Python Sum Program | python program add two numbers | Python Notes in Hindi

Python Sum Program | python program add two numbers | Python Notes in Hindi

write a program to add two numbers in python


दो नंबर को जोड़ने लिए सबसे पहले हम वेरिएबल लेंगे इस प्रोग्राम में हम 2 वेरिएबल ले सकते है और आंसर को रखने के लिए तीसरा वेरिएबल भी ले सकते है या डायरेक्ट बिना तीसरे वेरिएबल के भी आंसर प्रिंट करा सकते है | 


प्रोग्राम लिखने के लिए सबसे पहले हम  VS code ओपन करेंगे आप कोई और IDE भी उपयोग कर सकते है |

यहाँ पहले प्रोग्राम लिखा जा रहा है फिर इसके बाद आपको इस प्रोग्राम की प्रत्येक लाइन को समझाया जायेगा |


#Ex. 1 write a program to add two numbers in python (Two Variable)
a=4
b=3
print(a+b)
#Ex. 2 write a program to add two numbers in python (Three Variable)
a=5
b=2
c=a+b
print(c)
#Ex. 3 write a program to add two numbers in python (with MSG)
a=5
b=6
c=a+b
print("Sum",c)
#Ex. 4 write a program to add two numbers in python (With Palce Holder)
a=3
b=5
c=a+b
print(f"Sum of {a} And {b} = {c}")


Output - 

Run करने के लिए vs कोड में gitbash टर्मिनल पर यहाँ command टाइप करे  

(प्रोग्राम का नाम first है आपके प्रोग्राम का जो नाम हो वह टाइप करे )

 python First.py 

Ex. 1 Output 

7

Ex. 2 Output

 7

Ex. 3 Output

 Sum 11

Ex. 4 

Sum of 3 And 5 = 8



python program add two numbers



Ex .1 इसमे हमने दो वेरिएबल लिए a और b फिर उनको हमने एक एक वैल्यू दी प्रिंट (Print) कमांड की मदद से हमने दोनों के आउटपुट को स्क्रीन पर प्रिंट कराया | 

Ex. 2 इसमे हमने 3 वेरिएबल लिए a,b और c अब c वेरिएबल में हमने दोनों वैल्यू को  जोडकर रख दिया है | और बाद में डायरेक्ट c का उपयोग कर लिया है | 

Ex. 3 इसमें हमने आउटपुट के साथ एक मेसज भी जो दिया है किसी भी मेसज को (" " ) में कहा जाता है | और वेरिएबल को डायरेक्ट ( " " ) इसके बाद रख दिया जता है | 

Ex. 4 यहाँ आउटपुट को और अच्छा बनाया गया है यहाँ आउटपुट में यह भी प[ता चल रहा है कि आंसर आया कैसे इसके लिए हमने फॉर्मेट स्ट्रिंग f का उपयोग किया है आप print function में सबसे पहले f लगा कर फिर मेसज लिखे और जो वैल्यू वेरिएबल से एक्सेस करनी है उन्हें प्लेस होल्डर {} में रखे जैसे प्रोग्राम में रखा गया है | 


Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post