Introduction of computer in Hindi - tech Gnb

Friday, March 9, 2018

Introduction of computer in Hindi


What is Computer?

Definition Of Data, Information,Data Processing. 

Computer Fundamental In Hindi | Computer Introduction in Hindi | What is computer| first video of computer introduction
What is data processing ?
A computr is  electronic machine that, accepts data  stores and Processes data into information.The Computer is able to work because there are instructions in its memory directing it.and then cpu process .

The Parts of the computer that you can see and "touch, such as the keyboard, printer,monitor and the mouse are called hardware. The instructions that Direct the computer are called software or computer program



Introduction:- संसार में शायद ही कोई ऐसा पढ़ा लिखा व्यक्ति होगा जिसने की कंप्यूटर का  नाम  ना सुना हो ज्यादातर लोग कंप्यूटर को एक ऐसी मशीन  मानते हैं   जो सब कुछ कर सकती है लेकिन यह कहना तो सही नहीं होगा कि कंप्यूटर सब कुछ कर सकता है परंतु इसमें कोई संदेह नहीं है कि कंप्यूटर बहुत  कुछ कर भी सकता है वह भी बहुत तेज गति के साथ |
 सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन(Electronic machine) है जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक केलकुलेटर (calculator) होते हैं केलकुलेटर पर जोड़ना   गुणा करना   भाग करना गुणा करना आदि  अंकगणितीय  कार्य (mathematical operation) कर सकते हैं जबकि कंप्यूटर पर  इन सब कामों के अलावा  भी कई सारे कार्य कर सकते हैंऔर इन सब कामों को डाटा प्रोसेसिंग (Data processing) कहा जाता है|

  डाटा प्रोसेसिंग समझने के लिए सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि डाटा  क्या होता है|

( Data) डाटा :- किसी वस्तु के बारे में समस्त प्रकार की जानकारी को डाटा कहा जाता है,   डाटा  वह अनावश्यक तत्व है जिससे कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता, उदाहरण के लिए हम जिस पेन से लिखते हैं  कुछ   पेन के बारे में हम कई तरह की जानकारियां दे सकते हैं  जैसे   उसका रंग उसकी लंबाई बनाने वाली कंपनी का नाम आदि|

(Information) इंफॉर्मेशन :- यूं तो हमारे पास बहुत डांटा का भंडार होता है परंतु यह सारे हमारे लिए हमेशा उपयोगी नहीं है क्योंकि डाटा  अलग-अलग बिखरे हुए अव्यवस्थित  तथ्य है जिनसे  कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता उदाहरण के लिए कक्षा में पढ़ने वाली छात्रों की  उम्र हमारे लिए डाटा कहलाती हैऔर कुछ बच्चों की औसत उम्र हमारे लिए इंफॉर्मेशन बन जाएगी  अर्थात डाटा से निकली महत्वपूर्ण जानकारी या उपयोगी जानकारी को इनफार्मेशन कहा जाता है|


Data Processing (डाटा प्रोसेसिंग) - डाटा से इनफार्मेशन निकालने के लिए जो प्रोसेस हमे करना होती है उसे ही डाटा प्रोसेसिंग कहा जाता है | चूँकि कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक मशीन है इसलिए इस प्रोसेसिंग को इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग या संछेप में E.D.P. कहा जाता है | 







_________________________________________________________________
Computer Introduction In Hindi
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------




No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comments Box

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages