थी के लिए उपलब्ध है :
- a. 8 वीं, 9वीं, 10 वीं की कक्षा के छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए एवंम 11 वीं या 12 वीं कक्षा के छात्र से लेकर, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main, JEE Advanced, AP-EAMCET, TS-EAMCET, GUJCET और BITSAT की तयारी कर रहे छात्रों के लिए उपलब्ध है|
- b. 11 वीं या 12 वीं कक्षा से सभी छात्र, जो मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी या एम्स के लिए तैयारी कर रहे हैं ।
- c. जो बच्चे बैंकिंग की परीक्षा दे रहे है या देने वाले है
Embibe
embibe is the only personalized learning platform
equipped to tackle behavior, test taking skills and learning - focused on the student in emerging markets!
DELIVERING THE BEST ACADEMIC CONTENT FOR ALL EXAMS
Starting with Pre-Engineering & Medical content, with a view to tackle 2 of the world’s toughest exams, Embibe has built a platform to facilitate true learning
embibe is helping students to learn & score higher with advanced data analytics, personalisation & content he can trust for exams & regular study.
embibe’s powerful knowledge tree makes learning a continuum across years
Learn - Concept details with Knowledge Tree, Description, concept video andmany more
JOIN EMBIBE.COM TODAY AND SEE YOUR SCORE IMPROVING DAY BY DAY.
This product comes in unbelievable price so that common man who cannot afford high fees of coaching should be benefited. Don’t miss the opportunity and give your child the best without any burden of fees.
इसके लिए आप हमारे इंस्टिट्यूट पर अपनी डिटेल्स मेल या व्हाट्स एप्प पर भेज सकते है|
डिटेल्स में आप -
छात्र नाम
पिता का नाम
माता का नाम
मोबाइल नंबर
वर्तमान पता
मेल पता
आदि डिटेल्स हमे ईमेल SaiComputerGuna@gmail.com 'or'/'या' Whatsapp Number 7000189324 पर भेजे|
और आप ऑनलाइन ही इसका भुगतान 1180/- हमारे बैंक अकाउंट में या फिर डायरेक्ट Paytm/Google Pay/Phonpe पर दें सकते है | डिटेल्स जब आप हमे सेंड करेंगे तब हम आपको भुगतान करने के लिए हमारे अकाउंट डिटेल्स या paytm/googlepay/phonepe नंबर शेयर करते है|
और जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प पर हमसे सम्पर्क करे 7000189324.
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box