Tally Related Job | Tally Job Near Me | Benefit of tally Course - tech Gnb

Tuesday, August 11, 2020

Tally Related Job | Tally Job Near Me | Benefit of tally Course

 टैली कोर्स को आपने कर लिया और आपको अब टैली में एंट्री करना लेजर मेन्टेन करना और बिल प्रिंट करना आदि सब आने लगा है लेकिन अपने टैली में इतना सारा सिख तो लिया लेकिन अब इस जानकारी का हम करें क्या?


टैली कोर्स करने के क्या फायेदे है? (What are the benefits of taking a tally course?)

टैली कोर्स आपको डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट दोनों रूप से फायेदा पहुँचता है डायरेक्ट से मतलब आप अपने पास पास किसी भी बिज़नस या शॉप का अकाउंट आसानी से मेन्टेन कर सकते है| और एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है टैली में हम फुल टाइम पार्ट टाइम या फिर अपने हिसाब से टाइम देकर जॉब कर सकते है जैसे किसी शॉप के बिल हमे मेन्टेन करने है तो उन बिलों को हम घर ले जाकर या फिर उसी शॉप पर आधे एक घंटे काम करकर कर सकते है फुल टाइम जॉब में आप पुरे बिज़नस के पैसो का हिसाब सम्भालते है|


Tally Job Types-

  • Self Employee
  • Teacher
  • Administrator 
  • Data entry (bill)
  • Account Maintain
  • Sales Pos etc.

टैली कोर्स करने के बाद हम कितना कमा सकते है? (How much can we earn after taking a tally course?)

 इनकम की बात करे तो यदि आप किसी एक शोप का अकाउंट मेन्टेन करते है तो 2 से ३ हजार आप महीने में ले सकते है |

अब यदि आप एक ऑफिस खोलकर 10 या 5 कंप्यूटर रख कर कुछ टैली ओपेरटर को रख लेते है तो आप अगर कम से कम ५० दूकान का भी अगर अकाउंट सम्भालते है तो महीने में 50x2 = 1,00,000  रूपये आपके पास आएगा जिसमे से एम्प्लोयी को सैलरी 4000 भी देते है तो 10x4 = 40,000 खर्च होंगे और किराये लाइट पानी इंटरनेट और सफाई में महीने का ज्यादा से ज्यादा 5000+1500+1000+1000+3000= 11500/- खर्च होते है तो भी लगभग प्रॉफिट आपको महिने का 50,000 आराम से बच जायेगा यदि आप और ज्यादा शोप के अकाउंट मेन्टेन करते है तो प्रॉफिट और भी ज्यादा बढ़ जायेगा | 

इन डायरेक्ट की बात करे तो भविष्य में आप भी अपना कोई और बिज़नस करते है या घर परिवार में ही आपको पैसो का हिसाब रखना होता है तो चूँकि आपने टैली की है तो आपको हिसाब करने और रखने में कोई भी दिक्कत नही आएगी | 

तो आपको अब समझ आ गया होगा की टैली में किस तरह की जॉब हम कर सकते है | और एक बात जो आप टैली सीखते है वो अलग है और जो जॉब पर करते है वो अलग मतलब कहने यह है कि हम सीखते है पूरा है लकिन जहाँ हम काम कर रहे है वह उस पूरी टैली का बस 20% ही उपयोग में आ रहा है तो आपको उन सब की कभी जरुरुत ही नहीं पड़ेगी |

जैसे आपने सिखा टैली में स्टॉक कैसे मेन्टेन करते है गोदाम कैसे बनाते है लेकिन यदि आप किसी स्कूल या कोचिंग में जॉब करेंगे तो यहाँ ये स्टॉक की बात ही नही होगी बस आपको अकाउंट ओनली करना है|

टैली में करने को बहुत कुछ है लेकिन टैली सभी बिज़नस को ध्यान में रखकर बनाया गया है अब सीखना तो हमे पूरा पड़ेगा लेकिन जॉब में हम केवल २०% प्रतिशत ही उपयोग कर पाएंगे | 

टैली सीखने में कितन समय लगेगा? (How long will it take to learn Tally)

पूरा टैली कोर्स करने में आपको 3 से 4 महीने लग सकते है और बाकि टाइम आपको प्रैक्टिस में देना होगा यानि टैली सिखने के बाद एक कोई भी छोटी बड़ी जैसी भी जॉब मिले कर लें कुछ महीने करने के बाद आपको अच्छा खासा एक्स्पेरिंस भी हो जायेगा फिर आप किसी भी बड़ी कम्पनी में अप्लाई कर पाएंगे क्योंकि सभी पहले एक्स्पेरिंस लोगो को रखते है | तो शुरू में थोड़ी दिक्कत आपको आ सकती है लेकिन 2 4 दिन बाद ही आपको सारी दिक्कते अपने आप खत्म हो जाएँगी |

टैली जॉब के लिए कौन सा सर्टिफिकेट मान्य है? (What certificate is valid for tally jobs?)

आप यदि आसपास देखंगे तो टैली सर्टिफिकेट देने वाली कई संसथायें है लेकिन सबसे पहले आपको टैली अच्छी तरह आना चाहिए इसके बाद आप टैली का ऑनलाइन एग्जाम देकर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते है | और किसी की बात तो मैं नही करूंगा लेकिन केंद्र सरकार द्वारा सीएससी के स्किल इंडिया प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसमे एक कोर्स टैली भी इसकी फीस भी काफी कम है और सर्टिफिकेट भी पुरे भारत में कहीं भी आप लगा सकते है | टैली ऑनलाइन कोर्स में ज्वाइन होने के बाद आपको आई डी पासवर्ड दिया जाता है जिससे आप लॉग इन कर कर घर से पढाई कर सकते है और कोर्स जब आप पूरा कर लें तब घर से आप एग्जाम दे सकते है सर्टिफिकेट आपकी आई डी पर ही 24 घंटे के अंदर आ जाता है | अर्थात कोर्स के साथ साथ आपको valid सर्टिफिकेट भी मिल जाता है| 

टैली कोर्स करने में कितना खर्चा आता है? (How much does it cost to do a tally course?)

टैली कोर्स की फीस आसपास के एरिया या लोकल इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है टैली की फीस ३ हजार या 5 हजार के बीच होती है| और जैसा मैंने उपर बाते यदि आप स्किलस के अंतर्गत करते है तो फीस बस 900 रूपये ही देनी होती है| अर्थात 900/- रूपये में आपको id पासवर्ड मिल जाते है फिर घर बैठे टैली सिख सकते है और एग्जाम भी दे सकते है पास होकर सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है और इन सबके लिये आपको बस 900 रूपये खर्च करने है|

फ्री टैली कोर्स कहाँ से करे? (Where to do free tally course?)

इसके लिए आप YouTube की मदद ले सकते है वहाँ कई चैनल है जो फ्री में टैली सिखा रखे है और नोट्स के लिए आप इस वेबसाइट की मदद ले सलते है यहाँ हिंदी में आपको टैली नोट्स आसानी से मिल जाते है|

आप चाहे तो इस YouTube चैनल पर टैली फ्री में सिख सकते है | 





यदि टैली कोर्स के जुड़े कोई और सवाल हो तो कॉमेंट्स कर हमसे पूछे |


No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages