कंप्यूटर के मुख्य भाग -
वैसे तो कंप्यूटर के कई भाग होते है लेकिन जब प्रश्न आता है कि कंप्यूटर सिस्टम के कितने भाग होते है तो कंप्यूटर सिस्टम के मुख्य दो भाग होते है - हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
कंप्यूटर हार्डवेयर -
हार्डवेयर कंप्यूटर के उन भागो से बोलते है जिन्हें हम छु और देख सकते है जैसे मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, CPU,हार्डडिस्क, रेम, रोम आदि | हार्डवेयर शब्द सभी सामानों को बोला जा सकता है जैसे टेबल, बुक आदि किन्तु जब कंप्यूटर हार्डवेयर की बात आती है तो कंप्यूटर हार्डवेयर के भी निम्न प्रकार होते है -
1.) इनपुट डिवाइस
2.) आउटपुट डिवाइस
3.) स्टोरेज डिवाइस
4.) प्रोसेसिंग हार्डवेयर
इनपुट डिवाइस - वह उपकरण जिनकी मदद से कंप्यूटर को कोई निर्देश या command दी जाती है इनपुट उपकरण कहलाते है जैसे कीबोर्ड, माउस, टचस्क्रीन,लाइट पेन, वेबकैम,स्कैनर आदि
आउटपुट डिवाइस - वह उपकरण जिनकी मदद से कंप्यूटर परिणाम (रिजल्ट) दिखता है उन डिवाइस को आउटपुट डिवाइस कह्नते है जिसपर परिणाम आता है जैसे मॉनिटर, स्पीकर, प्रिंटर, आदि |
स्टोरेज डिवाइस - वह उपकरण जिन पर डाटा स्टोर होता है उन सभी डिवाइस को स्टोरेज डिवाइस कहते है स्टोरेज डिवाइस भी कई प्रकार की होती है जैसे रेम, रोम, हार्डडिस्क, फ्लोपीडिस्क, CD,DVD आदि
प्रोसेसिंग हार्डवेयर - वह कंप्यूटर हार्डवेयर जो प्रोसेस करने में मदद करते है जैसे प्रोसेसर(CPU), मदर बोर्ड आदि
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर -
सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के उन भागो से बोलते है जिन्हें हम केवल देख सकते है छु नही सकते है जैसे विंडोज, पेंट, वर्ड, एक्सेल, फोटोशोप, कोरल ड्रा आदि |
सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है?
सॉफ्टवेयर मुख्यतः दो प्रकार के होते है, सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेर होते है जो कंप्यूटर सिस्टम को चलाते है जैसे विंडोज ओपेरटिंग सिस्टम,लिनक्स, मैक आदि सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर हार्डवेयर को समझाते है की सभी डिवाइस को किस प्रकार काम करना है बिना सिस्टम सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर के कोई भी पार्ट आम नही करेगा |
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेर होते है जो किसी भी एक काम को करने के लिए बनाये जाते है जैसे पेंट, वर्ड एक्सेल, फोटोशोप आदि यह सभी सॉफ्टवेयर एक विशेष कार्य के लिए बनाये गये है बिना सिस्टम सॉफ्टवेयर के इनका कोई अस्तित्व नही है सिस्टम सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को रन होने के लिए वातावरण प्रदान करता है |
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box