Network
नेटवर्क क्या है ?-(What is a network? -)
नेटवर्क जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है दो या दो से अधिक उपकरण को आपस में किसी भी माध्यम से जोड़ना नेटवर्क कहलता है| यह उपकरण कंप्यूटर या अन्य उपकरण हो सकते है | जैसे कि मोबाइल सिम नेटवर्क वह भी एक तरह का नेटवर्क है यहाँ नेटवर्क सामन्य रूप से २ तरह के होते है या तो वायरलेस या फिर वायर्ड (अर्थात वेतार या तार) अब LIFI टेक्नोलॉजी की मदद से भी डाटा का संचार किया जा रहा है|
(Network, as is clear from the name itself, connecting two or more devices by any means is called a network. These devices can be computers or other devices. Like a mobile sim network that is also a type of network, there are two types of networks in general, either wireless or wired (ie wired or wired), now data is also being transmitted with the help of LIFI technology.)
नेटवर्क को सरल शब्दो में समझे तो जब आप का कंप्यूटर किसी दुसरे कंप्यूटर या इन्टरनेट या उपकरण जैसे प्रिंटर आदि से जुड़ता है तो यह एक प्रकार का नेटवर्क है | (If you understand the network in simple words, then when your computer connects to another computer or internet or equipment like printer etc. then it is a type of network.)
नेटवर्क को और अच्छे से समझने के लिए आपको इसमे उपयोग होने वाले मुख्य घटक के बारे में समझना होगा
(To understand the network better, you have to understand the main components used in it.)
नेटवर्क कितने प्रकार के होते है?
(What are the types of networks?)
- नेटवर्क प्रकार - आकर के हिसाब से | (Network Type - Size)
- नेटवर्क प्रकार - उसके माध्यम के हिसाब से | (Network type - by its medium.)
- नेटवर्क प्रकार - उसकी सरंचना के हिसाब से |(Network type - according to its architecture)
(According to the size of the network, there are 3 types of networks.)
- लोकल एरिया नेटवर्क (local Area Network)
- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan Area Network)
- वाइड एरिया नेटवर्क(Wide Area Network)
लोकल एरिया नेटवर्क क्या है?(What is a (LAN) local area network?)
नेटवर्क जब एक सिमित दायरे में हो तो वह लोकल एरिया नेटवर्क में आता है | अर्थात् अपने घर ऑफिस या बिल्डिंग में बने छोटे नेटवर्क को लोकल एरिया नेटवर्क कहा जाता है|
जैसे ऑफिस या बैंक में आपस में जुड़े कंप्यूटर इसका एक उदहारण है | (When the network is in a confined circle, it comes in the local area network. That is, a small network built in your home office or building is called a local area network.
For example, computers or interconnected computers are an example of this.)
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क क्या है?
(What is a metropolitan area network?)
जब किसी एक ही शहर में किसी ऑफिस या स्कूल की दो अलग अलग LAN network को मिलाकर जो network बनाया जाता है उसे MAN network कहा जाता है | इस network का प्रयोग TV Cables Operator और Local Corporation के द्वारा ज्यादा किया जाता है |(When a network is created by combining two different LAN networks of an office or school in the same city, it is called MAN network. This network is used more by TV Cables Operator and Local Corporation.)
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क लोकल एरिया नेटवर्क से बड़ा होता है| इसकी डाटा स्पीड भी ज्यादा होती है|
(The metropolitan area network is larger than the local area network. Its data speed is also high.)
(What is a wide area network?)
वाइड एरिया नेटवर्वाक सबसे बड़ा नेटवर्क है यह पुरे विश्व में फैला हुआ नेटवर्क है | वाइड एरिया नेटवर्क का इस्तेमाल दुरी पर स्थित यूजर्स को जोड़ने में किया जाता हैं, अक्सर वाइड एरिया नेटवर्क की मदद से दुनिया के दुसरे छोर पर स्थित कंप्यूटर यूजर को इस छोर से जोड़ा जा सकता हैं, जिससे दोनों के बीच डाटा ट्रांसमिशन आसानी से हो सकें।(Wide Area Network is the largest network, it is the network spread all over the world. Wide area networks are used to connect users on the other side, often with the help of a wide area network, computer users at the other end of the world can be connected to this end so that data transmission between the two can be done easily. .)
वाइड एरिया नेटवर्क को मदद से डाटा, आवाज़, छवि भेजे जा सकते हैं। वाइड एरिया नेटवर्क की मदद से दुनिया के किसी भी प्रान्त से यूजर्स कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका उदाहरण इंटरनेट है|
(Data, voice, image can be sent with the help of wide area network. With the help of wide area network, users from any province of the world can use computers. An example of this is the Internet.)
नेटवर्क में माध्यम के आधार पर उसके प्रकार -
(Types of the medium in the network -)
नेटवर्क के माध्यम के आधार पर इसे नेटवर्क को दो भागो में विभाजित किया गया है -
(The network is divided into two parts based on the network medium -)
- वायर्ड नेटवर्क (wired network)
- वायरलेस नेटवर्क (Wireless Network)
वायर्ड नेटवर्क क्या होता है?(What is a wired network?)
नेटवर्क बनाने के लिए हमे किसी न किसी माध्यम कि ज़रूरत होती है अब यदि हम इस माध्यम में केवल या तार का उपयोग करेंगे तो इसे वायर्ड नेटवर्क कहा जायेगा और यदि हम बिना केबल या तारो के बिना नेटवर्क बनाये तो इसे वायरलेस नेटवर्क कहा जायेगा |
(We need some medium to make a network. Now if we use only or wire in this medium then it will be called a wired network and if we create a network without cables or wires then it will be called a wireless network.)
वायर्ड नेटवर्क मुख्यत: 3 प्रकार का होता है-
(There are mainly 3 types of wired network-)
- Twisted Pair Cable
- Coaxial cable
- Optical Fiber Cable
Twisted Pair Cable क्या है?-
(What is Twisted Pair Cable?)
एक Twisted Pair Cable एक प्रकार की केबल होती है जिसे दो अलग-अलग अछूता तारों को एक मुड़ पैटर्न में एक साथ रखकर और उन्हें एक दूसरे के समानांतर चलाते हुए बनाया जाता है। इस प्रकार के केबल का उपयोग विभिन्न प्रकार के डेटा और वॉइस इन्फ्रास्ट्रक्चर में व्यापक रूप से किया जाता है।
(A Twisted Pair Cable is a type of cable made by holding two separate insulated wires together in a twisted pattern and running them parallel to each other. This type of cable is widely used in various types of data and voice infrastructure.)
इसमें तांबे के दो तार होते हैं जिन पर प्लास्टिक या टेफलॉन कुचालकों (bad conductor ) की परत चढ़ी रहती है यह तार आपस में लिपटे रहते हैं और संतुलित माध्यम बनाते हैं जिससे केबल में नॉइस (noise ) में कमी आते हैं | यह संकेतों (signals) को रिपीटर के बिना लंबी दूरी (1 किलोमीटर) तक ले जाने में सक्षम है|
(It consists of two copper wires on which a layer of plastic or teflon conductors is mounted, these wires are wrapped together and form a balanced medium, which reduces the noise in the cable. It is capable of carrying signals for long distances (1 km) without repeater.)
Coaxial cable क्या है?
(What is coaxial cable?)
Coaxial cable एक प्रकार की केबल है जिसमें एक आंतरिक कंडक्टर होता है जो एक इन्सुलेट परत से घिरा होता है, एक प्रवाहकीय परिरक्षण से घिरा होता है। कई लोगों के पास एक बाहरी बाहरी जैकेट भी होता है। नीचे का चित्र एक विशिष्ट केबल के निर्माण को दर्शाता है। केंद्र कंडक्टर के माध्यम से विद्युत संकेत बहता है।
(Coaxial cable is a type of cable consisting of an internal conductor surrounded by an insulating layer, surrounded by a conductive shielding. Many also have an outer outer jacket. The figure below shows the construction of a typical cable. The electrical signal flows through the center conductor.)
Optical Fiber Cable क्या है?(What is optical fiber cable?)
Optical Fiber Cable में ग्लास या प्लास्टिक या सिलिका (silica) का बना तंतु (Fiber) होता है जो एलईडी (LED) या लेजर डायोड (Laser Diode) द्वारा उत्पन्न संकेतों युक्त प्रकाश (Light Signals) को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाता है प्रकाश को पुनः संकेतों में बदलने के लिए फोटो डायोड (photo diode) का इस्तेमाल किया जाता है |
(Optical fiber cable consists of a fiber made of glass or plastic or silica, which carries light signals from one place to another with the signals generated by LED or laser diode. Photo diode is used to convert light into signals again.)
यह प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन (total internal reflection) के आधार पर कार्य करता है इसके संचरण ऊर्जा (transmission energy) की खपत अत्यंत कम होती है | यह रेडियो आवृति अवरोधों (radio frequency) से मुक्त होता है | अतः इसके साथ रिपीटर या एंपलीफायर की जरूरत नहीं होती | Optical Fiber Cable डाटा का स्थानांतरण सर्वाधिक उपयोग है |
(It works on the basis of total internal reflection of light and its transmission energy consumption is extremely low. It is free from radio frequency. So repeater or amplifier is not required with it. Optical fiber cable is the most used data transfer.)
इस कारण ऑप्टिकल फाइबर के साथ मॉडम (modem ) का प्रयोग नहीं करना पड़ता है |
(For this reason, modem is not to be used with optical fiber.)
नेटवर्क प्रकार - उसकी सरंचना के हिसाब से |
(Network Type - According to its architecture.)
संरचना के हिसाब से कंप्यूटर नेटवर्क को निम्लिखित भागो में विभाजित किया गया है-
(According to the structure, the computer network is divided into the following parts -)
- स्टार टोपोलॉजी (Star Topology)
- रिंग टोपोलॉजी (Ring Topology)
- बस टोपोलॉजी (Bus Topology)
- मेश टोपोलॉजी (Mesh Topology)
- ट्री टोपोलॉजी (Tree Topology)
- स्टार टोपोलॉजी (Star Topology) :
इस नेटवर्क में एक केन्द्रीय नोड होता है जो इंटेलिजेंस से युक्त होता है । बाकि नोड्स इससे जुड़े रहते हैं । इस केन्द्रीय नोड को हब कहते हैं । कोई एक केबल में कोई कठिनाई आने पर एक ही नोड विफल होता है परन्तु अगर हब में कोई कठिनाई आती है तो सारा नेटवर्क विफल होता है । (This network consists of a central node equipped with intelligence. The remaining nodes are connected to it. This central node is called a hub. One node fails when there is a problem with one cable, but if there is any difficulty in the hub, then the entire network fails.)
- रिंग नेटवर्क टोपोलॉजी (Ring Network Topology)
इस में सभी कंप्यूटर एक गोलाकार आकृति में अपने अधीनस्थ (Subordinate) कम्प्यूटर से जुड़े होते हैंं, इसमें कोई होस्ट (Host) या कंट्रोलिंग कम्प्यूटर (Controlling Computer) नही होता है, इसमें कोई भी कंप्यूटर किसी दूसरे कंप्यूटर पर निर्भर नहीं होता है, रिंग नेटवर्क (Ring Network) में साधारण गति से डाटा का आदान-प्रदान होता है |(In this, all the computers are connected to their subordinate computers in a circular shape, there is no host or Controlling Computer in it, no computer is dependent on any other computer, ring. Data is exchanged at a simple speed in the network.)
- बस टोपोलॉजी (Bus Topology)
बस टोपोलोजी में एक मुख्य केबल होती है ओर सभी डिवाईस को उसी के द्वारा सब केबल के द्वारा जोड़ा जाता है। यह टोपोलोजी दुसरी टोपोलोजी की तुलना में सस्ती होती है क्योंकी इसमें केबल का खर्चा और जोड़ने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। (The bus topology has a main cable and all devices are connected by the same cable. This topology is cheaper than other topologies because it does not require much effort to add more cable costs.)
इसमें डाटा की स्पीड कम होती है क्योंकी इसमें डाटा को किसी कम्प्युटर पर सिधे नहीं भेजा जा सकता । डाटा सभी कम्प्यूटर के एड्रेस चैक करता हुआ आगे बढ़ेगा। और इसमें अगर मुख्य केबल में खराबी या अवरोध होने पर सारा नेटवर्क खराब हो जायेगा।
(In this, the speed of data is low because the data cannot be sent directly to a computer. The data will proceed by checking the address of all computers. And in this, if the main cable malfunctions or interrupts, the entire network will get damaged.)
- मेश टोपोलॉजी (Mesh Topology)
मेश नेटवर्क एक ऐसे नेटवर्क टोपोलॉजी को उपयोग करता है, जिसमें सभी नोडस् नेटवर्क के लिए डेटा रिले करते है | इस प्रकार में, होस्ट एक या दो या दो से अधिक होस्ट से जुडा होता है | सभी नोड्स नेटवर्क में डेटा के वितरण में सहयोग करते हैं।(The mesh network uses a network topology in which all nodes relay data to the network. In this type, the host is associated with one or two or more hosts. All nodes cooperate in the distribution of data in the network.)
इसे श्रेणीबद्ध टोपोलॉजी के रूप में भी जाना जाता है। यह अनिवार्य रूप से बस टोपोलॉजी और स्टार टोपोलॉजी का एक संयोजन है। यह टोपोलॉजी, नेटवर्क को कई लेवल/लेयर्स में नेटवर्क बांटता है |
(It is also known as hierarchical topology. It is essentially a combination of bus topology and star topology. This topology divides the network into multiple levels / layers.)
इसमें एक रूट नोड, मध्यवर्ती नोड्स, और अल्टीमेट नोड्स होते है। इसकी संरचना एक श्रेणीबद्ध रूप में होती है और कोई भी मध्यवर्ती नोड को कितनें भी नोड्स हो सकते है।केबल टीवी टेक्नॉलाजी इसका एक उदाहरण हो सकता है | अन्य उदाहरणों में सैन्य, खनन और अन्य मोबाइल ऐप्लीकेशन हो सकते है, जो डायनामिक ट्री आधारित वायरलेस नेटवर्क होते है |
(It consists of a root node, intermediate nodes, and ultimate nodes. It has a hierarchical structure and any intermediate node can have any number of nodes. Cable TV technology can be an example of this. Other examples may be military, mining and other mobile applications, which are dynamic tree based wireless networks.)
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
और अधिक -
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट्स कर ज़रूर बताएं धन्यवाद |
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box