Stock Journal Voucher | Stock Transfer in Tally in Hindi | Tally Prime Hindi Notes - tech Gnb

Sunday, July 11, 2021

Stock Journal Voucher | Stock Transfer in Tally in Hindi | Tally Prime Hindi Notes


Stock Journal Voucher | Stock Transfer in Tally in Hindi | Tally Prime Hindi Notes


टैली में आप स्टॉक ट्रान्सफर की एंट्री भी कर सकते है | स्टॉक ट्रान्सफर से मतलब सामान को एक गोदाम से दुसरे गोदाम में ट्रान्सफर करने से है | जब किसी गोदाम में स्टॉक की कमी आती है तब हम स्टॉक दुसरे गोदाम से ट्रान्सफर कर सकते है | उदहारण के लिए आपकी मेन लोकेशन से Fanका स्टॉक खत्म हो गया है और आपके किसी दुसरे गोदाम पर Fanके 100 pcs रखे हुए है तब आप Fan के कुछ या पुरे pcs को मेन लोकेशन पर मंगा सकते है | इसकी एंट्री टैली में इन्वेंटरी वाउचर में स्टोक जर्नल में की जाती है |




टैली में स्टॉक ट्रान्सफर की एंट्री कैसे करे ?


स्टॉक जर्नल वाउचर की मदद से हम टैली में स्टॉक ट्रान्सफर की एंट्री कर सकते है |


स्टॉक जर्नल एंट्री करने के लिए निचे दिए गये चरणों का पालन करे -


1.) सबसे पहले आपके पास पहले से गोदाम बने होने चाहिए और स्टॉक भी रखा होना चहिये यदि नही है तो आप पहले स्टॉक की परचेस एंट्री कर ले | जाने के लिए यहाँ क्लिक करे


2.) Tally Prime में स्टॉक ट्रान्सफर के लिए सबसे पहले Voucher में जाये |

Stock Transfer in Tally prime



3.) स्टॉक जर्नल वाउचर लेने के लिए आप कीबोर्ड पर F10 दबा कर  Stock Journal Voucher सेलेक्ट कर लें | या फिर आप Alt + F7 दबा कर भी स्टॉक जर्नल वाउचर ले सकते है |

Stock journal Voucher entry in tally prime




4.) अब आपके सामने दो विंडो दिखाई देगी पहली सोर्स और दूसरा डेस्टिनेशन, सोर्स में वह स्टॉक आइटम सेलेक्ट करे जिसे आप निकालना चाहते है फिर वह गोदाम सेलेक्ट करे जिस गोदाम में वह स्टॉक रखा है फिर कितनी quantity में निकालना है वह टाइप करे |


5) इसी प्रकार डेस्टिनेशन पर फिर से वही स्टॉक आइटम सेलेक्ट करे जो आपने अभी गोदाम से निकाला था और अब वह गोदाम सेलेक्ट रके जहाँ आप स्टॉक रखना चाहते है| और quantity टाइप करे |

Stock Jounral entry in tally prime in hindi

6.) इसके बाद इसे सेव करे ले |


7.) रिपोर्ट देखने के लिए Display में Inventory Books में स्टॉक ट्रान्सफर में चेक कर ले |





Stock Transfer entry in tally prime hindi notes





और अधिक -

 टैली प्राइम परिचय 

टैली प्राइम में खाते बनाना  

टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ? 

टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें? 

टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?

टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?

टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?

टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ? 

टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें? 

टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?

टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?

टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?

टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?

टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?

टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?

टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages