भारत के पुलवामा हमले का बदला (Air Strike)
आख़िरकार बदला ले ही ले लिया
जेस के ठिकानो को तवाह किया भारतीय वायु सेना ने
पूरी खबर जाने
#IndiaAirStrikeOnPakistan
प्राप्त सूत्रों के आनुसार
भारतीय वायु सेना ने पाक में 26 फरवरी यानि आज ही के दिन रात 3:45 बजे के आसपास वायुसेना ने 1000 किलो बम से पाक के चकोटी , बालाकोट ,मुज्फ्रावाद में बम बर्षा की जिसमे जेस अल्फा 3 कण्ट्रोल रूम तबाह किया गया जिसमे २०० से 300 अत्नाकी के मारे जाने की खबर
ये बमबारी लगातार 21 मिनट तक चली इसी बीच राहुल गाँधी ने पोस्ट क्या मेरा भारतीयवायु सेना को सलाम
26 फरवरी की सुबह 03:30 बजे मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों के एक ग्रुप ने एलओसी के पार एक बड़े आतंकवादी कैंप पर हमला किया और इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक एलओसी के पार आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराए गए। सूत्रों के मुताबिक 12 मिराज 2000 जेट्स इस ऑपरेशन में शामिल थे। जिन्होंने एलओसी के पार 1000 किलो के बम आतंकी कैंपों पर गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। पाकिस्तान ने मान लिया है कि LOC पर भारतीय विमान मौजूद थे। इस कार्रवाई पर पाकिस्तानी सेना ने भी मुहर लगा दी है। भारतीय वायुसेना की तरफ से पीओके के बालाकोट में ये बमबारी की गई है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी के आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।#Airstrike
आख़िरकार बदला ले ही ले लिया
जेस के ठिकानो को तवाह किया भारतीय वायु सेना ने
पूरी खबर जाने
#IndiaAirStrikeOnPakistan
प्राप्त सूत्रों के आनुसार
भारतीय वायु सेना ने पाक में 26 फरवरी यानि आज ही के दिन रात 3:45 बजे के आसपास वायुसेना ने 1000 किलो बम से पाक के चकोटी , बालाकोट ,मुज्फ्रावाद में बम बर्षा की जिसमे जेस अल्फा 3 कण्ट्रोल रूम तबाह किया गया जिसमे २०० से 300 अत्नाकी के मारे जाने की खबर
ये बमबारी लगातार 21 मिनट तक चली इसी बीच राहुल गाँधी ने पोस्ट क्या मेरा भारतीयवायु सेना को सलाम
26 फरवरी की सुबह 03:30 बजे मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों के एक ग्रुप ने एलओसी के पार एक बड़े आतंकवादी कैंप पर हमला किया और इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक एलओसी के पार आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराए गए। सूत्रों के मुताबिक 12 मिराज 2000 जेट्स इस ऑपरेशन में शामिल थे। जिन्होंने एलओसी के पार 1000 किलो के बम आतंकी कैंपों पर गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। पाकिस्तान ने मान लिया है कि LOC पर भारतीय विमान मौजूद थे। इस कार्रवाई पर पाकिस्तानी सेना ने भी मुहर लगा दी है। भारतीय वायुसेना की तरफ से पीओके के बालाकोट में ये बमबारी की गई है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी के आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।#Airstrike
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box