अब 100 नंबर डायल को जायिए भूल, आगया भारत का ईमरजेंसी नंबर 112, आखिर कैसे करना होगा कॉल जाने पूरी खबर - tech Gnb

Wednesday, March 13, 2019

अब 100 नंबर डायल को जायिए भूल, आगया भारत का ईमरजेंसी नंबर 112, आखिर कैसे करना होगा कॉल जाने पूरी खबर


 India Emergency Number 112 (भारत का आपातकालीन नंबर ११२)


India 112



one India One Emergency Number 112 launched by home Ministry in 19 states/ UTs. 

खुशखबरी अब नही करना होगा बार अलग अलग नंबर डायल अब एक ही नंबर से होगा सारा काम जी हां पहले पुलिस के अलग नंबर और अम्बुलेंस के लिए अलग लेकिन अब हर नंबर का एक ही नंबर होगा India Emergency number 112 ये अमेरिका के 911 Emergency Number जैसे ही है |


और ये नंबर किसी भी मोबाइल से आप डायल कर पाएंगे चाह उसमे आउटगोइंग बंद भले ही क्यों न हो 
और साथ ही ये भी सुचना दी गयी है की जितने मोबाइल है हर मोबाइल में एक पेनिक बटन आएगा सबसे पहले जानते है ये पेनिक बटन क्या है? (what is Panic Button?)


पेनिक बटन (Panic Button)-

तो  जब भी आपको कोई परेशानी होती है तो आपको अलग अलग नंबर डायल करने होते है जैसे पुलिस डायल 100 और अभी अलग अलग लेकिन अब केवल आपको पेनिक बटन ही दवाना होगा और पास के समधिंत  विभाग में अपने आप नंबर फोर्वोर्ड हो जायेगा |
मोबाइल निर्माता कम्पनी को आदेश जारी कर दिया गया ,अब देखने वाली बात ये होगी की कब तक ये हमे देखने को मोबाइल वाकी ११२ को अभी जनवरी से लागु हो चूका है 






आप कैसे करे कॉल जानिए कुझ तरीके 
 How to call 112-



  • आप आपने मोबाइल से डायल करे 112 (Dial 112 from your phone)
  • स्मार्ट फ़ोन यूजर पॉवर बटन को ३ बार जल्दी जल्दी दबाये आपका पेनिक बटन एक्टिवेट हो जायेगा (Press power button on your smart phone 3 times quickly to activate Panic call)
  • सादा फ़ोन या की पेड यूजर आपने मोबाइल में 5 या 9 दबा कर रखे थोड़े समय तक ,पेनिक बटन एक्टिवेट हो जायेगा (In case of feature phone, long press ‘5’ or ‘9’ key to activate Panic call)
 
dial 112

  
 
dial 112


आप इसका एप्स भी डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाये और लिखे 112 India या फिर यह क्लिक करे 112 India
  

तो अब जब भी आप किसी परेशानी  में हो तो तुरंत डायल करिये इंडिया इमरजेंसी नंबर 112


 निचे दी गयी पिक्चर में बतया गया है कैसे इसका उपयोग करे 

1.

 2.


3.


 4.


 5.

6.




 One India One Emergency Number 112

 
आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट्स कर ज़रुरु बताये 
____________________________________________________
Technical Gnb 
#GnbClasses 
#technicalgnb
#IndiaemergencyNumebr112

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages