"Set Company Logo"
Enable Company Logo In Tally Prime
(Tally Prime Hindi Notes)
जब हम अपने ग्राहक को टैली से बिल प्रिंट करके देते है तब हमारे बिल में हम कम्पनी का लोगो (LOGO) भी सेट कर सकते है जिससे कस्टमर को अपनी की पहचान हमेशा याद रहे लोगो सेट करने के लिए हमारे पास कम्पनी का पहले से एक लोगो मोजूद होना चहिये उसे ही हम एक बार टैली में सेट कर सेव कर सकते है |
बिल में लोगो कैसे लगाये?
टैली प्राइम में कम्पनी के अंदर पहले हमें लोगो सेट करना होगा इसके बाद हम कोई भी रिपोर्ट प्रिंट करेंगे तो उसपर अपने आप लोगो आएगा चाहे वो बिल हो या कोई स्टेटमेंट -
टैली प्राइम में लोगो कैसे सेट करें?
1.) सबसे पहले उस कम्पनी को ओपन करें जिस कम्पनी में आप लोगो सेट करना चाहते है |
2.) अब कीबोर्ड पर Alt + P दबा कर प्रिंट Configuration ऑप्शन में जाकर Show Company Logo को YES करें |
3.) YES करने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी यहाँ आप उस इमेज (लोगो) , जिसे आप बिल में रखना चाहते है उसका एड्रेस टाइप करें जैसे वह D:\ Drive पर सेव है तो यहाँ D:\ लिखे और फिर लोगो का नाम लिखे जैसे 1234.jpg
( नोट:- एक बात का विशेष ध्यान रखे कि लोगो की फॉर्मेट JPG या BMP फॉर्मेट होना चाहिए साथ ही उसका साइज़ भी 100 पिस्क्ल से ज्यादा नही होना चाहिए )
4.) अब आप रिपोर्ट प्रिंट करेंगे तो वहाँ लोगो अपने आप आएगा एक बात ध्यान रहे लोगो हर रिपोर्ट पर नही आएगा केवल उन्ही रिपोर्ट पर आएगा जो हमे किसी को देनी है जैसे परचेस वाउचर प्रिंट में लोगो नही आयेगा लेकिन सेल्स बिल प्रिंट में लोगो आएगा क्यूंकि सेल्स बिल ग्राहक को दिया जायेगा |
5.) Day book में जाकर हम सेल्स का एक कोई भी बिल प्रिंट करेंगे इसके लिए सेल्स के बिल को ओपन करकर कीबोर्ड पर Ctrl + P दबा कर प्रिंट करेंगे प्रिंट करने से पहले प्रीव्यू देखने के लिए preview पर क्लिक कर देख सकते है |
और अधिक
-
टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ?
टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें?
टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना
टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?
टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?
टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?
टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ?
टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें?
टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?
टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?
टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?
टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?
टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?
टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?
टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box