Excel Use Full Formula - tech Gnb

Thursday, March 28, 2019

Excel Use Full Formula


Excel Use Full Formula 

आज हम एक्सेल के कुझ महत्वपूर्ण सूत्रों के बारे मे बात करेंगे वैस तो  कई सारे फार्मूला एक्सेल के अंदर है लेकिन उन सभी को जरुरुत होने पर उपयोग किया जाता है आज हम कुझ डेली ऑफिस में यूज़ होने वाले formula के बारे में जानेंगे



Formula डाटा के ऊपर निर्भर होते है अर्थात् जैसे डाटा होगा वैसा ही फार्मूला लगेगा तो हमे क्वेल Formula के सिंटेक्स लिखना सीखना होगा 

शुरआत हम छोटे और सरल फार्मूला से करते है जिसे आपको फार्मूला बनाना आ  जायेगा |

1.) SUM (सम) - इसमे हम दो या दो से ज्यादा नंबर्स को ऐड या जोड़ सकते है इसको करने के निम्न तरीके है 
  •  =sum(b2:b4)
  •  ∑
  • =b2+b3+b4
2.) Average (एवरेज ) - इसमे हम नंबर्स को एक साथ जोडकर उनका औसत मान निकालते है |
  • =avg(b2:b8)
3.) Upper Case (अपरकेस)- ऍम एस वर्ड में आपने change case command ज़रूर पड़ी होगी जिसमे हम शव्दों को स्माल कैपिटाल आदि में बदलते है इसी तरह एक्सेल में भी हम इने बदल सकते है ये काफी उपयोगी कमांड है 
  • =Upper(B2:B30)
  • =Proper(B2:B30)
4.) Multiple (मल्टीपल )- दो नंबर्स का गुणा करने में इसका उपयोग होता है |
  • =B2*C5
5.) Division (डिवीज़न) - अगर आप स्टूडेंट्स की डिवीज़न निकलना चाहते है तो इसका उपयोग करे जरुरी नही की आप केवल डिवीज़न ही निकले इस फार्मूला को बदलकर आप कुझ और तरह से भी उपयोग क्र सकते है इसमे आपको वस कंडीशन बदलना होगा |
  • =if(B2>60,"first",if(B2>45,"Second",if(B2>33,"third","fail")))
  • =if(B2>90,"A+",if(B2>75,"A",if(B2>60,"B",if(B2>45,"C","D"))))
  • =if(D2=30,"Salary 3000","salary 2000")

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages