आपने आधार कार्ड को पेनकार्ड से कैसे लिंक करे -(Online / SMS)
आधार कार्ड या पेनकार्ड दोनों से जुड़े किसी भी काम को कराने के लिए हमे काफी ज्यादा परेशान होना पड़ता है चाहे पेनकार्ड से बैंक को लिंक करना हो य\या आधार कार्ड पेनकार्ड में कोई अपडेट सभी कामो में काफी समय खराब होता है पैसे भी खर्च करने पढ़ते है लेकिन अब सरकार ने सब ऑनलाइन कर दिया है अब आपको बिना किसी परेशानी के अपने कंप्यूटर या मोबाइल से आप इन ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकते है |
आधार कार्ड को पेनकार्ड से लिंक करना अब अनिवार्य कर दिया गया है सरकार द्वारा या निर्णय लिया गया है कि सभी लोग 30-जून 2020 तक अपने आधार अपने पेनकार्ड से लिंक करा ले यदि वह ऐसा नही करते है तो वह इनकम टैक्स रिटर्न नही भर पाएंगे साथ ही बैंक से 50000 रूपय से ज्यादा का बैंक लेनदेन भी नही कर पाएंगे |
वैसे यह डेट आगे भी बढ़ सकती है|
आपको बिल्कुल भी परेशान होने कि ज़रूरत नही है- बस आप दिए हुए तरीको का पालन करे तो आप भी अपने आधार को पेनकार्ड से लिंक कर सकते है|
आधर कार्ड को पेनकार्ड से कैसे लिंक करे? -
आधार को पेनकार्ड से जोड़ने के लिए आपको नीचे दिए तरीको का पालन करना होगा -
1.) सबसे पहले आपको इनकम टैक्स इंडिया वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक करे |
2.) अब लेफ्ट साइड में LINK AADHAAR पर क्लिक करे |
3.) अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा इसे आप निचे दिए तरीको से भरे -
- सबसे पहले अपना पेनकार्ड नंबर लिखे
- अब आप अपना आधार नंबर लिखे |
- नाम लिखे जो आपके आधार पर दर्ज है |
- आप यदि आपके आधार पर केवल आपका जन्म बर्ष है तो आप I Have Only Year of Birth In Aadhaar card आप्शन को चेक मार्क करें | और यदि आपकी जन्म दिनांक आधार में पूरी दर्ज है तो आप इसे खाली छोड़ दे |
- अब कैप्चा कोड दर्ज करे |
- OTP Section नेत्रहीन लोगो के लिए है आप इस आप्शन को खाली छोड़ दे
- लिंक आधार बटन पर क्लिक करे |
यदि आपके द्वार दी गयी जानकारी आधार और पेनकार्ड से मैच कर जाती है तो आपका आधार कार्ड पेनकार्ड से लिंक हो जायेगा बस इन सरल तरीको का उपयोगे कर आप बड़ी आसानी से अपने आधार को पेनकार्ड से लिंक कर सकते है|
आप पिक्चर कि मदद से भी आसानी से समझ सकते है कैसे हम आधार कार्ड और पेनकार्ड को लिंक करे
लेफ्ट साइड में लिंक आधार पर क्लिक करे -
अब इस दिए गये फोर्म को भरे -
यदि आपका नाम आपके पेनकार्ड या आधार कार्ड में गलत है या कुछ ओर गलती है तो आपको सबसे पहले इसे ठीक करना होगा | ऐसा करने के लिए आपको-
यदि पेन कार्ड में कोई करेक्शन या अपडेट करना है तो आपको NSDL PAN PORTAL पर जाना होगा |
यदि आपको आधार कार्ड में कोई करेक्शन या अपडेट करना है तो आपको UIDAI PORTAL पर जाना होगा |
अब यदि आपको उपर दिए तरीको से कोई भी परेशानी आती है तो आप SMS की मदद से भी आधार से पेनकार्ड लिंक करा सकते है |
आधार कार्ड को पेनकार्ड से मोबाइल SMS द्वारा लिंक करना-
आधार कार्ड को पेनकार्ड से मोबाइल SMS द्वारा लिंक करने के लिए आप निचे दिए गे चरणों का पालन करें -
- सबसे पहले अपने मोबाइल में मेसेज बॉक्स में जाये |
- 567678 या 56161 इनमे से किसी भी एक नंबर पर SMS भेजे |
- SMS में आप UIDPAN<Space>AadhaarNumber<Space>PancardNumber> लिख कर भेजे |
पिक्चर से आसानी से समझे-
आप इस तरह SMS भेजकर भी आधार से पेनकार्ड लिंक करा सकते है |
उम्मीद है आपको कोई परेशानी नही आएगी यदि आधार से पेनकार्ड लिंक करने में कोई भी परेशनी आती है तो आप यह विडियो भी देख सकते है |
यदि आपके पास पेनकार्ड नही है तो पेनकार्ड आप घर बैठे बना सकते है जाने के लिए यहाँ क्लिक करे |
और अधिक -
- टैली हिंदी नोट्स पाने के लिए यहाँ क्लिक करें|
- CPCT परीक्षा की तैयारी के लिए यहाँ क्लिक करे|
- एक्सेल के लिए महवपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए यहाँ क्लिक करें |
- ऑनलाइन बेसिक कम्पुटर कोर्स ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- ऑनलाइन टैली कोर्स करने के लिए यहाँ करे|
- ऑनलाइन साइबर सिक्यूरिटी कोर्स करने के लिए यहाँ क्लिक करें|
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट्स कर ज़रूर बताएं धन्यवाद |
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box