टैली में जीएसटी टैक्स की एंट्री करना हमने पिछले पोस्ट में सिखा था आज के इस पोस्ट में हम सिखंगे की किस तरह हम टैली में जब दुसरे राज्य से मॉल खरीदते है बेचते है तब टैक्स किस तरह लगाते है -
जब मॉल एक ही राज्य में बेचा या खरीदा जाता है तब हम CGST और SGST टैक्स लगाते है जैसा हमने पिछले पोस्ट में पढ़ा था | लेकिन यदि डीलर दुसरे राज्य का हो तब हम बिल में IGST लगायेंगे IGST का पूरा नाम Integrated Goods and Service Tax है | अर्थात सब कुछ पहले जैसा ही है बस यदि आप दुसरे राज्य से मॉल खरीदे या बेचें तब CGST या SGST लगाने की बजाये आप IGST लगायें |
मान लीजिये आप मध्यप्रदेश के डीलर है | और आप बहार किसी दुसरे राज्य जैसे झारखण्ड या उत्तर प्रदेश से कुछ सामान खरीदते या बेचते है तो आप IGST का उपयोग करेंगे | और खरीदने और बेचने वाले दोनों डीलर के खातो में भी एड्रेस जरुर भरे वरना टैक्स कैलकुलेट नहीं होगा |
टैली में IGST Tax की एंट्री कैसे करे?
1.) सबसे पहले कम्पनी ओपन करे
2.) अब F11 और फिर F3 दबाएँ और GST Features को YES करें | और साथ ही स्टॉक भी बना ले - जैसा पिछली पोस्ट में बताया गया था | स्टॉक ग्रुप में टैक्स लगा दे और स्टॉक आइटम क्रिएट करदें -
3.) अकाउंट इन्फो में जाकर लेजर क्रिएट करे - और एक बात याद रखे IGST दुसरे राज्य से खरीदने या बेचने में लगता है इसलिए डीलर की स्टेट लेजर बनाते समय जरुर बदलें | जैसे Ram Under sundry Creditors State U.P.
- Purchase Gst - Under Group - Purchase - Gst Applicable
- Sales Gst - Under Group - Sales - Gst Applicable
- Raam - Sundry Creditors - State - Uttar Pradesh
- Satish - Sundry Debtors - State - Jharkhand
- IGST (purcahse IGST / Sales IGST) - GST - Integrated Tax
4.) अब खाते बनने के बाद आप एकाउंटिंग वाउचर में जाये औr Purchase वाउचर में एंट्री करे - जैसे निचे दिया गया है चित्र में -
5.) इसी तरह सेल्स वाउचर में सेल्स की एक एंट्री कर दे -
6.) इस तरह आप बड़ी आसानी से टैली igst की एंट्री कर सकते है |
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box