Tally prime | टैली प्राइम क्या है और यह टैली से किस तरह अलग है? - tech Gnb

Sunday, November 15, 2020

Tally prime | टैली प्राइम क्या है और यह टैली से किस तरह अलग है?

 टैली प्राइम Tally Prime (Tally New Update) 

जैसा कि आप सबको ज्ञात है कि Tally Solution टैली की न्यू अपडेट हमेशा से लाते रहते है, उसी सीरीज में टैली सलूशन ने टैली का अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट जारी किया है | इस अपडेट ने टैली को काफी ज्यादा बदल दिया है| जिसको नही पता टैली सलूशन क्या है उनके लिए हम बताते कि टैली सॉफ्टवेर जिस कम्पनी ने डेवलप किया है उस कम्पनी का नाम Tally Solution है | जो भारत के बेंगलोरे शहर में स्थित है| और यही कम्पनी टैली के सारे अपडेट रिलीज़ करती है |

Tally Prime New Update


टैली प्राइम क्या है? (What is Tally prime?)

टैली प्राइम एकाउंटिंग सॉफ्टवेर ही है जो कि Tally.erp9 का न्यू अपडेट है| टैली Erp 9 रिलीज़ 6 काफी ज्यादा उपयोगी था और अभी भी इसमे काम करना काफी ज्यादा आसान है | लेकिन टैली प्राइम में  एकाउंटिंग करना और भी ज्यादा आसान कर दिया है जो Erp9 में कमियां थी उन्हें इस टैली प्राइम में दूर किया गया और टैली को और ज्यादा बेहतर बनाया गया है |

टैली प्राइम किस डेट पर रिलीज़ हुआ? (Tally Prime Release Date)

Tally Solution ने टैली प्राइम को 9th November 2020 को जारी  किया है| जिसे आप टैली सलूशन की ऑफिसियल वेबसाइट www.tallysolutions.com से डाउनलोड कर सकते है |


टैली प्राइम कैसे इनस्टॉल करें? (How To Install Tally Prime?)

टैली प्राइम बड़ी आसानी से आप इनस्टॉल कर सकते है आप सबसे पहले टैली की ऑफिसियल वेबसाइट https://tallysolutions.com/ पर जाये फिर यहाँ डाउनलोड बटन पर क्लीक कर डाउनलोड करें |

अब यदि आपके पास टैली का पुराना वर्जन इनस्टॉल है तो इसे कोई फर्क नही पड़ेगा आप बस सरल तरीके से इसे इनस्टॉल कर लें इनस्टॉल होने के बाद आपके डेस्कटॉप पर टैली प्राइम का आइकॉन आ जायेगा और पुराना वर्जन भी आपके कंप्यूटर पर रहेगा | 

Tally Erp9 का यदि आपके पास पहले से लाइसेंसे है तो टैली प्राइम के लिए अलग से से लेने की ज़रूरत नही है | आप उसे लॉग इन id और पासवर्ड से टैली को रिएक्टिवट कर सकते है| 

और यदि लाइंसेस नही है तो आप डायरेक्ट वेबसाइट से खरीद सकते है या फिर आप केवल सीखना चाहते है तो आप को इनस्टॉल करने के बाद कोई लाइंसेस लेने की ज़रूरत नही है आप वही एजुकेशन मोड में टैली में काम कर सकते है |


Tally erp9 New Update Tally Prime



टैली प्राइम में नये अपडेट क्या-क्या है? 

(Top 10 New update in Tally Prime)

टैली में काफी ज्यादा बदलाब किये गये है हम प्रमुख दस अपडेट की बात करेंगे -

1.) सबसे पहली अपडेट टैली लोगो और थीम का है यहाँ टैली ने अपना लोगो बदल दिया है और एक नया लोगो प्रस्तुत किया है साथ ही theme color भी बदला गया है |

2.) यूजर इंटरफ़ेस काफी ज्यादा सरल बना दिया है पहले के वर्जन में हर कमांड या रिपोर्ट के लिए हमे काफी ज्यादा अंदर तक जाना पड़ता था लेकिन टैली प्राइम में सभी ऑप्शन और कमांड्स को बाहर ही रख दिया है जिससे यूजर आसानी पूर्वक उन्हें उपयोग कर पायेगा |

3.) Goto ऑप्शन इस प्राइम वर्जन का काफी ज्यादा अच्छा ऑप्शन है | पहले यदि आप वाउचर में नयी एंट्री कर रहे होते है तो और उसी समय यदि आपको बहार रिपोर्ट देखनी हो तो आपको वाउचर एंट्री या तो पूरी करनी पडती थी या फिर कैंसिल करनी पडती थी लेकिन इसमे सबसे उपर ही एक Goto बटन जोड़ दिया गया जिसे आप आसानी से रिपोर्ट देख सकते है और आपकी एंट्री भी नही जाएगी |

4.) Tally Erp9 में क्रिएट करने के लिए आपको हर बार अलग ऑप्शन में जाना होता था जैसे गोडाउन के लिए गोडाउन में जाकर क्रिएट करना होता था लेकिन आप क्रिएट सबसे पहले और बहार ही दिया गया है जिसे आप सबकुछ एक ही जगह क्रिएट कर पाएंगे | और इसी तरह सुधार करने के लिए के एक साथ ही सारे ऑप्शन आपको बहार ही मिल जाते है | 

5.) पहले एक्स्ट्रा फंक्शन के लिए F11 और फिर F1, F2 या F3 में जाना पड़ता था लेकिन अब केवल F11 से सारे ऑप्शन आपके सामने आ जायेंगे |

6.) क्रिएट में आप इनएक्टिव ऑप्शन जैसे प्राइस लिस्ट , गोदाम, पेरोल अर्थात वह सभी ऑप्शन जिसके पहले आपको फीचर्स इनेबल करना पड़ता था अब वह ऑप्शन क्रिएट विंडो से अपने आप एक्टिवेट हो जायेंगे |

7.) टैली प्राइम में शॉर्टकट की में भी परिवर्तन किये गया है जैसे कम्पनी बंद अब Alt + F1 की जगह Ctrl + F3 से होगी | ईमेल Ctrl+M से वाउचर विंडो चेंज अब Ctlr + H से होगी | और कॉपी पेस्ट भी आप अब Ctrl + C और Ctrl + V से कर पाएंगे |

8.) टैली प्राइम में ऊपर की तरफ एक मेन्य जोड़ दिया गया है जिसमे company इन्फो और import Export के फीचर्स दिए गये है |

9.)टैली प्राइम में आप रिपोर्ट को और सरलता से और अलग अलग व्यू में देख सकते है |

10) टैली प्राइम में, क्रिएट कंपनी करने के साथ ही आपके सामने फीचर्स की विंडो ओपन हो जाती जिससे आप आसानी से GST जैसे फीचर्स हो पहेले ही इनेबल या डिसएबल कर सकते है |


नये वर्जन को काफी ज्यादा सरल बनाया गया है इसमे पूरा ध्यान रखा गया है कि समय की बचत हो और रिपोर्ट सही तरीके से बने यह टैली प्राइम टैली सलूशन का काफी अच्छा अपडेट है इसमे कोई शक नही है |


टैली के पुराने वर्जन में यदि आपने काम किया है तो नये वर्जन में आपको कोई भी परेशानी नही आएगी सभी ऑप्शन आपको आसानी से मिल जायेंगे |

Watch Video 


टैली प्राइम हिंदी नोट्स (Click Here)

Tally Prime Notes in Hindi 


No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages