How to Create Godown / Location in Tally Prime टैली प्राइम में गोदाम या लोकेशन कैसे बनाएं? - tech Gnb

Sunday, July 11, 2021

How to Create Godown / Location in Tally Prime टैली प्राइम में गोदाम या लोकेशन कैसे बनाएं?

How to Create Godown / Location  in Tally Prime 

टैली प्राइम में (location / Godown) लोकेशन या गोदाम क्या है ?

लोकेशनया गोदाम वह जगहजहाँ स्टॉक को रखा जाता हैअर्थात् यदि स्टॉक दुकान या शॉपपर ही रखा होता है तो वह भी एक गोदाम है इसके आलावा यदि स्टॉक किसी दूसरी जगह रखा होताहैतोवह 

भी एक लोकेशन यागोदामकहलायेगा |

सरल शब्दों में खरीदा गया स्टॉक जहाँ रखा जाता है उसे गोदाम या लोकेशन कहते है किसी बिज़नस में एक से अधिक गोदाम हो सकते है |


टैली प्राइम में गोदाम या लोकेशन कैसे बनाएं ?

यदि हमारे बिज़नस में एक से अधिक गोदाम है तो हमें गोदाम बनाने पड़ेंगे चलिए देखते है टैली में गोदाम कैसे बनायेंगे 

1.) सबसे पहले कम्पनी ओपन कर लें 

2.) अब क्रिएट (Create) ऑप्शन को सेलेक्ट करें

cretae Godown Or Location in tally ptime hindi notes.png

3.) लोकेशन (Location) या गोदाम (Godown) पर क्लिक करें 

cretae Godown Or Location in tally ptime hindi notes.png

 

4.) अब एक नाम दे अपने गोदाम का जैसे एबी रोड (A.B. Road) गोदाम और सेव कर लें |

maintain multiple location in tally prime hindi notes notes


इसी प्रकार अन्य गोदाम यदि है तो उनके एड्रेस के हिसाब से नाम दे देंगे गोदाम का नाम उसका एड्रेस से जाना जाता है |

टैली में गोदाम के साथ एंट्री कैसे करें ?

सबसे पहले वाउचर (Voucher)  में जाएँ |

location or godwons in tally prime

 

अब जैसे आप खरीदने और बेचने के Voucher एंट्री करते है उसी प्रकार आप एंट्री करें लेकिन जब आप एंट्री करेंगे तो एंट्री करते समय एक कॉलम बढ़ जायेगा जिसमे हमसे गोदाम या लोकेशन का नाम पुछा जायेगा वस हमे वही नाम टाइप करना है जिस गोदाम में हम स्टॉक रखना चाहते है या  फिर जिस गोदाम से stock बेचना चाहते है वह नाम टाइप कर दें|

 

 


 

टैली में गोदाम में रखे स्टॉक को कैसे चेक करें ?

1.) सबसे पहले डिस्प्ले ऑप्शन में जाएँ

check godowns status in tally prime

 

2.)  फिर इन्वेंटरी बुक में जाये 


 

3.) और गोदाम या लोकेशन को सेलेक्ट कर चेक कर लें |


 


 Next - Backup And Restore in Tally Prime

 

और अधिक -

 टैली प्राइम परिचय 

टैली प्राइम में खाते बनाना  

टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ? 

टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें? 

टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?

टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?

टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?

टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ? 

टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें? 

टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?

टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?

टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?

टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?

टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?

टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?

टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages