Input and Output Devices of Computer | What is Input and Output device ?

Input and Output Devices of Computer | What is Input and Output device ?

(इनपुट आउटपुट  डिवाइस)



आउटपुट डिवाइस (Output Device)  


हार्डवेयर (Hardware) का एक अवयव अथवा कंप्यूटर का मुख्य भौतिक भाग है जिसे छुआ जा सकता है, यह सूचना के किसी भी भाग तथा सूचना के किसी भी प्रकार जैसे ध्वनि (Sound), डाटा (Data), मेमोरी (Memory), आकृतियाँ (Layout) इत्यादि को प्रदर्शित कर सकता हैं आउटपुट डिवाइसो (Output Devices) में सामान्यतः मोनिटर (Monitor) प्रिंटर(Printer)  इयरफोन(Earphone) तथा प्रोजेक्टर(Projector) सम्मिलित है


आउटपुट डिवाइस कई प्रकार के होते है |
  • मॉनीटर (Monitor)
  • प्रिंटर (Printer)
  • प्लोटर (Plotter)
  • प्रोजेक्टर (Projector)
  • साउंड कार्ड (Sound Card)
  • इअर फोन (Ear phone)


इनपुट डिवाइस (Input Device) -

 वे Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer में Input करा सकते हैं| इनपुट डिवाइस कंप्यूटर तथा मानव के मध्य संपर्क की सुविधा प्रदान करते हैं| Computer में कई Input Device होते है ये Devices Computer के मस्तिष्क को निर्देशित करती है की वह क्या करे? Input Device कई रूप में उपलब्ध है तथा सभी के विशिष्ट उद्देश्य है टाइपिंग के लिये हमारे पास Keyboard होते है, जो हमारे निर्देशों को Type करते हैं|




कई प्रकार के होते है जो निम्न प्रकार है –
  • Keyboard
  • Mouse
  • Joystick
  • Trackball
  • Light pen
  • Touch screen
  • Digital Camera
  • Scanner
  • Digitizer Tablet
  • Bar Code Reader
  • OMR
  • OCR
  • IMCR
  • ATM   

   
एल्फानुमेरिक कुंजियाँ (Alphanumeric Keys)


  • न्यूमेरिक की-पैड (Numeric Keypad)
    1. फंक्शन की (Function Keys)
    2. विशिष्ट उददेशीय कुंजियाँ (Special Purpose Keys)
    3. मॉडिफायर कुंजियाँ (Modifier Keys)
    4. कर्सर कुंजियाँ (Curser Keys)
  •       हम की-बोर्ड की संरचना के आधार पर इसकी कुंजियो को छ: भागो में बाँट सकते है- 



For More Information Watch This Video

  

टैली नोट्स हिंदी में यहा क्लिक करे

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post