variable kya hai in hindi | Python Variable and Types

variable kya hai in hindi | Python Variable and Types

 Variable 

वेरिएबल क्या होता है?

पाइथन वेरिएबल क्या होता है what is python variable


मेमोरी में जिस नाम से डाटा स्टोर करने के लिए जगह रिज़र्व होती है उसी नाम को वेरिएबल कहते है | अर्थात मेमोरी में जहाँ डाटा स्टोर होता है उस मेमोरी एड्रेस को जो नाम दिया जाता है वह  वेरिएबल होता है |

मेमोरी में वैल्यू किसी भी टाइप की हो सकती है जैसे नंबर, स्ट्रिंग,  लिस्ट आदि |


वेरिएबल में वैल्यू कैसे रखे?


python में अलग से वेरिएबल डिफाइन करने की ज़रूरत नही होती आप value store करते समय यह अपने आप डिफाइन हो जाता है | 

उदाहरण के लिए 

a = 5  // Number 

यहाँ जैसे ही हमने a=5 लिखा वैसे ही मेमोरी में a के नाम से एक जगह रिजर्व हो गयी और उस जगह पर 5 स्टोर हो गया तो यहाँ a एक वेरिएबल है | 


b=[1,2,3] //List


यहाँ b वेरिएबल के अंदर हमने एक लिस्ट सेव की है |  


c="Hello" //String

print(a,b,c)

output 

5    hello [1,2,3]


वेरिएबल वैल्यू कैसे बदले ?

यह काफी ज्यादा आसान है इसके लिए बस आप एक नयी Value टाइप कर दे और जैसे ही आप नयी वैल्यू देंगे पुरानी वैल्यू अपने आप आ जाएगी  और नयी वैल्यू मेमोरी में स्टोर हो जाएगी |


जैसे 

a=4

print(a)

a=7

printf(a)


Output 

4

7


पहले a की वैल्यू चार थी फिर हमने a की वैल्यू 7 दी जिसके कारण अब नयी वैल्यू आ चुकी है | 


Assigning Single Value to Multiple Variables


आप अलग अलग वैल्यू एक ही वेरिएबल में दे सकते है | 

a=b=c=d=9

printf(a)

printf(b)

print(c)

print(d)

Ouptut

9

9

9

9


और आप इस तरह भी वेरिएबल में वैल्यू स्टोर करा सकते है | 


a,b,c,=4,5,4

print(a)


output 

4


पाइथन में वेरिएबल कितने प्रकार के होते है?


  1. local variable

  2. global variable


Local Variables

ऐसे वेरिएबल जो प्रोग्राम के अंदर ही डिफाइन किये जाते है और जिन्हें प्रोग्राम के बहार उपयोग नही किया जा सकते है | लोकल वेरिएबल कहलाते है | 


Source Code :

def func():

    a = 5 #local variable

    print(a)


func()

print(a)

Output :

5

Traceback (most recent call last):

    print(a)

NameError: name 'a' is not defined


ऊपर दिए प्रोग्राम में हमने एक फंक्शन क्रिएट किया जिसके अंदर हमने एक वेरिएबल a डिफाइन किया तो यह लोकल वेरिएबल है जिसे हम प्रोग्राम के बहार उपयोग नही कर सकते है | 

जब फंक्शन के अंदर a को प्रिंट किया तो आउटपुट आ गया 

लेकिन जब हमने बाहर आकर प्रोग्राम से, फिर a को प्रिंट किया तो एरर आ गया है क्यूंकि a एक लोकल वेरिएबल है | 



Global variable

 ऐसे वेरिएबल जिन्हें प्रोग्राम के बाहर डिफाइन किया है और जिन्हें पुरे प्रोग्राम में कहीं पर भी उपयोग किया जा सकता है उन्हें ग्लोबल वेरिएबल कहा जाता है | 


Source Code :

a = 10 #global variable

def func():

    print(a)


func()

print(a)

Output :

10

10


Next - पाइथन में कमेंट्स 

Pre. - पाइथन में कोडिंग कैसे करें?

पिछली पोस्ट - पाइथन वेरिएबल 

पिछली पोस्ट - पायथन का परिचय 

पिछली पोस्ट - पाइथन की विशेषताए क्या है?

पिछली पोस्ट - python , vs code, gitbash कैसे डाउनलोड करें?

पिछली पोस्ट - पाइथन में कोडिंग कैसे करें?


Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post