Maintain Multiple Currency
टैली में हम अलग अलग करेंसी में भी लेन देन कर सकते है जैसे डॉलर में खरीद कर रूपये में बेच सकते है मान लीजिये आप अमेरिका से कच्चा माल या कोई सामान खरीदते है अब उस पार्टी को डॉलर में ही भुगतान करेंगे और बिल में एंट्री भी डॉलर में होगी तो इसके लिए हमे टैली में अपनी कंपनी के अंदर डॉलर करेंसी को जोड़ना पड़ेगा |
टैली में नई करेंसी को कैसे जोड़े ?
1) सबसे पहले कम्पनी ओपन करें |
2) अब Create में जाकर Show More / Show Inactive पर क्लिक करें |
3) create New currency पर क्लिक करें |
4) जो करेंसी जोड़ना चाहते है वह सिंबल यहाँ टाइप कर दें जैसे हमने डॉलर जोड़ा है डॉलर का सिंबल कीबोर्ड से shift के साथ 4 दबाएँ आ जायेगा | save करें |
5) अब Rate Of Exhange में जाकर डॉलर का जो रेट करंट में चल रहा है वह सेट कर दें जैसे 70 रूपये प्रति डॉलर
टैली में डॉलर करेंसी में स्टॉक खरीदी कैसे करें ?
1.) अब Voucher में जाकर Purchase Voucher में एंट्री करें Party's Name में एक लेजर बनाये जिसकी Country United State of America हो (जैसे CVS Health USA - Under Group - Sundry Creditor - Country United State of America)
2) अब खरीदते समय स्टॉक आइटम्स सेलेक्ट करें और रेट में डॉलर का चिन्ह लगाकर रेट डाले जैसे $100 तो यह अपने आप रूपए में बदल जायेगा लेकिन उसे पहले आपसे पूछा जायेगा की अभी डॉलर की रेट किया चल रही है जैसे 70 Rs = $1 Dollar
3) अब आपने जो सामान खरीदा उसके बदले में आपको CVS Health कम्पनी को $2000 का भुगतान करना है | जब आप यह भुगतान करते है तो अब करेंसी रेट 70 रूपये की जगह 78 रूपये प्रति डॉलर हो चुकी है तो इस हिसाब से आपको CVS health Compnay को 2000 dollar देना है लेकिन यदि हम रूपए में बात करें तो 2000 डॉलर उस समय 70 रूपये के हिसाब से 1,40,000 रूपये थे लेकिन एक महीने बाद जब हम cvs Health कम्पनी को भुगतान कर रहे है तब करेंसी रेट बढ़ कर 78 रूपये हो गयी है तो अब हम 2000 डॉलर 78 रूपए के हिसाब से देंगे 1,56,000 देना होगा | तो यहाँ हमे घाटा हो रहा है तो इसे एडजस्ट करना होगा |
4) पेमेंट एंट्री होने के बाद ज्यादा गये रूपये को एडजस्ट करने के लिए हमे जर्नल वाउचर में एंट्री करनी होगी उसे पहले हम जर्नल वाउचर में क्लास बना लेंगे |
टैली में forex Gain / Loss Adjustment एंट्री कैसे करें?
1) Journal Voucher Class बनाने के लिए Alter ऑप्शन में जाएँ voucher type सेलेक्ट करें Journal Voucher को सेलेक्ट करें |
2) अब Name of Class में कोई भी नाम दे दें जैसे Forex Gains/Loss
3) अब जैसे ही विंडो ओपन होगी उपर दिया गया Forex Gain/Loss ऑप्शन YES करना है फिर यहाँ Forex Loss का अकाउंट बनाये जिसे अंडर Group Indirect Expenses रखे | और सेव कर लें |
4) अब वाउचर में जाकर F7 से जर्नल वाउचर सेलेक्ट करें और वह क्लास सेलेक्ट करे जो हमने बनाई थी अब यहाँ Cvs Health Company का लेजर सेलेक्ट करें और जो अमाउंट का एडजस्टमेंट करना है वह अपने आप आ जायेगा | सेव कर लें
5) रिपोर्ट में जाकर आप देख सकते है (ट्रायल बैलेंस, प्रॉफिट एंड लोस..)
और अधिक जानकारी के लिए यह विडियो देखे -
तो इस तरह आप बड़ी आसानी से मल्टी करेंसी में ट्रेड कर सकते है |
और अधिक -
टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ?
टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें?
टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना
टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?
टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?
टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?
टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ?
टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें?
टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?
टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?
टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?
टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?
टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?
टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?
टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box