Set standard price in tally prime || Enable Standard rate for stock items - tech Gnb

Wednesday, June 30, 2021

Set standard price in tally prime || Enable Standard rate for stock items

 

Set standard price in tally prime

खरीदने  और बेचने ने वाले माल की कीमत पहले से तय की जा सकती है जिससे माल खरीदते और बेचते समय टैली में स्टॉक आइटम का प्राइस अपने आप जाये इसके लिए स्टॉक आइटम बनाते समय हम पहले से ही उसकी खरीदने और बेचने का स्टैण्डर्ड प्राइस  सेट कर देंगे|

 जिससे वाउचर एंट्री करते समय स्टैण्डर्ड प्राइस अपने आप आ जायेगा जिससे हम चाहे तो उसी समय बदल भी सकते है इससे गलतियाँ कम और एंट्री फ़ास्ट होती है |

टैली प्राइम में स्टॉक की स्टैण्डर्ड रेट कैसे सेट करें?

1.) सबसे कम्पनी ओपन करें और यहाँ क्रिएट में जाएँ

set standard price level in tally prime hindi

 

2.) अब यहाँ स्टॉक आइटम्स को सेलेक्ट कर क्रिएट करें 

provide standard buying and selling rate

 

3.) स्टॉक आइटम्स का नाम दें जैसे cello पेन अंडर ग्रुप रखे जैसे पेन 

4.) अब इसी जगह कीबोर्ड पर F12 दबा कर provide standard buying and selling rates ऑप्शन को Yes करें

provide standard buying and selling price tally prime


अब आप देखंगे की एक नया ऑप्शन आ गया होगा अब सेट स्टैण्डर्ड रेट (Set Standard Rates) को YES करें |

provide standard price list in tally prime hindi notes

 

5.) सामने एक विंडो ओपन होगी यहाँ कास्ट प्राइस में खरीदने का प्राइस (Cost Price) और सेल्लिंग प्राइस (Selling Price) में बेचने का प्राइस सेट करें Applicable में कब से यह रेट लागु करना है वह डेट सेलेक्ट करें | सेव कर लें

6.) अब वाउचर विंडो में आए यहाँ F9 दबा कर परचेस वाउचर सेलेक्ट करें जैसे ही स्टोक आइटम जिसका हमे प्राइस सेट किया था उसकी रेट quantity डालने के बाद अपने आप जाएगी 

allow standard rate for stock items in tally prime

 

7.) इसे ही सेल्स वाउचर में भी वही रेट जो हमने स्टॉक बनते समय दी वह अपने आप आ जाएगी

इसके कारण समय भी बचेगा और गलती भी कम होंगी

 

और अधिक -

 टैली प्राइम परिचय 

टैली प्राइम में खाते बनाना  

टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ? 

टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें? 

टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?

टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?

टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?

टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ? 

टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें? 

टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?

टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?

टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?

टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?

टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?

टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?

टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?

 

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages