Laptop Ya computer pr user account kaise bnaye
यदि आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर पासवर्ड लगाना चाहते है और आपको नही पता कि किस तरह पासवर्ड लगया जाता है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इसमे हम सिखंगे की किस तरह आप लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर बड़ी आसानी से अपना यूजर अकाउंट बना सकते है |
विंडोस 11 में अपना अकाउंट कैसे बनाये? (How To Create User Account In Windows 11 Computer/Laptop?)
इसके लिए आप को कुछ चरणों का पालन करना होगा
1.) सबसे पहले स्टार्ट (Start) पर जाएँ और यहाँ से कण्ट्रोल पैनल (Control Panel) को सर्च कर ओपन करें |
2.) अब अगर व्यू (view),केटेगरी (Category )हो तो उसे बदल कर लार्ज आइकॉन (Large Icons) कर लें|
3.) फिर यूजर अकाउंट ऑप्शन को ओपन करें |
4.) अब यहाँ Manage Other Account पर क्लिक करें |
5.) Add user this pc पर क्लिक करें |
6.) add account पर क्लिक करें |
7.) अब यदि आप एक ग्लोबल अकाउंट बनाना कहते है तो आपको माइक्रोसॉफ्ट पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा जो आप आगे किसी भी डिवाइस पर लॉग इन कर सकते है लेकिन आप अभी केवल अपने लैपटॉप के लिए लोकल अकाउंट बनाना चाहते है तो आप I don't have this person's sign-in information पर क्लिक कर स्टेप को छोड़ दें |
8.) अब add user account without Microsoft account पर क्लिक करें
9.) अब जो भी यूजर नाम देना चाहते है वह दें जैसे राम और जो पासवर्ड रखना हो वो दोनों बॉक्स में टाइप करें |
10.) अब कोई भी सिक्यूरिटी क्वेश्चन सेलेक्ट करें जैसे आपके बचपन का नाम किया था यह इसलिए पूछा जाता है की यदि पासवर्ड भूल जाएं तो बाद में आपसे यदि क्वेश्चन पूछा जायेगा अगर वही उत्तर देंगे जो अपने अभी यह डाला तो आप फिर से नया पासवर्ड सेट कर पाएंगे |
11) तो इस तरह आप का एक लोकल अकाउंट बना चूका है आप यदि इसे मैन अकाउंट या एडमिन बनाना चाहते है तो चेंज अकाउंट टाइप से बदल सकते है |
12.) अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को लॉगऑफ या रीस्टार्ट करें आपके सामने अब न्यू अकाउंट दिखाई देगा
तो इस तरह आप बड़ी आसानी से अकाउंट बना सकते है यदि आपकी विंडो रजिस्टर्ड नही है तो आप डिस्प्ले प्रोफाइल (DP) सेट नही कर सकते है |
और अधिक जानकरी के लिए यह विडियो देखे
-
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box