वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के 10 तरीके | - tech Gnb

Monday, May 13, 2019

वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के 10 तरीके |



1.) पहला तरीका आप अपना खुद का कंटेंट लिखे जो की यूनिक हो कॉपी किया हुआ कंटेंट या इन्टरनेट में मोजूद पहले से लिखा कंटेंट, उस पर ट्रेफिक कभी नही आएगा |

2.) आपकी वेबसाइट यूआरएल में आपका वेबसाइट से संबधित होना चाइये जैसे टेक न्यूज़ यूआरएल में टेक न्यूज़ मिलेगी तो यूजर को याद रखने में आसानी होगी |

3.) पोस्ट लिखते समय पोस्ट साफ व एक ही लैंग्वेज में होना चाइये |

4.) पोस्ट लिखते समय पोस्ट में टेक्स्ट के साथ साथ हो सके तो फोटो और विडियो ज़रुरु शमिल करे |

5.) ट्रेफिक ब्लॉग पर ज्यादा आये इसके लिए आपको अपने पेज की बेकलिंक तैयार करनी चाइये जिसे दूसरी वेबसाइट से यूजर आपकी वेबसाइट पर आ सके

6.) ट्रफिक के साथ साथ ज़रूरी है की यूजर आपकी वेबसाइट में बिजी रहे तो अपनी हर पोस्ट के टॉप और बोटम में उसे सम्न्धित अगली पोस्ट जरुर एड करे |

7) आपकी वेबसाइट में बेकलिंकिंग के साथ इनर लिंकिंग होना वही ज़रूरी है |

8.) अपनी ब्लॉग का About Page ज़रूर बनाये और कांटेक्ट डिटेल्स दे ताकि लोग आपको जान पाए |

9.) और अपने वेबसाइट की ब्रांडिंग करना न भूले इसके लिए अपना एक लोगो बनाये जो आपकी वेबसाइट को प्रेजेंट करे |

10.) आप अपनी वेबसाइट को हर जगह उसका पेज बनाये जैसे Facebook, Twitter, आदि जिसे सोशल नेटवर्क से भी लोग आपकी वेबसाइट पर आये |


वैसे और भी कई माध्यम से आप ट्रेफिक बड़ा सकते है लेकिन में बस एक ही बात कहूँगा आगर आपका कंटेंट अच्छा है तो उस पर ट्रेफिक इतना सब करने पर आराम से आ जायेगा | बस थोडा टाइम लगेगा लेकिन वेबसाइट पर ट्रफिक काफी आएगा |

पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट्स  करे धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages