आ गया सबूत! Usa ने जारी की रिपोर्ट || मसूद अजहर मारा गया || Airstrike Proof
USA ने जारी की रिपोर्ट
अभी अभी खबरआई है|
अमेरिका ने जारी की अपनी सेट लाइट इमेजेस
जिसमे से एक इमेज 23 feb और दूसरी इमेज 26 फ़रवरी की है
इन इमेज में साफ दिख रहा है की उस इलाके में जो केम्प थे उनकी छते उखड़ चुकी है, इस हिसाव से कितने लोग मारे गये होंगे इसका अंदाज़ आप खुद लगा सकते है और साथ ही एक खबर ये भी है की इस स्ट्राइक मेंमसूद अजहर भी मारा गया हलाकि ये बात अभी साबित नही हुयी है लेकिन सूत्रों का कहना है की मसूद अजहर मरा तो है लेकिन एयर स्ट्राइक से या किडनी बीमारी से ये कहना कन्फर्म नही है|
मसूद अजहर के मारे जाने की खबर लेकिन जैश-ए-मोहम्मद ने नकारा
और साथ ही एक खबर ये भी है की इस स्ट्राइक में भी
मसूद अजहर मारा गया हलाकि ये बात
अभी साबित नही हुयी है लेकिन सूत्रों का कहना है की मसूद अजहरमरा तो है लेकिन एयर
स्ट्राइक से या किडनी बीमारी से ये कहना कन्फर्म नही है अब देखना होगा पाकिस्तानी मीडिया और पाकिस्तान क्या बताता है :
अबराजनीती और बड जाएगी क्यूंकि हाल ही में ममता बनर्जी और कांग्रेस की तरफ से सबूत मांगे गये थे और अब इनका क्या कहना होगा ये जाना भी दिलचस्प होगा
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box