"TALLY Course Details"
टैली है क्या ? (what is Tally?)
टैली बस एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से बिज़नस में होने वाले लेनदेन को लिखा जाता है जिससे बिज़नस में हो रहे फायेदे नुकसान और टैक्स अदि की सही जानकारी मिल सके |
टैली बेंगलोर की कम्पनी टैली सलूशन ने १९८८ में विकसित की थी और तबसे अभी तक इसके कई वर्जन आ चुके है |
क्यों सीखे टैली ? ( Why Learn Tally?)
टैली सीखना जैसे उपर बताया की ज्ञान के लिए अतिआवश्यक है लेकिन यदि आप टैली सिख लेते है तो आप फुल टाइम पार्ट टाइम कोई जॉब आसानी से कर सकते है | छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा दुकानदार अपने बिज़नस में सही हिसाब रखना चाहता है तो आप अपने आसपास ही कोई जॉब आराम से कर सकते है और टैली सिखने के बाद जॉब लगना एक आम बात है क्यूंकि बिज़नस बहुत है और एकाउंटिंग काम करने वाले कम जब से GST आया है तब से एकाउंटिंग करने के लिए टैली ओपेरटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है |
टैली कोर्स कहाँ से सीखे ? (Where to Learn Tally Course)
टैली कोर्स आप या तो ऑनलाइन सिख सकते है या ऑफलाइन ऑनलाइन का मतलब youtube से नही बल्कि किसी ऑर्गनाइजेशन से कुछ फीस देकर क्यूंकि youtube आपको इसका सर्टिफिकेट नही देगा जब ऑर्गेनाइजेशन से करने पर आपको एक एक वेलिड सर्टिफिकेट दिया जाता है |
और ऑफलाइन में आप अपने नजदीकी किसी भी कंप्यूटर सेंटर से कर सकते है बस याद रहे वाह आपको टैली पूरी सिखाई जाये क्यूंकि बहुत सी जगह लोकल टीचर को रखकर टैली सिखाना स्टार्ट कर दिया जाता है और आप टैली के बारे में कुछ जानते नही है तो आपको पता भी नही चलता
इसे बचने के लिए आप जब ज्वाइन करने जाये तब आप टैली सिलेबस में क्या क्या सिखाया जायेगा उसकी डिमांड कर सकते है और नजदीकी दुसरे इंस्टिट्यूट से आप उन सिलेबस की तुलना कर सकते है और इसी तरह तिन से चार सेंटर देखने के बाद ज्वाइन करे और सिलेबस पूर्ण होने के बाद ही सर्टिफिकेट ले
टैली करने में फीस कितनी लगती है ? (Tally Course Fee)
टैली कोर्स फीस यदि आप ऑनलाइन करेंगे तो आपकी टैली फीस 1000 से 2000 के बीच में हो जाएगी सर्टिफिकेट और बुक के साथ जिसमे आपका ऑनलाइन एग्जाम भी लिया जाता है |
टैली कोर्स फीस ऑफलाइन करने पर फीस सेंटर पर निर्भर करती है बेसिक टैली फीस 1500 से 2000 और एडवांस्ड टैली कोर्स( सम्पूर्ण टैली ) कोर्स फीस 3000 से 5000 बस इसे ज्यादा टैली फीस नही हो सकती लेकिन कुछ जगह बहुत ज्यादा फीस ली जाती है इसके आप अपने विवेक से कम ले|
टैली कितने दिनों का कोर्स है ? (Tally Course Duration)
टैली कोर्स दो तरह के कोर्स होता है जिसमे बेसिक टैली और दूसरी एडवांस्ड टैली शामिल है बेसिक टैली करने में एक से दो महीने और एडवांस्ड टैली सिखने में चार से पांच महीने लगते है |
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box