Create Company In Tally Prime
जैसा की पहले हम पढ़ चुके है कि टैली प्राइम क्या है और कैसे हम टैली प्राइम डाउनलोड और इनस्टॉल करते है | आज के पोस्ट में हम पढ़ेंगे की कैसे हम टैलीप्राइम में अपनी कंपनी बना सकते है |
टैली प्राइम में कम्पनी बनाने के लिए निचे दिए गये चरणों का पालन करें -
- सबसे पहले टैली प्राइम ओपन करे | ओपन होने के यदि आपके सामने क्रिएट कम्पनी का ऑप्शन न आये तो आप कीबोर्ड पत Ctrl + F3 दबाएँ आपके सामने कम्पनी इन्फो ऑप्शन आ जायेंगे |
- अब कम्पनी बनाने के लिए दिए गये ऑप्शन में Create Company पर क्लीक करें |
- Company Data Path - यहाँ वह लोकेशन टाइप करेजहाँ आप टैली प्राइम का डाटा सेव करना करना चाहते है | अपने आप यह एक एड्रेस आ रहा है आप इसे इसी दी हुयी लोकेशन पर भी सेव कर सकते है या फिर आप नये लोकेशन भी दे सकते है यह आपके उपर निर्भर करता है |
- Company Name - आप जिस बिज़नस या कम्पनी की एकाउंटिंग कर रहे है अर्थात आप जहाँ काम कर रहे है उस कम्पनी का नाम यहाँ टाइप करें |
- Mailing Name - टैली प्राइम में मेलिंग नेम में वह नाम टाइप करे जिस नाम को आप रिपोर्ट्स बिल आदि में दिखाना चाहते है अर्थात वह नाम लिखे जो उस बिज़नस का पूरा और सही नाम है यदि दोनों नाम सामान हो तो एक ही रहने दें |
- Address - एड्रेस में एड्रेस टाइप करे जो एड्रेस हम बिल में दिखाना चाहते है |
- State - आपका बिज़नस किस राज्य में है वह राज्य सेलेक्ट करें |
- Country - स्टेट सेलेक्ट करते ही कंट्री अपने आप आ जाएगी | इसलिए यहाँ आपको कुछ भी नही करना है |
- Pincode- अपने एरिया का पिन कोड या ज़िप कोड टाइप करें |
- telephone - आपके बिज़नस में यदि टेलीफोन है तो उसका नंबर टाइप करे अन्यथा छोड़ दें |
- Mobile - मोबाइल नंबर टाइप करे जो आपके बिज़नस का कांटेक्ट नंबर है |
- Fax- यदि आपके बिज़नस में फैक्स सुविधा भी है तो फैक्स मशीन का नंबर टाइप करें अन्यथा छोड़ दें |
- E-mail - अपने बिज़नस की ईमेल id दाल सकते है |
- website - अपने बिज़नस का वेब साईट आप यहाँ डाल सकते है |
- Financial Year beginning From - जब से आप हिसाब रखना शुरू कर रहे है उस डेट से फाइनेंसियल इयर सेलेक्ट करें जैसे आप 2021 की कंपनी में काम कर रहे है तो आप यह financial Year 01- Apr - 2021 लेंगे | ध्यान रहे भारत में फाइनेंसियल इयर डेट हमेशा 1- Apr ही रहेगी | बस साल बदल जायेगा |
- Book beginning From - जब से आप बिज़नस में हिसाब रखना चाहते है वह डेट आप यहाँ टाइप करे जैसे 1-4-2021 या 1-7-2021 या 1-10-2021 आदि यदि आप को कुछ भी दिक्कत है तो आप यहाँ डेट 1- 4 ही रख सकते है |
- इसके बाद आप इंटर की दबा कर सब कुछ सेव कर लें |
यदि आप इसमे Password या अन्य ऑप्शन भी करना चाहते है तो वाकी छुपे हुए ऑप्शन लाने के लिए सेव करने से पहले आप F12 दबाएँ और जो जो ऑप्शन आपको चाहिए उन्हें YES कर लें |
सेव करने के बाद आपके सामने फीचर्स इनेबल करने की विंडो ओपन होगी आप अभी इसे ESC बटन दबा कर हटा दें |
तो इस तरह आप बड़ी आसानी से टैली प्राइम में कंपनी बना सकते है |
Watch Video
Next (How To Create ledger in Tally Prime Hindi Notes)
और अधिक -
टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ?
टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें?
टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना
टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?
टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?
टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?
टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ?
टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें?
टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?
टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?
टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?
टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?
टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?
टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?
टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box