अब इस नये तरीके मात्र 81 रूपए में बनेगा पेनकार्ड , घर बैठे ही करे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन | PanCard - tech Gnb

Monday, March 11, 2019

अब इस नये तरीके मात्र 81 रूपए में बनेगा पेनकार्ड , घर बैठे ही करे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन | PanCard

PAN CARD
 
Pan card Registration Online  full Process in Hindi 
खुशखबरी अब  आप बिना किसी दुकान पे जाये बिना परेशान हुए मात्र कुझ ही देर में अपना ऑनलाइन पेनकार्ड बना सकते है |आप एक  CSC vle है तो   मात्र 81 रूपए में पेन कार्ड बना सकते है और अच्छा खासा प्रॉफिट पा सकते है |आपको अगर पता नही है VLE क्या होता है तो में आपको बता दू कि , सरकार द्वारा एक पोर्टल शुरु किया गया है जिसमे ऑनलाइन सरकरी और गैर्सराकरी सारे काम वो भी बहुत कम कीमत में किये जाते है उसके लिए आपको CSC की वेबसाइट पर जाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा जो कि पूरी तरह फ्री है

और यदि आप VLe नही भी है तो भी आप मात्र 106 रूपए में पेनकार्ड घर बैठे प्राप्त कर सकते है | तो  चलिए जानते है पूरी प्रोसेस ....

1. सबसे पहले आप गूगल में सर्च करे ऑनलाइन पेन कार्ड रजिस्ट्रेशन

Create Pan card online
Pan card google Search


2. अब NSDL वेबसाइट पर क्लिक करे जेसा पिक्चर में दिखाया गया है
    ध्यान रहे विज्ञापन पर क्लिक न करे 

3. अब आपके सामने NSDLकी वेबसाइट ओपन हो जाएगी   

 
Pancard Form
pan card registration website nsdl


4. अब आप इसमे दी गयी जानकारी बहरे जैसे निचे बताया गया है 
  • Application Type में New Pan Indian Citizen (Form 49A) सेलेक्ट करे 
  • Category में आप Individual सलेक्ट करे 
  • Title   में पुरुष है तो Shri सेलेट करे महिला होने पर smt और जिन महिला के शादी न हुयी हो वो Kumari सलेक्ट करे 
  • अब Last Name या Surname में अपना अंतिम नाम लिखे जैसे शर्मा या जैन या कुशवाह 
  • First Name में आपना पहला नाम लिखे जैसे रीता या सुमित या महेश जो भी आपका नाम हो | 
  • Middle name  अगर आपका मिडिल नाम है तो यह लिखे जेसे कुमार या सिंह या कुमारी नही है तो इसे खली छोड़ दे ध्यान दे जिस फिल्ड में * बना है वो भरना ज़रूरी है वाकी फील्ड आप छोड़ सकते है |
  • Date Of Birth में अपनी जन्म दिनाक भरे 
  • E-Mail Id में अपनी ईमेल एड्रेस लिखे जैसे Ramsingh658958@gmail.com
  • मोबाइल नंबर में वो नंबर लिखे जो नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक हो 
  • अब Captcha code भरे जो निचे दिया गया है वही देखे सही सही उपर लिख दे 
 5. अब SUBMIT पर क्लिक करे आपके सामने एक टोकन न. आएगा इसे आप लिख ले और आपके पास एक मेल भी आ जायेगा 




 6. अब आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी इसमे सबसे उपर आपको एक बटन दिखाई देगा Save Draft आपको हर थोड़ी देरी में एक या दो मिनट से इस पर क्लिक करना होगा अन्यथा आपका  form  Expire हो जायेगा

 7. निचे दिए आप्शन में आप देखंगे की आपको आपका नाम दिखाई देगा उसके निचे आपको अपने Father Name लिखना है और उसी के निचे मदर नाम , निचे एक आप्शन दिखाई देगा की पेन कार्ड पे आपको पिता का नाम दिखाना है या माताजी का आप किसी एक को चूस करे फिर नेक्स्ट पर क्लिक करे ! सेव ड्राफ्ट करना मत भूलियेगा 





8. इसके बाद Source of Income में आपकी इनकम का सौरस क्या है बताना होता है अगर आपकी इनकम नही है तो No Income पर क्लिक करे


9. अब यहा हमे कुझ नही करना है आपके आधार से अपने आप ही आपका एड्रेस ले लिया जायेगा 


10.आप बस अपना कंट्री इंडिया चूस करे और एसटीडी कोड इंटर करे अपने एरिया का , और नेक्स्ट पर क्लीक करे

11.   अब आपको AO CODE लिखना होगा ये कोड आप उसी के निचे दिए गये आप्शन की मदद से निकाल सकते है 
  • Indian citizen choose करे 
  • State में अपना राज्य सलेक्ट करे 
  • city में अपना शहर सेलेक्ट करे 
निचे एक लिस्ट में आपका एरिया डिटेल्स आ जाएगी उस पर क्लिक करे और नेस्ट करे


12. आपके द्वारा दी गयी जानकारी एक बार चेक करे और कुझ गलत होने पर सुधर कर ले नही तो नेक्स्ट पर क्लिक करे 

13. अब पेमेंट का मेथड सेलेट करे आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते है आप अपना एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते है 

14. अब i agree पर क्लिक करे Proceed to Payment पर क्लिक करे 

15. confirmation में अमाउंट कन्फर्म करे 106 रूपए(Pan Card Details)


16. अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड details enter करे (online Pan Card Payment Details)


17 . इसके बाद आपको अपने टोकन नंबर से लॉग इन कर कर आवश्यक दुस्तावेज अपलोड करने है 

18. ekyc करने के लिए आपके पास एक One Time Password (OTP) आएगा जिसे आप ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर सकते है|

पंद्रहा दिन बाद आपका पेनकार्ड आपके घर पर आ जायेगा

ये पोस्ट PAN CARD कैसे बनाये आपको कैसी लगी हमे कमेंट्स कर ज़रुरु बताये

______________________________________________________________________

Technical Gnb
@SaiComputerGuna
#Gn_BClasses

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages