Alternate unit for stock items टैली प्राइम में अल्टरनेट यूनिट का उपयोग कैसे करें? - tech Gnb

Sunday, July 11, 2021

Alternate unit for stock items टैली प्राइम में अल्टरनेट यूनिट का उपयोग कैसे करें?

 

Alternate unit for stock items

यदि आप एक ही स्टॉक आइटम को दो यूनिट देना चाहते है तब आप इसका प्रयोग कर सकते है | जैसे नग के साथ दर्जन, नंबर्स के साथ पैकेट, या बैग बॉक्स |

टैली में अल्टरनेट यूनिट का क्या उपयोग है?

टैली प्राइम में अल्टरनेट यूनिट का उपयोग एक ही स्टॉक आइटम्स के लिए 1 से ज्यादा यूनिट देने से है | जैसे हम पेन खरीदते पैकेट में है और बेचते  pieces में है तब यहाँ हम अल्टरनेट यूनिट में सेकंड यूनिट को उपयोग कर सकते है यदि हम ऐसा नही करते है तो हमे ही पेन को पैकेट या pieces में कन्वर्ट करना पड़ेगा जो काफी ज्यादा समय लेगा | अल्टरनेट यूनिट यह काम अपने आप कर देगा

टैली प्राइम में अल्टरनेट यूनिट का उपयोग कैसे करें? 

1.)    सबसे पहले आप कंपनी ओपन करें |  

   2.) क्रिएट पर क्लिक करके हम स्टॉक आइटम बनायेंगे लेकिन इसे पहले हम स्टॉक आइटम्स के लिए ग्रुप और यूनिट्स भी बनायेंगे इसके लिए सबसे पहले ग्रुप पर क्लिक करें और ग्रुप बनाये जैसे हमने पेन का ग्रुप माना है |


 


  



3.)  अब यूनिट में जाकर यूनिट बनाएं pieces और सेकंड यूनिट Packet बनाएं -

 





 

 

4.) अब स्टॉक आइटम में जाएँ 

 



यहाँ आने के बाद कीबोर्ड पर F12 दबा कर Use alternative unit option को yes करें





5.)  अब स्टॉक आइटम नाम दें जैसे cello pen अंडर ग्रुप  pen में रखे और यूनिट में एक यूनिट सेलेक्ट करें जैसे pcs अब अल्टरनेट यूनिट में सेकंड यूनिट Pac सेलेक्ट करें |






     6.)  अब आपसे पूछा जायेगा की एक पैकेट में कितने pcs पेन है तब आप आपके हिसाब से यहाँ लिखे जैसे 1 पैकेट में 20 पेन pcs है तो हमने लिख दिया इसी तरह आप बता सकते है की एक बॉक्स में कितने पैकेट है या फिर एक बैग में कितने pcs है आदि 

     7.) अब सेव कर लें 

     8.) वाउचर एंट्री करते समय अब आप एक स्टॉक आइटम के लिए दो यूनिट उपयोग कर सकते है जैसे परचेस वाउचर में हम 10 पैकेट पेन खरीदते है तो quantity कॉलम में 10 के बाद पैकेट लिख दें तो अपने आप 200 pcs पेन हो जायेंगे और रेट में आप पर रेट भी pcs के हिसाब से या पैकेट के हिसाब से ले सकते है |

 


 






9.) इसी तरह आप सेल्स में भी कोई भी यूनिट का प्रोयग कर सकते है |

 

watch Video



और अधिक -

 टैली प्राइम परिचय 

टैली प्राइम में खाते बनाना  

टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ? 

टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें? 

टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?

टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?

टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?

टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ? 

टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें? 

टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?

टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?

टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?

टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?

टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?

टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?

टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?

 

No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages