Memorandum voucher in Tally Prime मेमोरेंडम वाउचर क्या है ?

Memorandum voucher in Tally Prime मेमोरेंडम वाउचर क्या है ?

 Memorandum voucher in Tally Prime 

मेमोरेंडम(Memorandum) वाउचर क्या है ?

मेमोरेंडम वाउचर का उपयोग याद्दाश (याद रखने) के लिए किया जाता है अर्थात् यदि कोई एंट्री हमे कुछ समय के लिए  रखनी है तो उसे हम मेमोरेंडम वाउचर में करते है | और उस एंट्री का प्रभाव अकाउंट या रिपोर्ट पर नही पड़ता है | 

मेमोरेंडम वाउचर एंट्री कौन सी है?

मेमोरेंडम में बहुत सी एंट्री आती है जैसे राम एक क्रेडिटर जिससे आप मॉल खरीदते है अब आप उसे भुगतान करना चाहते है लेकिन भुगतान करने के लिए आप किसी तीसरे व्यक्ति की मदद लेते है जैसे आप के साथ काम करने वाले मनोज को आपने बोला की ये पैसे जाकर राम को दे दो | अब आप पैसे मनोज को दे रहे है और मनोज जाकर राम को भुगतान करेगा | यहाँ तक तो सब ठीक है अब दिक्कत इस बात की है कि हम एंट्री कब करेंगे जब हम मनोज को पैसे देंगे तब या फिर जब मनोज राम को भुगतान कर देगा | 

अब यदि हम भुगतान के एंट्री पहले कर देते है और यदि किसी भी कारण मनोज राम को भुगतान नही दे पाया और उसने पैसे अपने पास रख लिए तो दिक्कत होगी और यदि हम इंतजार करें मनोज के वापस आने का फिर श्याद हम एंट्री करना भूल ही जाएँ और कुछ दिनों बाद हमारे हिसाब में गडबडी हो सकती है |

तब हम याद रखने के लिए छोटी सी एंट्री मनोज को पैसे देते समय कर देंगे जिसे यदि बाद में हम पेमेंट की एंट्री यदि भूल जाते है तो हम मेमोरेंडम वाउचर में चेक कर सकते है और याद आने पर हम मेमोरेंडम वाउचर को हटा कर पेमेंट वाउचर में कन्वर्ट कर देंगे |

मेमोरेंडम वाउचर की एंट्री टैली प्राइम में कैसे करें ?

सबसे पहले हम एंट्री मान लेंगे राम को हम भुगतान करना चाहते है और यह राशी हम हमारे यहाँ काम करने के वाले मनोज के द्वारा कर रहे है तब हम मनोज के नाम पर एंट्री कर देंगे याद रहे जब मनोज के नाम पर हम एंट्री करेंगे तो मनोज के खाते में यह अमाउंट नही जुड़ेगा और न ही कैश से कम होगा लेकिन एंट्री जरुर हो जाएगी | 

1.) सबसे पहले टैली में Company ओपन करें 

2.) वाउचर विंडो पर आयें 

Memorandum Voucher entry in tally prime hindi notes

 

3.) मेमोरेंडम वाउचर लेने के लिए टैली प्राइम में कीबोर्ड पर F10 दबाएँ और शो मोर (Show More) या शो इनएक्टिव (Show Inactive)पर क्लिक करे जिससे आपके सामने मेमोरेंडम वाउचर ओपन हो जायेगा |

Memorandum Voucher in tally pirme.png

 

4.) अब मनोज का नाम टाइप करे और जितनी राशी आप राम को देना चाहते है वह टाइप करें

5.) अब दूसरे अकाउंट में  कैश सेलेक्ट करें 

memorandum voucher entry in tally prime

 

6.) अंत में एंट्री सेव कर लें 

अब आप यदि मनोज आकर यह बता देता है कि उसने राम को भुगतान कर दिया है तब आप Memorandum Voucher को Payment Voucher में कन्वर्ट कर देंगे |

एंट्री कन्वर्ट करने के लिए -

1.) सबसे पहले Display More Reports में जाएँ 

2.) अब यहाँ Exception Report में जाएँ | 

memorandum Voucher entry in tally prime


3.) Memorandum Voucher Select करें अब दी गयी एंट्री को पेमेंट वाउचर में कन्वर्ट करें जिसके लिये कीबोर्ड में F5 दबा कर पेमेंट वाउचर (Payment Voucher) सेलेक्ट करें और फिर एंट्री सेव कर लने एंट्री फिर यहाँ से हट जाएगी जिसे आप डे बुक में देख सकते है |

Memorandum voucher entry


 

तो इस तरह आप बढ़ी आसानी से टैली प्राइम में Memorandum Voucher की एंट्री कर सकते है |



और अधिक -

 टैली प्राइम परिचय 

टैली प्राइम में खाते बनाना  

टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ? 

टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें? 

टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?

टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?

टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?

टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ? 

टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें? 

टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?

टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?

टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?

टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?

टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?

टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?

टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post