मोबाइल के उपयोग से बढ़ रही पिंक फिंगर की बीमारी जाने क्या है Smartphone Pinky? - tech Gnb

Saturday, March 2, 2019

मोबाइल के उपयोग से बढ़ रही पिंक फिंगर की बीमारी जाने क्या है Smartphone Pinky?


Smartphone Pinky In Hindi



जैसा की आप लोग जानते ही है, मोबाइल का उपयोग हमारे लिए कितना बढ गया है, और इसी मोबाइल से चलते कई तरह की बाते आये दिन सामने आती रहती है उसी कड़ी में एक नयी बीमारी सामने आई है स्मार्ट फ़ोन पिंकी |

Smart phone Pinky अपने आप में एक नयी इंजरी है, आईये जानते है इस नयी इंजरी के वारे में


जब कोई मोबाइल यूजर अपने मोबाइल को लगातार 5 - 6 घंटे से ज्यादा उपयोग करता है तो हमारे हाथ की छोटी ऊँगली पर उस मोबाइल का सारा बजन आ जाता है जो इतना खरनाक नही है लेकिन जब यही बात रोज रोज हो तब यह एक चिंता का विषय है,




कैसे पता करे की आपको स्मार्ट फ़ोन पिंकी है या नहीं  ?

आप अपने दोनों हाथो को अपनी आँखों के सामने रखे और फिर आप अपनी छोटी ऊँगली को देखे वो ऊँगली जिसे आप मोबाइल पकड़ते है वो ऊँगली आपको थोड़ो भार निकली मिलेगी तो यह संकेत है की आपको पिंकी फिन्गर है ज्यादा देर तक मोबाइल चलाने से यह टेढ़ी भी होकर थोडा झुक जाती है आप इन फोटो में देख सकते है|


Smartphone Pinki finger  (pinky)

अगर एसा हो तो आप अपने जिस हाथ से मोबाइल को पकड़ते है उसे बदल दीजिये और अपने दुसरे हाथ का उपयोग करिये या फिर आप अपने मोबाइल के बेक साइड में बेक हुक लगवाए 


-----------------------------
ऐसी और जानकारी के लिए देखते रहिये Technical Gnb Blog

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages