Microsoft Disk Operating System
(MS-DOS Notes In Hindi) PDF
Ms Dos Commands In Hindi |
Introduction Of Ms Dos ( एम एस डोस का परिचय ) -
सन 1984 में इनटेल 80286 प्रोसेसर युक्त माईक्रो कम्प्यूटर विकसित किये गये तब इनमें MS DOS 3.0 और MS DOS 4.0 version का विकास किया गया ।माइक्रोसॉफ्ट के इस आपरेटिंग सिस्टम को डिस्क आपरेटिंग सिस्टम कहा गया क्योंकि यह अधिकतर डिस्क से संबंधित इनपुट आउटपुट कार्य करते थे। पहले computer केवल वैज्ञानिको और रक्षा विभाग के कामो के लिए उपयोग किये जाते थे लेकिन बाद में इन्हें आम लोगो के लिए प्रचालन में लाया गया इसलिए एक ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत पड़ी जो आम यूजर के लिए भी चलाने में आसान हो | यह console mode आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसमे माउस का उपयोग नहीं होता था और न ही इसमें हम ग्राफ़िक्स के साथ कुछ काम कर सकते थे | इसमें बस files के लिए directory बनाई जा सकती थी जिसका भी उपयोग केवल text के लिए हो सकता था dos माइक्रोसॉफ्ट द्वारा खरीद लिया गया इसी वजह से इसे MS DOS के नाम से भी जाना गया
Ms Dos Introduction in Hindi |
- Computer में Run में जाकर CMD टाइप कर कर
इसमे मुखयतः 35 commands होती है, वेसे तो बहुत सी commands है लेकिन यह मुखय है-
1. Dir :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir (enter)
2. Dir/p:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को page wise देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/p (enter)
3. Dir/w:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को word wise देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/w (enter)
Dos In Hindi |
4. Dir/s :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List तथा directory के अनदर बनी हुयी सब Files / directory को देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/s (enter)
5. Dir/aa:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी files कि List को देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/aa (enter)
6. Dir/ad :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory कि List को देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/ad (enter)
7. Dir/ah :-इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir (enter)
Dos Command In Hindi |
8. Dir/on:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को Ascending order मे देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/on (enter)
9. Dir/o-n:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को descending order मे देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/o-n (enter)
10. Dir/s/p:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List तथा directory के अनदर बनी हुयी सब Files / directory को page wise देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/s/p (enter)
11. Md (Making Director):- इस command कि मदद से हम dos मे directory बना सकते है
Syntax-> C:\ Md Name (enter)
Ms Dos GNB Classes |
12. cd(change Directory):- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी directory के अंदर जा सकते है
Syntax-> C:\ Cd Name (enter)
13. Copy con:- इस command कि मदद से हम dos मे files बना सकते है फाइल को सेव करने के लिए कीबोर्ड पर Ctrl + Z या f6 को press करेंगे
Syntax-> C:\ copy con name (enter)
14. Type:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी files के अंदर जा सकते है
Syntax-> C:\ type Name (enter)
Ms Dos Technical Gnb |
15 . Cd.. :- इस command कि मदद से हम dos मे किसी भी directory के बहार आ सकते है
Syntax-> C:\ cd.. (enter)
16. Cls (Clear Screen) :- इस command कि मदद से हम dos स्क्रीन को खली कर सकते है
Syntax-> C:\ cls (Enter)
17. time:- इस command कि मदद से हम dos मे वर्तामान समय देख सकते है जो भी कंप्यूटर मै सेट होगा साथ ही हम नया टाइम भी सेट कर सकते है time format HH/MM./SS होना चाइये जेसे - 15:20:68
Syntax-> C:\ time (Enter)
Ms Dos Tutorial |
18. Exit : - इस command कि मदद से हम dos को बंद कर सकते है Syntax-> C:\ Exit (enter)
19. Date :- इस command कि मदद से हम dos मे तारीख देख और बदल भी सकते है डेट कि format MM/DD/YYYY होत्ती है जेसे 25-10-2018
Syntax-> C:\ Exit (enter)
20. Ren : -इस command कि मदद से हम dos मे बनि किसी भी files या directory का नाम बदल सकते है
Syntax-> C:\ Ren oldName NewName (enter)
Dos In Hindi |
21. Copy :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी किसी एक file को copy कर सकते है
Syntax-> C:\ copy filename filename (enter)
22.Del :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी किसी file या directory को delete कर सकते है
Syntax-> C:\ DEL NAME(enter)
23. ver:- इस command कि मदद से हम Windows का version देख सकते है
Syntax-> C:\ ver (enter)
Dos Tutorial In Hindi |
24. Vol :- इस command कि मदद से हम Label देख सकते है
Syntax-> C:\ vol (enter)
25. Label :- इस command कि मदद से हम dos मे Computer Drive का नाम बदल सकते है
Syntax-> C:\ label (enter)
Ms Dos Command In Hindi Notes |
26. Edit :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी किसी file को Readable बना सकते है, यानी की उस फाइल में कोई भी कुझ सुधार नहीं कर पायेगा केवल और केवल उस फाइल को पढ़ पायेगा
Syntax-> C:\ attrib +r filename (enter)
27. Attirb +r :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी किसी file को Readable बना सकते है, यानी की उस फाइल में कोई भी कुझ सुधार नहीं कर पायेगा केवल और केवल उस फाइल को पढ़ पायेगा
Syntax-> C:\ attrib +r filename (enter)
28. Attrib –r :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी किसी Readable बनी फाइल यानी की उस फाइल में कुझ सुधार कर पायंगे जिसमे पहले सुधार नहीं हो रहा था
Syntax-> C:\ attrib -r filename (enter)
Dos Command In Hindi |
Syntax-> C:\ attrib +h name (enter)
30. Attrib -h :- इस command कि मदद से हम dos मे छिप्पी किसी भी file या directory बापस लेकर आ सकते है
Syntax-> C:\ attrib –h name (enter)
Ms Dos In Hindi Pdf #MsdosNotes Ms Dos Notes In Hindi
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box