CSC Economics Survey 2019 Commission Details In Hindi

CSC Economics Survey 2019 Commission Details In Hindi

जैसा की आप लोग जानते है CSC द्वारा आर्थिक जनगारणा  की जा रही है 2011 के बाद ये जनगरणा  अब १० साल बाद फिर से शुरू होने वाली है|  जन्गारना  का उद्देश्य ये पता करना है की भारत में कितने छोटे बड़े बिज़नस है और हर एक छोटा उद्योग जिसे पैसे अर्जित होते है उनका पता लगाना फिर उस आधार में नयी नयी योजना लाना ये सरकार का उद्देश्य है|  

आखिर कैसे की जाएगी इतनी बड़ी जन्गारणा ?

अब इतनी बड़ी जन्गारना रातो रात तो होगी नही इसके लिए सरकार ने ये पूरा काम सभी CSC Vle को दिया है पुरे भारत में 2,00,000 VLE मिलकर इस कार्य  को पूरा करेंगे |

क्या करना होगा CSC Vle को ?

आपको Csc id में लॉग इन कर अपना पंजीयन कराना होगा ये पंजीयन दो तरह से होता है पहला Enumerator के रूप में  दूसरा Supervisor के रूप में 
आगर आप Graduate है तो आप सुपरवाइजर के लिये पंजीयन करे अन्यथा Enumerator के लिए | Enumerator कोई भी हो सकता है|

जिन वीएलई ने जनगणना 2019 का रजिस्टेशन नहीं किया है वो इस लिंक को खोलकर कर लें

https://services.csccloud.in/Survey/vledemoauth.aspx


एमुलेटर और सुपरवाइजर के काम क्या है ?
Enumerator का कार्य फील्ड वर्क है यानि उसे फील्ड में जाकर लोगो से जानकारी एकत्रित करनी है 
Supervisor का कार्य Enumerator को लीड करना और उसके द्वारा किये गये कार्य को चेक करना फील्ड पर जाकर |

कितना पैसा ?
Economics Survey 2019 Commission Chart

Enumerator को एक Residential के 10/- रूपए , Residential cum Commercial ke 16/- रूपए  Commercial के २०/- रूपए होंगे जबकि 

सुपरवाइजर के एक Residential के 4/- रूपए , Residential cum Commercial के  6/- रूपए  Commercial के 10/- रूपए होंगे 

 



Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post