Firewall kya hai | firewall Explain in detail in Hindi | types of firewall - tech Gnb

Friday, July 2, 2021

Firewall kya hai | firewall Explain in detail in Hindi | types of firewall

 What is firewall | firewall update|types of firewall in hindi

फ़ायरवॉल (firewall) का यदि हम हिंदी अनुवाद करे तो फ़ायरवॉल का अर्थ है आग दीवार अर्थात एक ऐसी सुरक्षा दीवार जिससे अंदर और बहार बिना परमिशन आने जाने पर रोक है। 

(If we translate Firewall in Hindi, then Firewall means fire wall, that is, a security wall that prevents entry and exit without permission.)

what is firewall and firewall types


आपके कंप्यूटर को सुरक्षित करने के लिए फ़ायरवॉल लगाया जाता है। फ़ायरवॉल का काम इंटरनेट से आने वाले अनचाहे ट्रैफिक को आने से रोकना है या फ़िर कंप्यूटर नेटवर्क पर आ रहे अनवांटेड रिक्वेस्ट या मैसेज को रोकना है।

(A firewall is put in place to secure your computer. The function of a firewall is to prevent unwanted traffic coming from the Internet or to prevent unwanted requests or messages coming over the computer network.)

यदि कंप्यूटर में फ़ायरवॉल (firewall) न हो तो कंप्यूटर जैसे ही किसी भी नेटवर्क से जुड़ेगा जैसे इंटरनेट तो साइबर अटेक्ट और वायरस का खतरा बढ़ जायेगा । इन्ही अनचाहे हमलो और वायरस से हमे फ़ायरवॉल हमे बचाता है। 

(If the computer does not have a firewall, then as soon as the computer is connected to any network such as the Internet, the risk of cyberattacks and viruses will increase. Firewall protects us from these unwanted attacks and viruses.)

कंप्यूटर में फ़ायरवॉल (firewall) कैसे डाउनलोड करें?

आप यदि कंप्यूटर और लैपटॉप उपयोग करते है तो आपका सिस्टम सॉफ्टवेयर जैसे विंडो यह आपको फ्री में फ़ायरवॉल प्रोग्राम की सुविधा देता है। यह आपको बाहरी हमलो और वायरस से बचाता और आप बिना परेशानी कंप्यूटर का उपयोग कर सकते है। यदि किसी भी कारण से फ़ायरवॉल डाउनलोड करना चाहते है तो आप चाहें तो एंटीवायरस की मदद ले सकते है इसमें भी आपको फायरवाल की सुविधा मिलती है। quick heal, avast antivirus आदि ।

(If you use computer and laptop, then your system software like windows, it gives you the facility of firewall program for free. It protects you from external attacks and viruses and you can use the computer without any hassle. If you want to download firewall for any reason, then you can take help of antivirus if you want, in this also you get the facility of firewall. quick heal, avast antivirus etc.)

फ़ायरवॉल अपडेट (firewall update)-

एक बात विशेष रूप से ध्यान रखे यदि आप अपने कंप्यूटर को फ़ायरवॉल से सुरक्षित रखना चाहते है तो आपको फ़ायरवॉल प्रोग्राम को हमेशा अपडेट रखना पड़ेगा । जैसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी विंडोज के लिए हर कुछ दिनों में अपडेट भेजती रहती है या आप भी कंट्रोल पैनल में जाकर चेक फ़ॉर अपडेट कर सकते है।

फायरवाल अपडेट क्यों जरूरी है? (Why Firewall Updates Are Necessary)

यह इसलिए जरूरी है क्योंकि हर दिन नए नए वायरस विकसित हो रहे है ओर कंपनी इन्ही वायरस को रोकने के लिए फायरवाल को चेंज करके नए वायरस की जानकरी देते है जिस से कभी नए वायरस फ़ायरवॉल को दिखे तो वह उसे रोक दें । अब अगर फायरवाल (firewall)  नए वायरस के लिए अपडेट नही हुआ तो फ़ायरवॉल उस नए वायरस को वायरस समझेगा नही और आपके कंप्यूटर की सुरक्षा में सेंध लग जायेगी।

(This is necessary because new viruses are developing every day and to stop these viruses, the company changes the firewall and informs about the new virus, so that if the new virus is seen by the firewall, then stop it. Now if the firewall is not updated for the new virus, then the firewall will not consider that new virus as a virus and the security of your computer will be breached.)

फ़ायरवॉल कितने प्रकार के होते है? (Types of computer firewall)

फायरवाल मुख्यतः दो प्रकार के होते है- (There are mainly two types of firewalls-)

  1. हार्डवेयर फ़ायरवॉल ( Hardware firewall)
  2. सॉफ्टवेयर फ़ायरवॉल(software firewall)

हार्डवेयर फ़ायरवॉल कंप्यूटर नेटवर्क में राऊटर द्वारा उपयोग किये जाते है जो एक कंप्यूटर से सूचना ट्रांसफर करते समय नेटवर्क id का उपयोग करते हुए सूचना दूसरे कंप्यूटर को ट्रांसफर करते है चूकिं सभी कंप्यूटर राऊटर द्वारा एक ही नेटवर्क पर कनेक्ट है तो दूसरे सिस्टम के पास भी वही नेटवर्क id है , तो वह आने वाली सूचना के साथ जो नेटवर्क id आयी है उसे चेक करता है यदि नेटवर्क id समान हुई तो सूचना आम देगा और यदि सूचना किसी और द्वारा भेजी गई तो harware फ़ायरवॉल उसे रोक देगा ।

(Hardware firewalls are used by routers in computer networks, which while transferring information from one computer to another computer using the network id, since all the computers are connected by the router on the same network, then the other systems also have the same network id, then it checks the network id that has come with the incoming information, if the network id is the same then the notification will be common and if the information is sent by someone else then the harware firewall will stop it.)


सॉफ्टवेयर फ़ायरवॉल जो कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल के देखने को मिलती है। यह ज्यादातर नेट से जुड़े होने पर मैलवेयर आदि को रोकता है।

(Software firewall that is found in the computer's control panel. It mostly blocks malware etc when connected to the net.)

watch video for more details 

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages