Django kya hai | What is Django ? | in Hindi - tech Gnb

Friday, January 22, 2021

Django kya hai | What is Django ? | in Hindi

 What is Django (Django क्या है? )

What is Django?


Django एक वेब फ्रेम वर्क है | यह python में लिखा गया है |  Django की मदद से हम डायनमिक वेबसाइट बना सकते है | डायनमिक वेबसाइट जैसे Youtube, Quora. Instagram इस तरह की वेबसाइट djnago की मदद से ही डेवलप की गयी है | यह फ्रेम वर्क काफी ज्यादा लोकप्रिय फ्रेमवर्क है | अर्थात हम एक ऐसी वेबसाइट बना सकते है जिसमे लॉग इन पेज, डाटा बेस, एडमिन पेनल आदि एप्लीकेशन भी हो |


(Django is a web frame work. It is written in python. With the help of Django we can create dynamic website. Dynamic websites such as Youtube, Quora. Instagram has been developed with the help of such website djnago. This framework is a very popular framework. That is, we can create a website that has applications such as login page, data base, admin panel etc.)

Django फ्रेम वर्क एक ओपन सोर्स फ्रेम वर्क है इसकी पेर्फोमंस काफी ज्यादा हाई है backend में django का उपयोग किया जाता है जबकि फ्रंट एंड HTML की मदद से डेवलप किया जा सकता है |

(Django frame work is an open source frame work, its performance is very high backend uses django while front end can be developed with the help of HTML.)

Django के फायेदे क्या है? (What are the advantages of Django?)

Django के पास सभी कार्यों और घटकों के लिए अपना स्वयं का Naming सिस्टम है (जैसे, HTTP प्रतिक्रियाओं को "View" कहा जाता है)। इसमें एक व्यवस्थापक पैनल भी है,  अन्य तकनीकी विशेषताओं की तुलना में काम करना आसान माना जाता है, जिसमें शामिल हैं:

(Django has its own Naming system for all functions and components (eg, HTTP responses are called "View"). It also has an admin panel, which is considered easier to operate than other technical features, including:)

  • तेज गति (High speed)
  • सरल वाक्य रचना (Simple syntax)
  • इसका अपना वेब सर्वर (Its own web server)
  • यह सुरक्षित है | (It is safe)
  • एमवीसी (मॉडल-व्यू-कंट्रोलर) कोर आर्किटेक्चर (MVC (model-view-controller) core architecture)
  • सामान्य मामलों को हल करने के लिए आवश्यक सभी आवश्यक चीजों के साथ आता है| (Comes with all the necessary things required to solve common cases.) 
  • एक ओआरएम (ऑब्जेक्ट रिलेशनल मैपर) (An ORM (Object Relational Mapper))
  • HTTP पुस्तकालय (HTTP library)
  • एक पायथन यूनिट परीक्षण रूपरेखा। (A Python unit test framework.)

Django सीखने के लिए क्या ज़रूरी है ?


यदि आप django सीखना चाहते है तो आपको कम से कम कोडिंग की थोड़ी सही समझ होना ज़रूरी हो अर्थात आप C C++ या कोई अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से अच्छी तरह परिचित हो साथ ही इसके लिए आपको यह लैंग्वेज भी आना ज़रूरी है -
  • Python 
  • Html
  • Opps Concept
  • Familor with website devlopment Process
इसके आलावा बाकि आप कोर्स करने के बाद अपने आप समझ जायेंगे की आपको और किया सीखना चहिये लेकिन यदि आप एक बार django सीख जाते है तो आप कॉन्फिडेंस के साथ अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के भी एक्सपर्ट बन जाते है |

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages